Close

#HBD: 54 के हुए ए. आर. रहमान (Top 10 Songs- Happy Birthday A. R. Rahman)

सुरों के सरताज ए. आर. रहमान हो गए हैं 54 साल के. रहमान उन चंद म्यूज़िक डायरेक्टर और सिंगर्स में से हैं, जो म्यूज़िक के साथ एक्सीपेरिमेंट्स करके बेहतरीन संगीत बनाने का दम रखते हैं. इंडियन म्यूज़िक को इंटरनेशनल लेवल तक ले जाने का श्रेय काफ़ी हद तक रहमान को भी जाता है. फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए उन्होंने ऑस्कर जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया. 6 साल की छोटी-सी उम्र में ही रहमान को संगीत से प्यार हो गया था. सिंथेसाइजर और हारमोनियम पर उनकी नन्हीं-सी उंगलियां कमाल कर देती थीं. अपने पिता आर.के.शेखर की राह पर चलते हुए रहमान ने संगीत की विरासत को आगे बढ़ाया और आज टॉलीवुड, बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड के भी पसंदीदा संगीतकार और गायक बन गए हैं. रहमान के संगीत का जादू ऐसा है कि वो हर उम्र के लोगों के फेवरेट हैं. मेरी सहेली की ओर से ए. आर. रहमान को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आइए, उनके जन्मदिन पर देखते हैं उनके 10 बेहतरीन गाने... फिल्म- दिल से (1998) https://www.youtube.com/watch?v=YwfCMvo19s8 फिल्म- रंगीला (1995) https://youtu.be/W1GNGlaFKYw फिल्म- रोज़ा (1992) https://youtu.be/dBu86a15JDI https://www.youtube.com/watch?v=QIyQn_PlR38 फिल्म- ताल (1999) https://youtu.be/TEqpxQ_tB5I https://www.youtube.com/watch?v=XpoNr0j4sms फिल्म- रंग दे बसंती (2006) https://www.youtube.com/watch?v=FC6BBII9Qs8 फिल्म- ओके जानू (2017) https://www.youtube.com/watch?v=1tVL11ULjYY फिल्म- रॉकस्टार (2011) https://www.youtube.com/watch?v=p9DQINKZxWE फिल्म- बॉम्बे (1995) https://youtu.be/R3J3IDgKOLM https://www.youtube.com/watch?v=7uro3sLY-XY फिल्म- स्लमडॉग मिलियनेयर (2009) https://youtu.be/xwwAVRyNmgQ https://www.youtube.com/watch?v=5F2wvJr6WUA एलबम- मां तुझे सलाम (1997) https://www.youtube.com/watch?v=jDn2bn7_YSM यह भी पढ़े10 बॉलीवुड एक्ट्रेस जिनकी पहचान उनके पापा से है (10 Actresses In Bollywood Because Of Their Papa)

Share this article