Close

5 विदेशी बैंकों पर RBI ने लगाया जुर्माना (RBI fines on 5 foreign Banks)

rbi-1482324741 नोट बंदी  ने कइयों की स्थिति बिगाड़कर रख दी है. जहां आम लोग इससे परेशान दिख रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर कुछ बड़े लोग बैंको की मदद से अपना काला धन स़फेद करने में जुट गए हैं. कई बैंक इसमें उनका साथ भी दे रहे हैं. ऐसे ही कुछ विदेशी बैंकों पर आरबीआई की गाज गिरी है. फेमा यानी विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून के तहत आरबीआई ने बैंक ऑफ अमेरिका, बैंक ऑफ टोक्यो मितसबिशी, द रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड, स्टैंडर्ड चार्टड बैंक और ड्यूश बैंक पर जुर्माना ठोका है. जर्मनी की ड्यूश बैंक पर 20 हज़ार रुपए और बाकी 4 बैंकों पर दस-दस हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही इन सभी बैंकों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.
अधिक फाइनेंस आर्टिकल के लिए यहां क्लिक करें: FINANCE ARTICLES 

Share this article