Close

#दुखद: दिवंगत फिल्म मेकर यश चोपड़ा की पत्नी और रानी मुखर्जी की सास पामेला चोपड़ा का हुआ निधन, 74 साल की उम्र में ली अंतिम सांस (Late Yash Chopra Wife And Rani Mukerji’s Mother In Law Pamela Chopra Passes Away At 74)

दिवंगत फिल्म मेकर यश चोपड़ा की पत्नी, बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की सास और आदित्य चोपड़ा की मां पामेला चोपड़ा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. फिल्म मेकर यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा 85 साल की थीं. पामेला चोपड़ा के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ है. सभी लोग सोशल मीडिया पर परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं.

 पामेला चोपड़ा ने यश राज की कई फिल्मों में राइटर, ड्रेस डिजाइनर और असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है. कुछ सप्ताह पहले ही पामेला चोपड़ा यश राज की ही एक डॉक्यूमेंट्री में भी नज़र आई थीं.

इस डॉक्यूमेंट्री में पामेला ने अपने पति और फिल्म मेकर यश चोपड़ाकी जर्नी के बारे में बताया था.

जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक पामेला चोपड़ा के निधन के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक पामेला चोपड़ा के निधन के कारणों का पता नहीं चल पाया है. और न ही पामेला चोपड़ा के निधन की खबर पर चोपड़ा परिवार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया आई है.

Share this article