Others

इस्तेमाल करने से पहले जानें क्रेडिट कार्ड के 10 फ़ायदे (10 Benefits Of Credit Cards)

 

यदि आप किसी बैंक से क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से ले रहे हैं, तो आपको उसके फ़ायदों के बारे में जानना बेहद ज़रूरी है. ताकि शॉपिंग के दौरान आप उसका पूरा-पूरा लाभ उठा सके. क्रेडिट कार्ड लोन की तरह होता है. जिसका यूज़ खरीदारी करने के बाद आपको बैंक को चुकाना होता है. पर अधिकतर लोगों को इसके फ़ायदों के बारे में पता नहीं होता है. आइए हम आपको बताते हैं क्या हैं क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे-

क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे
1. क्रेडिट कार्ड से आप अपने अकाउंट में जमा रक़म से अधिक की शॉपिंग कर सकते हैं.
2. इमर्जेंसी में क्रेडिट कार्ड से भुगतान करके आप परेशानी से बच सकते हैं.
3. इस बात से कोई फ़र्क नहीं पड़ता है कि आपके खाते में कितनी जमाराशि है. अकाउंट में कम रक़म होने पर भी क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग कर सकते हैं.


4. क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर आपको कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं, जिससे शॉपिंग के दौरान भुगतान करने पर लाभ मिलता है.

5. शॉपिंग के दौरान आप जितना ज़्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, उतना ही कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट अधिक मिलते हैं.

6. इन रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ आप अगली शॉपिंग में उठा सकते हैं.

7. क्रेडिट कार्ड से क्रेडिट स्कोर का पता चलता है. यदि आप समय क्रेडिट बिल का भुगतान करते हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है और क्रेडिट स्कोर अच्छा होने से लोन मिलने में आसानी होती है.

8. डेबिट कार्ड की तुलना में क्रेडिट कार्ड में धोखाधड़ी होने की संभावना कम होती है.

9. इत्तेफाकन यदि धोखाधड़ी होती भी है, तो आसानी से इसका पता चल जाता है और बैंक इस पर कोई चार्ज वसूल नहीं करता है.

10. क्रेडिट कार्ड पर कोई अनुअल चार्ज़ नहीं लगता है.

और भी पढ़ें:  लॉकर रेंट पर लेने से पहले जानें ये 10 ज़रूरी बातें (10 Things To Keep In Mind While Renting A Locker)

एक नज़र क्रेडिट कार्ड से होनेवाली हानि पर भी
1. समय पर क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान न करने पर बैंक आपसे फाइन चार्ज़ कर सकता है. यह फाइन बहुत अधिक होता है.
2. यदि निश्‍चित समय पर क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान नहीं करते हैं, तो बैंक बकाया रकम के साथ-साथ उसपर लगनेवाला ब्याज़ भी आपसे वसूल करेगा.
3. क्रेडिट कार्ड की लिमिट से ज़्यादा ख़रीदारी करने पर बैंक उस अतिरिक्त फीस बिल में जोड़ देता है.
4. समय पर बिल का भुगतान न करने पर बैंक प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज करता है.

और भी पढ़ें:  कैसे सुधारें अपना क्रेडिट स्कोर? (How To Improve Your Credit Score)

– पूनम शर्मा

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

 ये रिश्ता क्या केहलाता है फेम अभिनेत्रीने अनोख्या अंदाजात केलं फोटोशूट, दिसला संपूर्ण परिवार (Mom-To-Be Mohena Kumari Shares Maternity Photoshoot Pics With Whole Family)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' या लोकप्रिय टीव्ही शोमध्ये कीर्ती मनीष गोयनची व्यक्तिरेखा साकारून घराघरात…

March 29, 2024

आवरा तुमची भूक (Curb Your Appetite)

खाण्यापिण्याचे शौकीन असणार्‍यांना, आपला जन्म खाण्यासाठीच झाला आहे, असे वाटते. त्यामुळे होतं काय की, भूक…

March 29, 2024

‘टायटॅनिक’मधील रोजचा जीव वाचवणाऱ्या ‘त्या’ आयकॉनिक दरवाज्याचा लिलाव; रोजच्या ड्रेसचीही लागली बोली (‘Titanic’ door that saved Kate Winslet sells for whopping $718,750)

काही चित्रपट असे असतात, ज्यांनी प्रेक्षकांच्या मनात एक विशेष स्थान निर्माण केलेले असते. टायटॅनिक (Titanic)…

March 29, 2024

शिमग्याची पालखी आणि कोकणातलं घर…. रवी जाधव यांनी शेअर केला खास व्हिडिओ ( Ravi Jadhav Share Kokan Shimga Video)

मराठी आणि आता हिंदीतलेही लोकप्रिय दिग्दर्शक रवी जाधव यांनी नुकताच आपल्या कोकणाच्या घरी शिमग्याचा आनंद…

March 29, 2024

नितेश तिवारींच्या रामायणात काम करण्याबाबत साक्षी तन्वरने सोडले मौन- म्हणाली…. (Sakshi Tanwar Denies Being Approached For Nitesh Tiwari’s Ramayana Movie)

अभिनेत्री साक्षी तन्वर दिग्दर्शक नितीश तिवारी यांच्या आगामी चित्रपटात रामायणातील रावणाची पत्नी मंदोदरीची भूमिका साकारणार…

March 29, 2024
© Merisaheli