Entertainment

10 बॉलीवुड एक्टर्स जो हिंदी में बोलना पसंद करते हैं (10 Actors Who Promote And Prefer Hindi Language)

हमारे बॉलीवुड स्टार्स जिनकी रोजी रोटी भले ही हिंदी भाषा के दम पर चलती है और जो हिंदी से पैसा कमाते हैं, लेकिन बात जब रियल लाइफ में बातचीत या कम्यूनिकेट करने की हो तो वे इंग्लिश में ही बोलना पसंद करते हैं, कुछ के लिए तो हिंदी बोलना उनकी शान के खिलाफ है. पर कुछ बॉलीवुड स्टार्स ऐसे भी हैं जो हिंदी बोलना पसंद करते हैं और हिंदी को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. आइए हम आपको मिलाते हैं, कुछ ऐसे की सितारों से.

 

कंगना राणाउतः बॉलीवुड की क्वीन कंगना राणाउत अक्सर इंवेट्स इत्यादि में हिंदी में बात करती हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि करियर के शुरुआती दिनों में इंग्लिश बोलने में वे थोड़ा हिचकिचाती थीं, क्योंकि वे इंग्लिश में फ्लूएंट नहीं थी. इस कारण से बॉलीवुड में कई लोग उनका मजाक उड़ाते थे. हालांकि इतने सालों में कंगना ने अपनी इंग्लिश काफी सुधार ली है, फिर भी मौके पर वे अपनी राष्ट्रभाषा को ही आगे रखती हैं.

अक्षय कुमारः जी हां, बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि वे हिंदी में बात करने में ज़्यादा कंफर्टेबल महसूस करते हैं और उन्हें अपने देसी होने पर  गर्व है.

करिश्मा कपूरः इनका नाम पढ़कर आपको थोड़ा आश्चर्य होगा, लेकिन यह सच है कि करिश्मा कपूर उन एक्ट्रेसेज़ में से हैं, जो इंग्लिश की बजाय हिंदी में बात करना ज़्यादा पसंद करती हैं.

नवाजुद्दीन सिद्धिकीः बॉलीवुड का यह टैलेंटेड एक्टर भी अंग्रेजी की तुलना में हिंदी में बात करना ज़्यादा पसंद करता है, खासतौर पर मीडिया के सवालों का जवाब देते समय.

अमिताभ बच्चनः बॉलीवुड के बिग बी की अंग्रेजी और हिंदी दोनों पर ही बहुत अच्छी पकड़ है, लेकिन वे हिंदी भाषा को आगे बढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ते. सोशल मीडिया पर भी वे अपने टविट्स व कमेंट हिंदी में करते हैं और जमकर राष्ट्राभाषा को आगे बढ़ाते हैं.

मनोज वाजपेयीः हिंदी प्रेमी एक्टर्स की लिस्ट में मनोज वाजपेयी का नाम जरूर आता है. मनोज वाजपेयी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे एक थिएटर आर्टिस्ट रह चुके हैं, इसलिए उनकी हिंदी पर अच्छी पकड़ है. उन्होंने अपने इंटरव्यू में यह भी खुलासा किया था कि वे उन चंद एक्टर्स में से हैं, जो स्क्रिप्ट देवनागरी भाषा में पढ़ते हैं, नहीं तो ज़्यादातर एक्टर्स रोमन लैंग्वेज में स्क्रिप्ट पढ़ते हैं.

पकंज त्रिपाठीः अपनी शानदार एक्टिंग से बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके प्रतिभाशाली एक्टर पंकज त्रिपाठी एक बहुत ही अच्छे वक्ता हैं और वे अपने अनुभव हिंदी में शेयर करना पसंद करते हैं.

कपिल शर्माः अपनी लाजवाब कॉमेडी से पूरे भारत में अपनी पहचान बना चुके कपिल शर्मा कई बार खुद ही अपनी इंग्लिश का मजाक उड़ाते रहते हैं. वे इस बात को पूरे शान से फैन्स व अपने शो में आए गेस्ट्स के साथ हिंदी में बात करते हैं.

धनुषः वे बॉलीवुड के शाइनिंग स्टार्स में से एक हैं और बातचीत के लिए वे हिंदी व तमिल भाषा के प्रयोग को प्राथमिकता देते हैं.

गोविंदाः गोविंदा भी उन कलाकारों में से हैं, जो हिंदी में ज़्यादा कंफर्टेबल फील करते हैं और ज़रूरत पड़ने पर ही अंग्रेजी भाषा का प्रयोग  करते हैं.

ये भी पढ़ेंः  बॉलीवुड वाइफ्स के अनकहे राज (Dark Secrets Of Bollywood Star Wives)

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

राष्ट्रपती द्रौपदी मुर्मू यांच्या हस्ते मिथुन चक्रवर्तींना पद्म भूषण पुरस्कार प्रदान ( Mithun Chakraborty Recive Padma Bhushan Award From Rashtrapati Draupadi Murumu )

राष्ट्रपती द्रौपदी मुर्मू यांनी सोमवारी माजी उपराष्ट्रपती एम. व्यंकय्या नायडू यांच्यासह विविध क्षेत्रातील मान्यवर व्यक्तींना…

April 23, 2024

5 डाइजेशन प्रॉब्लम्स, 25 होम रेमेडीज़ (5 Digestion Problems, 25 Home Remedies)

पेटदर्द, उल्टी, बदहज़मी और एसिडिटी जैसी डाइजेशन संबंधी प्रॉब्लम्स से यदि आप भी परेशान रहते…

April 22, 2024

यावर्षी नाही दिसणार मेट गाला इव्हेंटमध्ये प्रियांका चोप्राचा क्लासी लूक, अभिनेत्रीनेच सांगितले कारण (Priyanka Chopra Will Not Attend Met Gala 2024, Actress Reveals The Reason)

तिच्या ताज्या मुलाखतीत, प्रियांका चोप्राने खुलासा केला की ती या वर्षी म्हणजेच 2024 मध्ये होणाऱ्या…

April 22, 2024
© Merisaheli