Close

ड्रीम होम को दें क्लासिक टच (Dream Home Give Classic Touch)

Dream Home 6 अपने ड्रीम होम को क्लासी लुक देने के लिए ट्राई करें ये ईज़ी होम डेकोर आइडियाज़. 2 * होम डेकोर में व्हाइट कलर से अपने घर को आप दे सकते हैं क्लासिक टच. * व्हाइट न स़िर्फ सूदिंग होता है, बल्कि यह फ्रेश भी लगता है. * इससे पॉज़िटिव एनर्जी फील होती है और घर भी स्पेशियस लगता है. * व्हाइट में भी आप अल्ट्रा क्रीमी व्हाइट को डेकोर का हिस्सा बनाएं. यह घर को रिच लुक देगा. * व्हाइट को आप अपने फेवरेट मेटल कलर के साथ कंबाइन करके गॉर्जियस लुक क्रिएट कर सकते हैं. आजकल यह इंटीरियर में ट्रेंड में भी है. * व्हाइट को गोल्ड का टच दें, ये बहुत ख़ूबसूरत लगता है. * इसी तरह से आप गोल्ड की जगह कॉपर, ब्रॉन्ज़, सिल्वर आदि भी यूज़ कर सकते हैं. 7 * हालांकि व्हाइट को यूज़ करने से लोग डरते भी हैं, क्योंकि इसके जल्दी गंदा होने का डर बना रहता है, लेकिन ऐसे में आप फैब्रिक का चुनाव सोच-समझकर करेंगे, तो यह समस्या नहीं आएगी. * आप ब्लैक एंड व्हाइट का कॉम्बीनेशन भी ट्राई कर सकते हैं. * अगर आपके घर में बच्चे और पेट्स हैं, तो व्हाइट डेनिम, खाकी या फॉक्स लेदर का इस्तेमाल करें. * एक्सपर्ट्स कहते हैं कि व्हाइट को क्लीन रखने के डर से इस कलर को अवॉइड न करें, बल्कि अपने शेड्यूल व घर में लोगों को देखते हुए फैब्रिक का चुनाव इंटेलिजेंटली करें. * कंप्लीट व्हाइट डेकोर में एक कलरफुल आर्टवर्क का पीस रख दें, तो यह बहुत ख़ूबसूरत लगता है. * व्हाइट में भी आप बेस्ट शेड्स को सिलेक्ट करें. जी हां, व्हाइट अपने आप में सिंगल कलर नहीं है, बल्कि इसमें ढेरों शेड्स हैं, जैसे- क्रीम, क्रीमिश व्हाइट, बेज, पिंकिश व्हाइट, ब्लूइश व्हाइट, ग्रीनिश व्हाइट, पर्पल, यलो, परफेक्ट व्हाइट आदि. हर कलर में व्हाइट का फेंट हिंट छिपा होता है. इन सभी को आप अपने डेकोर में शामिल कर सकते हैं. 5 * रूम को वॉर्म लुक देने के लिए व्हाइट पर व्हाइट की लेयरिंग कर सकते हैं. यह बेडरूम के लिए परफेक्ट चॉइस है. आप लेयरिंग में व्हाइट के डिफरेंट शेड्स भी ट्राई कर सकते हैं. * व्हाइट में कलर यूज़ करके आप किसी हिस्से को हाइलाइट कर सकते हैं, जैसे पूरे व्हाइट रूम में एक वॉल पर या बीम पर ब्राइट कलर की टाइल्स या पेंट करवा लें. इसी तरह से कंप्लीट व्हाइट बाथरूम में भी आप कलर ऐड कर सकते हैं. * व्हाइट कलर एक तरह से आपके डेकोर में इरेज़र का काम करता है यानी डेकोर की कमियों को वो मिटा देता है या छिपा देता है. * यह हर मौसम के लिए परफेक्ट चॉइस है, आपको कलर ऐड करना है, तो एक्सेसरीज़ के ज़रिए कर सकते हैं या फिर आप कंप्लीट व्हाइट भी रख सकते हैं. यह आपकी पर्सनल चॉइस पर निर्भर करता है.

Share this article