Close

FILM REVIEW: पार्च्ड कई कड़वे सच से पर्दा उठाएगी (Film Review: Parched)

फिल्म- पार्च्ड
स्टारकास्ट- राधिका आप्टे, तनिष्ठा चटर्जी, सुरवीन चावला, आदिल हुसैन
निर्देशक- लीना यादव
रेटिंग- 3.5 स्टार
फिल्म शुरू होते ही पहले ही दृश्य से फिल्म पार्च्ड की निर्देशिका लीना साफ़ कर देती हैं कि उनकी इस फिल्म में आगे क्या दिखाया जाने वाला है. आज भी कई जगहों पर इस पुरुष प्रधान समाज में महिलाएं घुटकर रहने को मजबूर हैं. अजय देवगन के प्रोडक्शन की फिल्म ‘पार्च्ड’ की कहानी को गुजरात राज्य के ग्रामीण इलाकों में पड़े सूखे की पृष्ठभूमि पर बनाया गया है.
6कहानी
फिल्म की कहानी दमदार है. ये कई ऐसे कड़वे सच से पर्दा उठाएगी, जिनसे पर्दा उठना बेहद ज़रूरी है. फिल्म चार ऐसी औरतों की कहानी है, जो समाज की बेड़ियों को तोड़कर आज़ाद हो जाती हैं. न वो समाज को बदलने की कोशिश करना चाहती हैं और न ही कोई ज्ञान देना चाहती हैं, वो बस आज़ाद रहकर अपने मन की करना चाहती हैं. ये चार औरतें हैं- एक जवान विधवा रानी (तनिष्ठा चटर्जी) जिसका विवाहित जीवन कष्टों में बीता और अब वह अपने 17 साल के बेटे गुलाब के लिए बहू लाकर सोच रही है कि उसके कष्ट कुछ कम होंगे. दूसरी है इसकी एक सहेली लाजो (राधिका आप्टे) जो मां न बन पाने का दाग़ लिए रोज़ाना अपने शराबी पति से मार खाती है. तीसरी है नौटंकी में नाचने वाली इन दोनों की सहेली बिजली (सुरवीन चावला) और चौथी है गुलाब की 15 साल की बीवी जानकी (लहर खान), जो शादी से बचने के लिए अपने बाल काट लेती है और पढ़ना चाहती है.5
फिल्म की यूएसपी
इसकी कहानी ही इस फिल्म की यूएसपी है. राधिका, सुरवीन, तनिष्ठा, सयानी सभी की ऐक्टिंग दमदार है. राधिका के बोल्ड सीन्स की ज़रूरत फिल्म में है या नहीं इस पर बहस करने की बजाय फिल्म की कहानी पर ध्यान देना ज़रूरी है. फिल्म आपको अंत तक बांधे रखेगी. लीना ने पूरी फिल्म को वास्तविकता के काफ़ी क़रीब रखा है.
10फिल्म देखने जाएं या नहीं?
बिल्कुल जाएं ये फिल्म देखने. ये फिल्म आपको बोर नहीं करेगी. बॉलीवुड फिल्मों से कुछ हटकर देखना चाहते हैं, तो ये फिल्म आपके लिए ही है.  

Share this article