Close

रियल्टी शो ‘खतरों के खिलाड़ी-13’ में नज़र आएंगे बिग बॉस-16 फेम शिव ठाकरे, बोले- लाइफ में ऐसा मौक़ा सिर्फ़ एक बार मिलता है! (BB 16 Fame Shiv Thakare Joins Khatron Ke Khiladi 13, Calls It ‘Once-In-A-Lifetime Opportunity’)

शिव ठाकरे के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है. ये गुड न्यूज है कि उनके चाहने वाले जल्द ही उन्हें एक बार फिर से छोटे परदे पर देख सकेंगे. शिवे ठाकरे ने खुद इस न्यूज को कन्फर्म किया है कि वे जल्द ही एडवेंचर से भरपूर रियलिटी शो 'खतरों के खिलाडी- सीजन 13 का हिस्सा बनेंगे. आखिरी बार वे बिग बॉस 16 में नज़र आए थे.

हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बिग बॉस-16 के रनर-अप रहे शिव ठाकरे ने बताया- उनका सपना सच होने जा रहा है. क्योंकि वे एडवेंचर से भरपूर फिल्म मेकर रोहित शेट्टी के रियलिटी शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं. खतरों के खिलाड़ी का पार्ट बनने एडवेंचर जैसा है. इस शो में केवल डर को फेस करना ही नहीं सिखाया जाता, बल्कि अपनी इनर स्ट्रेंथ को पहचानने की क्षमता को भी डिसकवर किया जाता है.

मैंने अपनी लाइफ में कई तरह के डर देखे हैं और उन पर काबू पाया है. और अब मैं एक्शन गुरु रोहित शेट्टी की गाइडेंस में खतरों के खिलाडी की इस अल्टीमेट सीरीज़ में फियर को फेस करने के लिए बेहद रोमांचित हूँ.

रियलिटी शो के कंटेस्टेंट ने ये भी बताया- बिग बॉस में एंट्री करने के बाद ये रियलिटी हमेशा से ही मेरी प्रायोरिटी में रहा है. मुझे लगता है कि मेरे गणपति बाप्पा ने मेरी ये विश पूरी कर दी है. ऐसा मौका लाइफ में बार बार नहीं मिलता है, यह लाइफ में एक बार मिलने वाला अवसर है और मैं इस शो में अपनी मेंटल और फिजिकल स्ट्रेंथ दिखाने को तैयार हूं.

वर्क फ्रंट की बात करें, तो शिव ठाकरे  बिग बॉस-16 के फर्स्ट रनर अप रहे हैं. उनके दोस्त एमसी स्टेन इस शो के विनर बने. और प्रियंका चहर चौधरी बीबी-16 की दूसरी रनर अप रहीं. बिग बॉस से बाहर आने के बाद शिव ने अपना रेस्टोरेंट भी खोला है.

Share this article