हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हम बहुत कुछ ट्राई करते हैं, ऐसे में बेस्ट ऑप्शन हैं होममेड क्लींज़र. ये मिनटों में स्किन को बनाते हैं क्लीन एंड क्लियर. आइए, हम आपको बताते हैं 9 ईज़ी और इफेक्टिव होममेड क्लींज़र के बारे में.
आल्मंड-रोज़ वॉटर क्लींज़िंग क्रीम
3 टेबलस्पून बादाम को ग्राइंडर में पीस लें और 1 टीस्पून गुलाबजल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. इसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें. बादाम और गुलाबजल में क्लींज़िंग प्रॉपर्टीज़ होती हैं.
कैमोमाइल क्लींज़िंग मिल्क
थोड़े-से कैमोमाइल के फूल लेकर 150 मि.ली. दूध में भिगो दें. इस दूध को धीमी आंच पर लगभग आधे घंटे तक गर्म करें और फिर दूध को 3-4 घंटे तक ठंडा होने दें. इसे पतले कपड़े से छानकर फ्रिज में रख लें. इस क्लींज़िंग मिल्क को आप दिन में दो बार क्लींज़िंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
बटरमिल्क क्लींज़र
थोड़ी-सी सौंफ को कूटकर 1 कप छाछ में मिलाएं. इसे थोड़ी देर उबालकर ठंडा कर लें. इसे छानकर रख लें और क्लींज़िंग के लिए इस्तेमाल करें.
ओटमील क्लींज़िंग क्रीम
1 कप ओटमील में कुछ टीस्पून कच्चा दूध और गुलाबजल मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरा धो लें.
लेमन-योगर्ट क्लींज़िंग क्रीम
1 टेबलस्पून नींबू का रस 100 ग्राम दही में मिलाएं. इसमें कुछ बूंदें बादाम के तेल की डालें. इस मिश्रण को अच्छी तरह ब्लेंड कर लें और इसे फेस व बॉडी को क्लींज़ करने के लिए इस्तेमाल करें.
ऑलिव ऑयल क्लींज़िंग क्रीम
3 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल को थोड़े-से शहद में मिलाकर पेस्ट तैयार करें. 20 मिनट तक लगाकर रखें, फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
टर्मरिक क्लींज़िंग क्रीम
1 टेबलस्पून हल्दी पाउडर में दो टीस्पून नींबू का रस मिलाएं. 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें. गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
मिल्क पाउडर क्लींज़िंग क्रीम
1 टीस्पून मिल्क पाउडर में दो बादाम कूटकर और थोड़ी-सी शक्कर मिलाएं. गाढ़ा पेस्ट तैयार करने के लिए गुलाबजल मिलाकर ब्लेंड करें. 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें. धो लें.
एलो क्लींज़िंग जेल
4 टेबलस्पून एलोवीरा जेल, 1-1 टीस्पून आल्मंड ऑयल और ग्लिसरीन, आधा टीस्पून विटामिन ई ऑयल, 4 बूंदें सैंडलवुड एसेंशियल ऑयल और 2 बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल. सबको अच्छी तरह ब्लेंड करके छोटे जार में रख लें. इस जेल से फेस क्लीन करके गीले कॉटन या टिश्यू से पोंछ लें.
स्मार्ट क्लींज़िंग टिप्स
क्लींज़र को इस्तेमाल करना ही काफ़ी नहीं, उसे इस्तेमाल करने का सही तरीक़ा भी मालूम होना चाहिए. आइए, जानते हैं क्लींज़िंग का सही तरीक़ा.
* क्लीज़िंग शुरू करने से पहले बालों को पीछे की ओर बांध लें.
* चेहरे पर अच्छी तरह क्रीम लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें.
* क्लीज़िंग क्रीम हटाने के लिए हमेशा गीले कॉटन का इस्तेमाल करें, सूखा कॉटन क्रीम के साथ-साथ चेहरे से मॉइश्चर भी सोख लेता है.
मेकअप क्लींज़िंग
मेकअप हटाने के लिए मेकअप रिमूवर (या क्लींज़िंग क्रीम) चेहरे, होंठों व आंखों के चारों तरफ़ लगाकर कुछ मिनट छोड़ दें. उससे मेकअप क्रीम के साथ घुल जाएगा. अब गीले कॉटन या टिश्यू पेपर से ऊपर व बाहर की दिशा में पोंछें.
आई मेकअप क्लीनिंग
मस्कारा हटाने के लिए पहले गीले टिश्यू को लोअर आईलिड से सटाकर रखें और गीले कॉटन पैड से ऊपर व नीचे दोनों पलकों को साथ में पोंछें.
* क्लींज़िंग करते हुए पूरे चेहरे को कॉटन पैड या रूई से कम से कम 2-3 बार पोंछें या तब तक पोंछें जब तक कि रूई या पैड साफ़ न दिखे.
* नियमित रूप से दिन में 2 बार चेहरा क्लींज़ करें. एक बार सुबह व एक बार रात में सोने से पहले.