सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) बॉलीवुड के लेजेंड सिंगर उदित नारायण के बेटे हैं, जिन्होंने अपने पापा के नक्शे कदम पर चलते हुए अपने करियर में कई हिट गाने गाए हैं. चाहे होस्ट के तौर पर हों या सिंगर के रूप में, आदित्य नारायण हमेशा अपने फैंस का दिल जीत लेते हैं, लेकिन अब उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है कि उनके फैंस का दिल टूट गया है.
दरअसल आदित्य नारायण ने अचानक सोशल मीडिया से ब्रेक (Aditya Narayan takes break from Social Media) लेने का ऐलान करके सबको हैरान कर दिया है. इतना ही नहीं, सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम से सभी तस्वीरें और वीडियोज़ भी हटा दिए (Aditya Narayan deletes Social Media post) हैं. उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने से पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा-चौथा पोस्ट (Aditya Narayan, On Social Media Break) शेयर करके सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की वजह भी बताई है.
उन्होंने लिखा, 'इससे पहले कि आप सब किसी नतीजे पर पहुंचें मैं अपने सभी वेल विशर को बता दूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं. मैं डिजिटल ब्रेक पर हूं और खुशी-खुशी अपनी बेटी, पत्नी, पैरेंट्स और प्रियजनों के साथ समय बिता रहा हूं. साथ ही अपने पहले एल्बम 'सांसें' को फिनिशिंग टच दे रहा हूं."
आदित्य ने आगे लिखा, "मैंने इंस्टाग्राम से सभी पोस्ट क्यों हटाई हैं? क्योंकि यह मेरे डिजिटल कैनवास की तरह है और मैं अपने पिछले तस्वीरों को हटाना चाहता हूं और नए सिरे से शुरुआत करना चाहता हूं, ठीक वैसे ही जैसे कि एक नई पेंटिंग शुरू कर रहा हूं. मेरा मानना है कि हमें समय-समय पर अपने वर्तमान सामाजिक बंधनों से खुद को अलग करना चाहिए, खुद के साथ समय बिताना चाहिए और अपने भीतर झांकना चाहिए, क्योंकि यहीं से मैंने जीवन की सबसे गहरी अंतर्दृष्टि प्राप्त की है. अच्छी सेहत तभी है जब वो बहुआयामी हो. शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक… मैं एक अच्छी ज़िंदगी जीना चाहता हूं और मुझे लगता है कि ये मेरे लिए, एक तरह से स्कूल वापस जाने का समय है."
आदित्य नारायण ने अपनी पोस्ट में ये भी बता दिया है कि उनका ये डिजिटल ब्रेक तीन महीनों का है और वे जल्दी ही वापसी करेंगे, "मैं कुछ नई स्किल सीखना चाहता हूँ. पुरानी स्किल्स को और बेहतर बनाना चाहता हूँ. रियल वर्ल्ड में ज़्यादा वक़्त बिताएं, न कि ये डिजिटल दुनिया में, जिसे हम में से बहुतों ने अपनी रियलिटी बना लिया है. ये बहुत आसान है. जुलाई में मिलते हैं."
इससे पहले आदित्य नारायण बॉलीवुड के 'काले सच' को उजागर करके सुर्खियों में आ गए थे. प्रियंका चोपडा के बाद उन्होंने भी खुलासा किया था कि इंडस्ट्री में वो भी पॉलिटिक्स का शिकार हुए हैं. उन्होंने बताया कि किस तरह उन्हे लास्ट मिनट में गाने से हटा दिया गया था, जिस वजह से 4-5 दिनों तक बहुत परेशान थे और दुखी हो गए थे.