Close

गुड लुक, गुडलक के लिए घर को सजाएं विंड चाइम से (For good luck & good looks decorate home with wind chime)

DIY-Wind-Chimes-Copper-Pipe-Ideas घर में गुडलक के साथ गुड लुक चाहती हैं, तो घर को सजाइए विंड चाइम से. कलरफुल विंड चाइम का अट्रैक्टिव साउंड पूरे घर को पॉज़िटिव एनर्जी से भर देगा. घर को सुंदर बनाने के साथ ही सकारात्मक ऊर्जा से सराबोर करना चाहती हैं, तो घर ले आइए कलरफुल विंड चाइम.   विंड चाइम की वैरायटी मार्केट में कई तरह के विंड चाइम मिलते हैं. अपनी पसंद और बजट के अनुसार आप इनका सिलेक्शन कर सकती हैं. 426-630x861 वुडन विंड चाइम वुडन विंड चाइम देखने में बहुत ही आकर्षक होता है. ये आशियाने को एलिगेंट लुक देने के साथ ही घर का इंप्रेशन भी बढ़ाता है. सिंपल लिविंग और हाई थिंकिंग वाले लोगों के लिए वुडन विंड चाइम बेहतरीन सिलेक्शन हो सकता है. gl2152_edited-1 बाम्बू विंड चाइम ये विंड चाइम बाम्बू यानी बांस के आकार वाले होते हैं. ये मेटल जितने आवाज़ नहीं करते, लेकिन घर में इनकी उपस्थिति पूरे माहौल को सकारात्मक बना देती है. क्लासिक विंड चाइम मेटल से बने ये विंड चाइम घर को क्लासिक लुक देते हैं. ये थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन इनसे घर का लुक मिनटों में बदल जाता है.   windy-wings-butterfly-wind-chime-d-20130225101211677-236469 बटरफ्लाई विंड चाइम मेटल से बनी रंग-बिरंगी तितलियों से अपना आशियाना सजाना चाहती हैं, तो घर ले आइए बटरफ्लाई विंड चाइम. हवा के साथ उड़ती तितलियां घर को आकर्षक लुक देंगी. क्ले विंड चाइम ड्राई क्ले यानी मिट्टी से बने ये विंड चाइम घर को सकारात्मक ऊर्जा से भरने के साथ घर को यूनीक लुक देते हैं. इस तरह के विंड चाइम आमतौर पर कुछ ख़ास घरों में ही देखने को मिलते हैं. Hanging-Solar-Lantern-Decoration-Butterfly-54441 स्पाइरल विंड चाइम साधारण विंड चाइम से बिल्कुल अलग स्पाइरल विंड चाइम देखने में बेहद ख़ूबसूरत होते हैं. ये घुमावदार व पानी की तरंगों की तरह होते हैं. इनका आकार साधारण विंड चाइम से थोड़ा बड़ा होता है. इसमें बेल, फिश, सीप प्रमुख रूप से मिलते हैं, जो बेहद आकर्षक लगते हैं.   कहां लगाएं विंड चाइम? अक्सर लोग सोचते हैं कि विंड चाइम को स़िर्फ लिविंग रूम में ही लगाया जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है. विंड चाइम की सकारात्मक ऊर्जा और मधुर आवाज़ को आप कहीं भी सुन सकते हैं. कहां लगाएं विंड चाइम? आइए, हम आपको बताते हैं. लिविंग रूम लिविंग रूम को और आकर्षक बनाने के लिए मुख्य दरवाज़े से अंदर की ओर कुछ ही दूरी पर सीलिंग से लटका विंड चाइम आपके आशियाने को बेहतरीन लुक देगा. balcony बालकनी बालकनी में लगे झूले के ऊपर लगा विंड चाइम न केवल सुंदर दिखता है, बल्कि वहां बैठने वालों को सकारात्मक ऊर्जा से भी भर देता है. गार्डन गार्डन में लगे ख़ूबसूरत और रंग-बिरंगे फूलों की शोभा तब और बढ़ जाती है, जब विंड चाइम की मधुर आवाज़ और गार्डन में लगे पौधे एक-दूसरे के साथ झूमते हुए प्रतीत होते हैं. ध्यान रखें ये बातें * विंड चाइम ख़रीदते समय उसके मटेरियल का ध्यान अवश्य रखें. * इस बात का ध्यान रखें कि उसके रॉड सुंदर और मज़बूत हों. * हो सके तो सिरामिक विंड चाइम का सिलेक्शन करें.

- श्वेता सिंह

Share this article