ख़तरनाक स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. इसी के साथ मेकर्स ने शो की तैयारी शुरू कर दी है. मेकर्स ने शो के लिए सेलिब्रिटीज के साथ कांटेक्ट करना शुरू कर दिया है. अब सूत्रों के अनुसार अंजुम फकीह और रूही चतुर्वेदी भी स्टंट बेस्ड शो का हिस्सा बनेगी. दोनों एक्ट्रेसेस को शो में पार्टिसिपेट करने का ऑफर मिला है.
'बिग बॉस-16' फेम शिव ठाकरे ऐसे पहले कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी' के सीजन 13 में पार्टिसिपेट करना कन्फर्म किया है. कुछ दिन पहले ही उन्होंने शिव ठाकरे ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में ये मेंशन किया था कि वे भी खतरों के खिलाड़ी' के नए सीजन का हिस्सा बनने वाले हैं.
और अब पॉपुलर टीवी शो दो और एक्ट्रेसेस भी इस शो KKK 13 की टीम के साथ नज़र आएँगी. ये हैं 'कुंडली भाग्य' फेम रूही चतुर्वेदी और अंजुम फकीह जो कि एडवेंचर बेस्ड रियलिटी शो के टॉर्चर को झेलेंगी. दोनों एक्ट्रेसेस ने कन्फर्म किया है कि वे फिल्म मेकर रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए गए खतरों के खिलाडी-13 में पार्टिसिपेट करेंगी और ये रियलिटी शो इसी साल जुलाई में ऑन एयर होने वाला है.
IANS के साथ हुई बातचीत में रूही चतुर्वेदी ने बताया- मुझे एडवेंचर स्पोर्ट्स बहुत पसंद है. लेकिन अपने फियर के कारण कभी मुझे ऐसा मौका नहीं मिला. आज जब मुझे 'केकेके-13' में आने का मौका मिला है. तो मैंने इस अवसर को स्वीकार कर लिया. मैं इस शो में काम करने के लिए बेहद उत्साहित है. ये लाइफ टाइम जर्नी है और मैं इसमें अपना बेस्ट दूंगी. ये मैटर नहीं करता है कि टास्क कितना मुश्किल है.
वहीँ अंजुम फकीह ने कहा- मैं अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर रियलिटी शो की दुनिया को जानने के लिए बहुत उत्सुक हूँ. कलाकार के रूप में बेस्ट देने के लिए मैंने अपनी लिमिटी को क्रॉस किया है. मैं जानती हूँ कि चुनौतियां कठिन हैं. यह सफर आसान नहीं होगा, लेकिन एक स्ट्रांग कॉम्पिटिटर के तौर पर मुझे अपने आप भरोसा है और विनर बनने के लिए अपना बेस्ट दूंगी.