Close

5 यूज़फुल टिप्स, जो दिलाएंगे जॉब प्रमोशन (5 useful tips to get promotion)

job promotion क्या आपको भी लगता है कि ऑफिस में दिनभर मेहनत करने के बाद भी साल के आख़िर में कोई आपके काम की तारीफ़ नहीं करता या फिर आपके प्रमोशन का बॉस ख़्याल ही नहीं करता, पूरी ईमानदारी से काम करते रहने से भी आपका भला नहीं हुआ? तो चिंता को रखिए बैक फुट पर अपनाइए ये टिप्स, जो दिलाएंगे आपको प्रमोशन. सेल्फ अप्रेज़ल भले ही ये सुनकर आपको हैरानी हो कि भला कोई सेल्फ अप्रेज़ल करता है, लेकिन ये बिल्कुल सच है. जबतक आप ख़ुद को प्रमोट करना शुरू नहीं करेंगे, दूसरे आपको सीढ़ी बनाकर ख़ुद प्रमोट होते रहेंगे. हर हफ़्ते आप सेल्फ अप्रेज़ल करें और उसे अपने पास रखें. जब भी ऑफिस में प्रमोशन की बात उठे और आपको इग्नोर किया जाए, तो अपने सेल्फ अप्रेज़ल को सबके सामने रखें. मीठे लोगों से दूर रहें चौंकिए मत. यहां मीठे लोगों से मतलब है कि जो आपके मुंह पर तो बहुत गुडी-गुडी बने रहते हैं, लेकिन बॉस की केबिन में जाकर अपना तेवर बदल लेते हैं, तो वो आपके लिए ठीक नहीं हैं. ऐसे लोगों की हामी न भरें और न ही इनकी हर बात पर रिऐक्ट करें. डेली रिपोर्ट जी हां, ये बेहतरीन उपाय है बॉस के सामने अपने हुनर को बयां करने का. हर दिन काम करने के बाद कुछ मिनट ख़ुद को समय दें. एक पेपर पर दिनभर के काम को लिखें. लिखते समय ये बिल्कुल भी न सोचें कि ये काम तो छोटा है, इसे क्या लिखूं. हर काम लिखें. वीक पॉइंट को स्ट्रॉन्ग बनाएं इस दुनिया में कोई भी परफेक्ट नहीं होता. हो सकता है कि आपके काम में भी कोई कमी रह गई हो, जिसके कारण प्रमोशन नहीं हुआ. सबसे पहले उन पॉइंट्स को फिगर आउट करें और उस पर काम करें. इससे आप अपने वीक पॉइंट्स को धीरे-धीरे ख़त्म कर सकते हैं. सेल्फ मार्केटिंग ये पॉइंट बहुत ही ख़ास है. आप इसे अच्छी तरह से समझ लें. आपके काम से दूसरों को कुछ लेना-देना नहीं है, इसलिए वो आपकी तारीफ़ भूलकर भी नहीं करेंग. ये काम आपको ही करना होगा. ऑफिस में अपने काम को सीनियर्स और बॉस के सामने प्रदर्शित करें. ऐसा दिखाएं कि कैसे छोटे से काम पर भी आप कितना व़क्त लगाते हैं.

- श्वेता सिंह

Share this article