- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
प्लस साइज़ महिलाएं लहंगा ख़री...
Home » प्लस साइज़ महिलाएं लहंगा ख़री...
प्लस साइज़ महिलाएं लहंगा ख़रीदते समय न करें ये 10 ग़लतियां (10 Best Lehenga Shopping Tips For Plus Size Women)

प्लस साइज़ महिलाएं लहंगा (Plus Size Women Lehenga) ख़रीदते समय यदि 10 बातों का ध्यान रखें, तो वो अपना मोटापा आसानी से छुपा सकती हैं. यदि आप प्लस साइज़ हैं और वेडिंग सीज़न के लिए लहंगा ख़रीद रही हैं, तो आपको लहंगा ख़रीदते समय 10 ग़लतियां करने से ज़रूर बचना चाहिए. अक्सर महिलाएं दूसरों की देखादेखी में ग़लत शॉपिंग कर लेती हैं, जिसके कारण उन्हें बाद में पछताना पड़ता है. लहंगा ख़रीदते समय अक्सर महिलाएं बजट से ज़्यादा ख़र्च कर लेती हैं, लेकिन जब महंगा लहंगा भी उन पर नहीं जंचता, तो उन्हें बहुत अफसोस होता है. यदि आप भी प्लस साइज़ महिलाओं की कैटेगरी में आती हैं, तो लहंगा-चोली ख़रीदते समय आप भी 10 ग़लतियां न करें. प्लस साइज़ महिलाएं कैसे ख़रीदें बेस्ट लहंगा, आइए हम आपको बताते हैं.
प्लस साइज़ महिलाएं लहंगा ख़रीदते समय न करें ये 10 ग़लतियां:
1) प्लस साइज़ महिलाओं को लहंगे के लिए शिफ़ॉन, जॉर्जेट या नेट ़़फैब्रिक का चुनाव करना चाहिए, इसमें आप स्लिम नज़र आएंगी. प्लस साइज़ महिलाओं को स्टिफ फैब्रिक यानी जो फैब्रिक फूला हुआ नज़र आता है, उसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
2) प्लस साइज़ महिलाओं पर कलीदार, ए-लाइन या फिश कट लहंगा अच्छा लगता है इसलिए लहंगे का घेरा सिलेक्ट करते समय इस बात का खास ध्यान रखें.
3) प्लस साइज़ महिलाओं को पतले बॉर्डर वाला लहंगा पहनना चाहिए, इससे आप स्लिम नज़र आएंगी. यदि आप चौड़े बॉर्डर वाला लहंगा पहनेंगी तो आप और मोटी नज़र आएंगी.
4) प्लस साइज़ महिलाओं पर ट्रेडिशनल चोली ज़्यादा अच्छी लगती है इसलिए मॉडर्न नज़र आने के चक्कर में ग़लती न करें. आपको चोली की लंबाई न तो बहुत ज़्यादा रखनी चाहिए और न ही बहुत कम. चोली सिलवाते समय इस बात का ध्यान रखें कि लहंगा और चोली के बीच बहुत गैप न हो, नहीं तो आपका पेट दिखने लगेगा और आप ज़्यादा मोटी नज़र आएंगी. इसी तरह बहुत लंबी चोली सिलवाने से भी आपका पेट नज़र आएगा इसलिए लहंगा और चोली के बीच बहुत गैप रखें, ताकि आप स्लिम नज़र आएं.
5) चोली का बैक नेक बहुत ज़्यादा खुला न रखें, इससे आपकी पीठ का फैट नज़र आएगा, लेकिन चोली का बैक नेक बहुत कम भी न रखें, इससे भी मोटापा नज़र आता है. आठ से बाहर इंच का बैक नेक आप पर अच्छा लगेगा.
6) चोली की आगे की नेकलाइन सिलेक्ट करते समय भी कुछ बातों का ख़ास ध्यान रखें. आप पर स्क्वायर, डीप वी शेप, हाई डीप व खुली नेकलाइन अच्छी लगेगी इसलिए नेकलाइन सिलेक्ट करते समय इन नेकलाइन को प्राथमिकता दें.
7) आप स्लीवलेस, हॉल्टर नेक, ऑफ शेल्डर, वन शोल्डर आदि स्लीव वाली चोली न पहनें, इसमें आप मोटी नज़र आएंगी. आप चाहें तो इन-कट हॉल्टर्स, मेगा स्लीव आदि पहन सकती हैं. आप चोली की स्लीव नॉर्मल रखें तो ज़्यादा अच्छा है.
8) छोटे मोटिफ़ वाली शेडेड एम्ब्रॉयडरी आप पर सूट करेगी. इसके अलावा सीक्वेन्स, बीड्स, एंटीक गोल्ड की एम्ब्रॉयडरी भी आप पर ख़ूब जंचेगी. आप हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला लहंगा न पहनें, इसमें आप मोटी नज़र आएंगी.
यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहना सबसे महंगा शादी का जोड़ा (10 Most Expensive Wedding Dress Of Bollywood Actresses)
9) लहंगे का दुपट्टा सिलेक्ट करते समय भी कुछ बातों का ख़ास ध्यान रखें. लहंगे का दुपट्टा ऐसे फैब्रिक का चुनाव करें जो ज़्यादा फूले नहीं, वरना आप और मोटी नज़र आएंगी. आप लहंगे का दुपट्टा शिफ़ॉन या नेट का ही ख़रीदें.
10) प्लस साइज़ महिलाओं को नेवी ब्लू, मरून, बॉटल ग्रीन, वाइन, पर्पल जैसे डीप कलर्स का लहंगा ख़रीदना चाहिए, ये कलर्स पहनकर आप स्लिम नज़र आएंगी.