Close

10 बेस्ट क्वालिटीवाले नेचुरल बॉडी वॉश से पा सकते हैं आप सॉफ्ट, हेल्दी और ग्लोइंग स्किन! (10 Best Body Wash For Soft, Healthy And Glowing Skin)

केमिकल युक्त साबुन का इस्तेमाल करने से त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है. ऐसी त्वचा से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो यूज़ करें बेस्ट क्वालिटी वाले नेचुरल बॉडी वॉश का. इन बॉडी वाश के नियमित उपयोग से स्किन को नरिश्मेंट तो मिलेगा, साथ ही आपकी स्किन ग्लो भी करेगी. अगर आप इन प्रॉडक्ट्स को यहां दिए गए लिंक्स से ख़रीदते हैं तो ज़रूर हमें उनकी बिक्री के आर्थिक लाभ से कुछ शेयर या फायदा मिलेगा. लेकिन ये सभी उत्पाद सही हैं और पब्लिश करने के समय उपलब्ध भी.

  1. Mamaearth का यह बॉडी वॉश सभी तरह की स्किन के लिए सूटेबल है. कॉफ़ी और कोको वाला यह वॉश गहराई से स्किन की सफ़ाई करता है. इसमें एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज है, जो आपके स्किन प्रॉब्लम से निजात दिलाता है और दिनभर आपको तरोताजा रखता है. ₹ 268.00

2. बेहतरीन सुगंध और एलोवेरा जेल वाला Lux का यह वॉश स्किन क्लींजर का काम तो करता ही है, साथ ही इस की खुशबू लंबे समय तक तरोताज़गी का अहसास भी कराती है. ₹ 94.00 

3. Biotique  का यह 100% सोप फ्री जेल है, जो स्किन पर जमा धूल-मिट्टी और प्रदूषण के कणों को निकालकर उसे गहराई से त्वचा को क्लीन करता है और स्किन को रिफ्रेश करता है. ₹ 139.00

4. यदि आप रिफ्रेशिंग बॉडी वॉश चाहते हैं, जो डेली आपकी स्किन की केयर करें, तो Liril का कूल मिंट बॉडी वॉश आइडियल ऑप्शन है. इसमें मिक्स इंग्रेडिएंट्स से स्किन रिलैक्स फील करती है. ₹ 116.00 

5. 100% नेचुरल इंग्रेडिएंट से बना PEARS का बॉडी वॉश बॉडी को नॉरिशिंग प्रदान करता है और स्किन को बनाता है सॉफ्ट, स्मूथ और ग्लोइंग. कोकोनट की खुशबू वाला ये बॉडी वाश सभी तरह की स्किन के लिए फायदेमंद है. ₹ 157.00

6. बेजान त्वचा को पर्याप्त मात्रा में नमी की आवश्यकता होती है. आपकी इस जरुरत को पूरा करेगा Nivea का यह मॉइश्चरइज़ युक्त बॉडी वॉश. यह बॉडी वाश स्किन की गहराई तक सफाई कर उसे मॉइश्चरइज़र प्रदान करता है और स्किन को सॉफ्ट भी बनाता है.₹ 141.00

7. डर्मटोलॉजिकली द्वारा टेस्ट किए गए Dettol का यह हाइजेनिक बॉडी वॉश आपको 12 घंटे तक पसीने की दुर्गंध से सुरक्षा प्रदान करता है. इसका सोप फ्री बॉडी वॉश को नेचुरल इंग्रेडिएंट्स और पौधों से प्राप्त क्लीन्ज़र से बनाया गया है, जो त्वचा को हाइड्रेट और एनर्जी ऊर्जा प्रदान करता है ₹ 150.00 

8. Palmolive अरोमा एब्सोल्यूट रिलैक्स बॉडी वॉश बॉडी को रिलैक्स फील कराता है और आपकी स्किन को सॉफ्ट और स्मूथ बनाता है. इसमें 100% प्राकृतिक यलंग यलंग एसेंशियल ऑयल और आइरिस एक्सट्रैक्ट्स के साथ पीएच बैलेंस्ड फॉर्मूला भी है ₹ 133.00

9. Dove का यह फ्रेश नॉरिशिंग बॉडी वॉश स्किन की लेयर्स का गहराई से पोषण करता है. इसका माइल्ड और जेंटल फार्मूला आपकी स्किन के लिए सूटेबल है. एक बार इस्तेमाल करने के बाद ही आपको अपनी स्किन सॉफ्ट और स्मूथ महसूस होगी. ₹ 99.00

10. यंग और शाइनी स्किन पाने चाहते हैं, तो Fiama का बॉडी वॉश खरीदें. ब्लैककर्रेंट और ब्लैक बेरी के एक्सट्रैक्ट्स मिश्रित यह बॉडी वॉश आपकी स्किन को जवां बनाते हैं और इनकी खुशबू दिनभर आपके आसपास महकती रहती है. ₹ 319.00

और भी पढ़ें: 500/ रुपये से कम कीमतवाले इन 10 बेस्ट फेस पैक से पाएं बेदाग़ गोरी और निखरी त्वचा (10 Best Face Pack For Unblemished, Fair And Glowing Skin)

Share this article