सोशल मीडिया पर पैपराजी अकाउंट द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में पैपराजी द्वारा परिणीति चोपड़ा से शादी की डेट पूछने पर एक्ट्रेस ने कुछ जवाब नहीं दिया और ब्लश करने करने लगी. फिर क्या था नेटिजेंस को मौका मिल गया उन्हें ट्रोल करने का. कोई उन्हें ओवरएक्टिंग की दुकान कह रहा है तो किसी ने उन्हें लाइमलाइट बटोरने वाली एक्ट्रेस कह रहा है.
जब से परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की शादी की खबर वायरल हुई है, तब से पैपराजी उन से एक हो सवाल पूछ रहे हैं.- शादी कब है. लेकिन अभी तक परिणीति और राघव ने शादी की अटकलों पर चुप्पी साध रखी है. न तो परिणीति ने शादी के अटकलों पर कुछ रिएक्ट किया और न ही राघव ने कुछ क्लैरिफिकेशन दिया.
बीते कल परिणीति चोपड़ा मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई. तब भी पैपराजी उनसे यही सवाल किया- शादी कब है? इतना ही नहीं एक और पेपराजी ने कहा- हम लोग भी कुरता सिलवा लेते हैं.
एक ने तो ये भी कहा कि हम लड़की वाले हैं. उके इन सवालों को सुनकर परिणीति अपनी हंसी रोक नहीं पा रही थी और वे ब्लश करने लगी. एक्ट्रेस ने बीएस इतना ही कहा- तुम लोग पागल हो चुके हो?
एक्ट्रेस की चुप्पी और सस्पेंस को देखकर नेटीजेंस बहुत निराश हुए. इस वीडियो को देखने के बाद उन्होंने परिणीति को ट्रोल करना शुरू कर दिया। और एक्ट्रेस के ऐसे व्यवहार के लिए उन्हें बुरा भला कहने लगे.