Close

सक्सेस, प्यार में धोखा, शराब की लत… ने बदल दी थी ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ की ‘गुंजन’ रूपल त्यागी की ज़िंदगी, एक्ट्रेस ने सालों बाद बयां किया दर्द (Success, Heartbreak, Alcoholism…’Sapne Suhane Ladakpan Ke’ Actress Roopal Tyagi’s Pain Spilled After Years)

टीवी शो 'सपने सुहाने लड़कपन के' (Sapne Suhane Ladakpan Ke) की गुंजन यानी रूपल त्यागी तो याद ही होगी आपको, चुलबुली, बबली और क्यूट लड़की, जिसने सभी का दिल जीत लिया था. इस शो ने रूपल त्यागी (Roopal Tyagi) को घर-घर मशहूर कर दिया था, लेकिन इस शो के बाद वह एकदम से गायब हो गईं. अब सालों बाद रूपल का अपने करियर के स्ट्रगल को लेकर दर्द छलका है और हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपना दर्द बयां किया (Roopal Tyagi’s Pain Spilled) और बताया कि सक्सेस के बाद उनकी जिंदगी कैसे हमेशा के लिए बदल गई.

रुपल 16 साल की उम्र में करियर बनाने बंगलुरू से मुंबई आ गई थीं. इंडस्ट्री में शुरुआत में उन्होंने कोरियोग्राफर की असिस्टेंट के तौर पर भी काम किया. वे फिल्म 'चुप चुप के' और 'भूल भुलैया' के लिए विद्या बालन, शाहिद कपूर और करीना कपूर जैसे सितारों को भी डांस स्टेप्स सिखा चुकी हैं. लेकिन फिर उन्हें लगा कि उन्हे पर्दे के पीछे नहीं, पर्दे पर दिखना है. इस तरह उन्होंने एक्टिंग शुरू की.

रूपल ने बताया इस उन्होंने कई शोज़ पर काम किए, कुछ तो ऑनएयर भी नहीं हुए. उन्होंने करीब 11 शोज किए, इनमें से कुछ तो टेलीकास्ट भी नहीं हुए. इसके बाद उन्हें 'सपने सुहाने लड़कपन के' में गुंजन का रोल मिला. ये शो इतना सक्सेसफुल हुआ कि रूपल को घर घर में पहचान मिल गई. रूपल स्टार बन गई. उनकी ज़िंदगी बदल गई. फेम, पैसा सब कुछ मिल गया उन्हें. रूपल ने बताया कि इस शो के बाद लोग उन्हें टीवी की करीना कपूर कहने लगे थे.

रूपल ने बताया कि फिर उनका हार्ट ब्रेक हो गया. "सब कुछ परफेक्ट चल रहा था तभी मेरी जिंदगी में सबसे लो पॉइंट आया, मैं जिससे प्यार करती थी, उसने धोखा दे दिया. वो लड़का एक साथ दो लोगों को डेट कर रहा था. वो दूसरी गर्लफ्रेंड के पास चला गया. दिल तो टूटा ही, साथ ही हर चीज पेपर में छपी, कुछ झूठी कहानियां भी. लोगों ने मेरे ब्रेकअप की न्यूज का फायदा उठाया. उस दौरान मुझे कई बड़े ऑफर आए. लेकिन मेरा मेंटल स्टेट ठीक नहीं था तो सारे शोज रिजेक्ट कर दिए. मेरी जिंदगी में सबसे लो फेज आया तो मैं उससे खुद को डिस्ट्रैक्ट करने के लिए दोस्तों की बातों में गलत काम करने लगी. लेकिन उस लो फेज के बाद मेरा नया बर्थ हुआ. मुझे शिवा मिले और मैं शिवा से इतना कनेक्ट करूंगी, मैंने नहीं सोचा था. मैंने मेडिटेशन करना शुरू किया. और अब सक्सेस, फेलियर, पैसा किसी बात से कोई फर्क नहीं पड़ता.

Share this article