Close

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी: नीतू कपूर और सोनी राजदान ने किया कपल को विश (Alia Bhatt And Ranbir Kapoor’s First Wedding Anniversary: Neetu Kapoor And Soni Razdan Wish Couple)

बॉलीवुड के पावर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर आज अपनी शादी की फर्स्ट एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. पिछले साल आज के दिन 14 अप्रैल, 2022 को आलिया और रणबीर शादी के शादी के बंधन में बंधे थे. कपल की फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी के अवसर पर उनके फैमिली मेंबर्स ने सोशल मीडिया पर  सुपर क्यूट पोस्ट शेयर कर उन्हें शादी की पहली सालगिरह की बधाई दी.

रणबीर कपूर की मॉम और वेटेरन एक्ट्रेस नीतू सिंह ने शादी की पहली सालगिरह के अवसर पर कपल की वेडिंग सेरेमनी में से क्यूट फोटो शेयर करते हुए उन्हें शादी की बधाई दी. कपल की शादी की इस तस्वीर में रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर की फोटो भी नज़र आ रही है. 

इंस्टाग्राम स्टोरी में  इस क्यूट फोटो को शेयर करते हुए नीतू सिंह ने कैप्शन लिखा-  मेरे ब्यूटीफुल लोग, माय हार्टबीट्स को शादी की सालगिरह मुबारक हो. प्यार और आशीर्वाद! साथ में रेड कलर के हार्ट, फोल्डेड हैंड और ईविल आई वाले इमोजी भी बनाए हैं.

आलिया भट्ट की मम्मी और वेटेरन एक्ट्रेस सोनी राजदान ने भी कपल को कुछ इसी तरीके से सोशल मीडिया पर शादी की बधाई दी. सोनी राज़दान ने भी वेडिंग एलबम में से प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए लिखा- पिछले साल आज के ही दिन मेरे स्वीट हार्ट्स ने ये प्रॉमिस किया था कि वक्त चाहे कैसा भी हो हमेशा एक-दूसरे का साथ निभाएंगे. आप दोनों को शादी की सालगिरह मुबारक हो. आपकी आगे की जर्नी सुखद हो...

रिद्धिमा साहनी कपूर ने भी रणबीर और अलिया को शादी की सालगिरह की मुबारक देते हुए क्यूट फोटो शेयर की है.

Share this article