Close

चाहते हैं बच्चों की तरक्क़ी तो वास्तु के अनुसार सजाएं कमरा (Vastu tips for kids room)

Vastu Tips बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए सही खानपान, मार्गदर्शन व शिक्षा के अलावा एक स्वस्थ वातावरण की भी ज़रूरत होती है. ऐसे में क्यों न, वास्तु के अनुसार बच्चों का कमरा सजाया-संवारा जाए, ताकि एकाग्रता के साथ-साथ उनका बौद्धिक विकास भी हो सके. आइए, वास्तु के अनुसार बच्चों का कमरा किस तरह होना चाहिए, इसके बारे में जानते हैं. * सबसे पहले कमरे के बीच में खड़े होकर कम्पास की मदद से दिशा का ज्ञान करें. यह स्थान साफ़-सुथरा, प्रकाशमय व शांतिपूर्ण होना चाहिए, ताकि  बच्चे का मन एकाग्र हो सके. * बच्चों का कमरा घर के पश्‍चिम, उत्तर व पूर्व दिशा में होना चाहिए. * कमरे का प्रवेश द्वार उत्तर तथा पूर्व में होना चाहिए. * पढ़ते समय अपना मुख पूर्व अथवा उत्तर की तरफ़ होना चाहिए. इस बात को ध्यान में रखकर टेबल-कुर्सी की व्यवस्था करें. * मां सरस्वती व गणपति भगवान की स्थापना ईशान कोण में होनी चाहिए. * पलंग का सिरहाना पूर्व दिशा की तरफ़ हो. * टाइम टेबल, पेंटिंग, फोेटो पिनअप बोर्ड 4 फ़ीट पर उत्तर या पश्‍चिम में लगाएं. * जीवन में कामयाब व प्रभावशाली व्यक्तियों, पौधों आदि की तस्वीर लगाएं. यह भी पढ़ें: फेंगशुई के इन लकी चार्म से दूर करें निगेटिव एनर्जी lovely-best-kids-bedroom-interior-design * हरा, गुलाबी, स़फेद व पीला रंग उपयुक्त है. * प्लग प्वाइंट कमरे के दाहिनी तरफ़ हो. * सोने का बिस्तर नैऋत्य कोण में हो. * टेबल लैम्प (60 वॉल्ट) इस तरह हो कि प्रकाश पीछे की तरफ़ से आए. * पीठ पीछे दीवार हो, तो अति उत्तम. यदि न हो, तो भी परेशानी की बात नहीं. * उत्तर-पूर्व में खिड़की उत्तम है. * कमरे का मध्य खाली हो. * खिलौने, कपड़े, जूते दक्षिण या पश्‍चिम दिशा में रखें. * आईना उत्तर और पूर्व दीवार पर हो और कॉपी-क़िताबें सुविधानुसार रखें. * घड़ी पूर्वी दीवार पर हो और कम्प्यूटर आग्नेय कोण में हो. * हर रोज़ ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः की एक माला का जाप करें. * बच्चों का शयन-कक्ष पूर्व अथवा ईशान क्षेत्र में होना शुभ है. अध्ययन भवन, सभा और पठन-पाठन के लिए यह क्षेत्र शुभ है.
वास्तु और फेंगशुई के आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
[amazon_link asins='B01N0DQ7EQ,B00L2BRYZK,B01LYTJY4V,B01BV6VP2S' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='7bbd4eff-0cc3-11e8-8df0-57a0b2b0b702']

Share this article