Close

बेटिंग ऐप्स को प्रमोट करने के लिए उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट को यूज न करें-बोलीं रुबीना दिलैक, भड़की एक्ट्रेस ने फैंस से किया अनुरोध (Rubina Dilaik Urges Fans Not To Promote Betting Apps Using Her Instagram Posts)

बिग बॉस-14 की विजेता रही रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. आए दिन कुछ न कुछ पोस्ट शेयर कर अपने फैंस  को अपडेट करती रहती हैं. एक्ट्रेस के फैंस भी उनकी लेटेस्ट पोस्ट का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार करते रहते हैं. इसी सिलसिले में एक्ट्रेस ने अपना एक ऐसा पोस्ट देखा, जिसे देखकर रुबीना बहुत खफा हो गईं. भड़की हुई रुबीना ने अपने फैंस  को ये नसीहत दे डाली कि उनकी बेटिंग ऐप्स के लिए कोई उनकी इंस्टाग्राम रील्स का यूज न करें.

बड़ी बेबाकी से अपनी बात कहने वाली रुबीना दिलैक ने ट्वीटर पर एक ट्वीट किया, जिसमें एक्टर्स ने अपने प्रशंसकों को कड़क शब्दों में ये नसीहत दी है कि वे एक्ट्रेस की फोटोज को बेटिंग ऐप्स पे इस्तेमाल नहीं करें.

https://twitter.com/RubiDilaik/status/1645664671066886146?s=20

ट्वीट करते हुए रूबीना ने लिखा- मैंने ये नोटिस किया है कि इंस्टाग्राम पर मेरे कुछ फैन क्लब मेरी रील्स और फोटोज को यूज  करके बेटिंग ऐप्स को प्रमोट कर रहे हैं. मेरी लाइफ के कुछ रूल्स हैं. अगर मैं इस तरह का काम नहीं करती हूँ तो आप लोग भी मेरी तरफ से बेटिंग ऐप्स को प्रमोट न करें. फैंस से रिक्वेस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने हाथ जोड़ने वाले इमोजी बनाए हैं.

 एक्ट्रेस की इस पोस्ट पे उनके फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. उनके साफ़, बेबाक और स्पष्ट अंदाज़ को फैंस ने बहुत पसंद किया है. एक फैन ने लिखा- हमें ज़रूरत आप के जैसे और सेलेब्स की, जो अपने अपने फैन की ऐसे हरकतों की ठीक करें.  रियली सराहनीय है.

एक और फैन ने लिखा- कुडोस रूबीना. मुझे उम्मीद है कि आपके फैन क्लब सेलेब्स की फोटोज और वीडियो का गलत इस्तेमाल करना बंद कर देंगे. तो एक और ने लिखा कि आप बाहर सारे लोगों की प्रेरणा हो और आपके इन शब्दों पर गर्व महसूस हो रहा है.

अनेक फैंस  को रुबीना की स्पष्टवादिता बहुत पसंद आ रही है. उनके बहुत से चाहने वालों ने लिखा रूबी आप पर गर्व है. एथिक्स इसी को ही कहते हैं.  

Share this article