बॉलीवुड में अपने बेहतरीन डांस मूव्स और फिटनेस के पॉप्युलर ऋतिक रोशन सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं. उनके ट्रॉल्लिंग की वजह है कि ऋतिक अपनी एक्स वाइफ के साथ डिनर के लिए गए थे. डिनर के बाद जब वे बाहर निकले तो उनका एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने का लगा, लेकिन एक्टर के बॉडीगार्ड ने फैन की धक्का देकर पीछे हटा दिया। ऋतिक चुपचाप ये देखते रहे. सोशल मीडिया यूजर्स को ऋतिक की चुप्पी नागवार लगी.
असल में ऋतिक रोशन अपनी एक्स वाइफ सुजैन खान और उनके बॉयफ्रेंड अरसलान गोनी के साथ डिनर डेट पर गए थे. सुजैन खान के साथ उनके भाई जायद खान भी थे. डिनर करने के बाद जब ऋतिक रोशन अपनी गाड़ी की तरफ जा रहे थे. तभी एक फूड डिलीवरी बॉय ऋतिक से उनके साथ सेल्फी लेने के लिए कहता है. ऋतिक भी उस फैन के साथ पोज भी देते हैं, तभी पीछे से उनका बॉडीगार्ड आता है और डिलीवरी बॉय को धक्का देखकर वहां से भगा देता है.
सोशल मीडिया पर ऋतिक का ये वीडियो पैपराजी अकाउंट से शेयर किया गया है. जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ तो फैंस उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. क्योंकि यूजर्स को ये बात अच्छी नहीं लगी डिलीवरी बॉय को धक्का देते समय ऋतिक चुप खड़े रहे और फैन के साथ ऐसा करने पर बॉडीगार्ड को कुछ नहीं कहा.
ऋतिक का ऐसा व्यवहार उनके चाहने वालों को बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा. और वे एक्टर को बुरी तरह से ट्रोल करने लगे.