Close

15 मिनट में पाएं ग्लोइंग स्किन (How To Get Glowing Skin In 15 Minutes)

आज की बिज़ी लाइफ स्टाइल में क्विक एंड ईज़ी फॉर्मूला बहुत काम आता है. आपके पास भी यदि स्किन केयर के लिए ज़्यादा टाइम नहीं है, तो हमारे बताए फेस पैक लगाइए और 15 मिनट में पाइए ग्लोइंग स्किन. Featured टोमैटो फेस पैक टमाटर के गूदे को बारीक़ पीस लें. इसमें हल्दी और दूध डालकर अच्छी तरह मिला लें. अब इस पैक को चेहरे पर लगाएं. सूख जाने पर धो लें. त्वचा को नया निखार मिलेगा. बेसन फेस पैक बेसन में गुलाब जल मिलाकर लेप बना लें. जब चेहरे पर लेप लगाना हो, तो इसमें थोड़ा-सा दूध डालकर अच्छी तरह मिला लें. लेप को चेहरे पर लगाएं और सूख जाने पर ठंडे पानी से धो लें. ये पैक मिनटों में नया निखार देता है. अनियन फेस पैक ताज़े लाल प्याज़ को मिक्सर में पीसकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. जब ये हल्का सूख जाए, तो चेहरा धो लें. इससे त्वचा की सारी गंदगी साफ़ हो जाएगी और त्वचा में नया निखार आएगा. पोटैटो फेस पैक आलू को पीसकर बारीक़ पेस्ट बना लें और इसमें नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें. सूख जाने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें. इससे मिनटों में स्किन ग्लो करने लगती है. 3 एप्पल फेस पैक सेब के टुकड़ों में शहद मिलाकर बारीक़ पीस लें. इस पैक को 15 मिनट चेहरे पर लगा रहने दें. फिर गुलाब जल से चेहरा धो लें. त्वचा की रंगत निखर जाएगी. मुल्तानी मिट्टी फेस पैक मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. सूख जाने पर ठंडे पानी से चेहरा धो लें. ऑयली स्किन वालों के लिए मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बहुत फ़ायदेमंद होता है. हां, स्किन अगर ड्राई है, तो रोज़ाना मुल्तानी मिट्टी लगाने की ग़लती न करें. हनी फेस पैक शहद में थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाकर हनी फेस पैक बना लें. इसे चहरे पर लगाएं और सूख जाने पर धो लें. त्वचा संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए हनी और नींबू का कॉम्बिनेशन बेहतरीन उपाय है. लैवेंडर फेस पैक लैंवेडर फ्लावर्स को मिक्सर में पीसकर इसमें थोड़ा-सा दूध डालकर अच्छी तरह मिला लें. तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. कुछ देर बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें. लैवेंडर ख़ूबसूरती के साथ ही त्वचा को महकती ख़ुशबू भी देता है. 4 स्मार्ट आइडियाज़ ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाइए ये स्मार्ट आइडियाज़: मिल्क ट्रीटमेंट नर्म-मुलायम त्वचा के लिए चेहरे पर मिल्क फेस पैक लगाएं. इसके लिए दूध में कॉटन बॉल डुबाएं और चेहरे पर हल्के हाथों से घुमाते हुए लगाएं. दूध क्लींज़र का काम करता है, जिससे त्वचा के बंद रोम छिद्र खुल जाते हैं और त्वचा खुलकर सांस लेती है व स्वस्थ बनी रहती है. आल्मंड मैजिक पौष्टिक बादाम में निहित गुण त्वचा को अंदरुनी तौर पर स्वस्थ बनाते हैं. इसके लिए बादाम के तेल से चेहरे की मालिश करें. इससे ब्लड सर्कुलेशन तेज़ होता है और त्वचा में कसाव आता है. बादाम का तेल एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट का काम भी करता है.

Share this article