Categories: FILMEntertainment

10 बॉलीवुड सेलेब्स जिनके नाम पर रखे गए हैं जगहों के नाम (10 Bollywood Celebs Who Have Places Named After Them)

बॉलीवुड सेलेब्स की फैन फॉलोइंग सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि वर्ल्ड के हर कोने में हैं. फ़ैन्स इन्हें प्यार करते हैं और इनका सम्मान भी. ऐसे में इनके प्रति प्यार जताने, इन्हें हॉनर करने या कई बार इनके स्टारडम को भुनाने के लिए कई जगहों, स्ट्रीट या फ़ूड कार्नर का नाम इनके नाम पर रख देते हैं. आज हम ऐसे ही 10 बॉलीवुड सेलेब की बात करेंगे जिनके नाम पर जगहों के नाम रखे गए हैं.

अमिताभ बच्चन

बिग बी के फैन्स पूरी दुनिया में हैं. उनकी डायलॉग डिलीवरी का अंदाज़, उनकी एक्टिंग, डांस करने की खास स्टाइल, उनकी लाइफस्टाइल… पूरे वर्ल्ड में उनकी ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग है. उनकी इसी पॉपुलैरिटी को देखते हुए उत्तरी सिक्किम में एक वॉटरफॉल का नाम उनके नाम पर रखा गया है. इसके अलावा 2004 में सिंगापुर में एक आर्किड का नाम भी उनके नाम पर रखा गया था- डेंड्रोबिम अमिताभ बच्चन.

शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ने अपनी पहली ही फ़िल्म से ही लोगों के दिलों में जगह बना ली थी. उनकी फैन फॉलोइंग इंडिया ही नहीं, बल्कि पूरे वर्ल्ड में है. उनकी इसी स्टारडम को पहचान देने के लिए न्यूयॉर्क बेस्ड एक इंटरनेशनल लुनाल ज्योग्राफिकल सोसायटी ने एक लुनार क्रेटर का नाम बॉलीवुड के इस चहेते बादशाह के नाम पर रख दिया है.

ऐश्वर्या राय बच्चन

अपनी ब्यूटी से पूरे वर्ल्ड को दीवाना बना लेने वाली मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम पर हॉलैंड के ट्यूलिप का नाम रखा गया है. ट्यूलिप की ये खास ब्रीड बहुत ही सुंदर है, इसलिए इसका नाएं ब्यूटी आइकॉन ऐश्वर्या के नाम पर रखा गया है.

सलमान खान

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के नाम पर टर्की में एक कैफ़े का नाम रखा गया है. दरअसल टर्की में सलमान लम्बे समय तक एक फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे तो इस कैफ़े में लगभग रोज़ ही जाते थे. इसलिए कैफ़े ओनर ने इसका नाम ही उनके नाम पर रख दिया. इसके अलावा मुंबई में भी उनके नाम पर एक रेस्टॉरेंट है, जिसका नाम है ‘भाईजान'(Bhaijaanz ).

राज कपूर

बॉलीवुड के शोमैन कहे जानेवाले एक्टर-फिल्ममेकर राज कपूर के हिंदी सिनेमा में योगदान के बिना हिंदी सिनेमा का ज़िक्र कभी पूरा ही नहीं होगा. उनकी फिल्में देश ही नहीं, विदेश के हर कोने में पसन्द की गईं. राज कपूर को खास तरह से सम्मान देने के लिए कनाडा के एक स्ट्रीट का नाम उनके नाम पर रख दिया गया है. राज कपूर क्रेसेन्ट नाम की ये स्ट्रीट कनाडा के ब्रैम्पटन सिटी में है.

शाहिद कपूर

शाहिद कपूर की फैन फॉलोइंग पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ी है और बढ़े भी क्यों न? वो लगातार एक से बढ़कर एक बेहतरीन परफॉर्मेंस देते जा रहे हैं. उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए माधुरी दीक्षित की तरह ही उसी ओरियन कांस्टेलेशन ने एक स्टार का शाहिद के नाम पर रखा है.

ए आर रहमान

ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कंपोजर-सिंगर ए आर रहमान ने अपने म्यूजिक से पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है. उनके फैन्स देश ही नहीं, पूरे वर्ल्ड में बेशुमार हैं. कनाडा ने उनके टैलेंट को बेहद प्यार तरीके से एप्रिशिएट किया है. एक पूरे स्ट्रीट का नाम उनके नाम पर रखकर. जी हां कनाडा के ओंटारियो के एक स्ट्रीट का नाम है अल्ला रखा खान.


यश चोपड़ा

हिन्दी सिनेमा का “किंग ऑफ रोमांस” कहे जाने वाले फेमस डायरेक्टर-प्रोड्यूसर यश चोपड़ा को रोमांस का जादूगर कहा जाता है. उनकी फिल्मों की इंडिया ही नहीं, पूरी दुनिया दीवानी है. चूंकि यश चोपड़ा अपनी ज़्यादातर फिल्मों की शूटिंग स्वीटजरलैंड में करते थे, तो उनको सम्मान देने के लिए स्वीटजरलैंड के एक लेक का नाम ही चोपड़ा लेक रख दिया गया.

माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड की डांसिंग दिवा माधुरी दीक्षित आज भी लाखों लोगों की धक धक बढ़ा देती हैं. क्या आप जानते हैं कि आपकी इस फेवरेट स्टार के नाम का एक स्टार भी है. जी हां ओरियन कांस्टेलेशन ने अपने एक स्टार का नाम माधुरी दीक्षित के नाम पर रखा है.

मनोज कुमार

बॉलीवुड के लेजेंड एक्टर मनोज कुमार के हिंदी सिनेमा के कॉन्ट्रिब्यूशन को भला कौन भुला सकता है. उनकी फिल्म ‘शिर्डी के साईं बाबा’ ने शिर्डी के प्रति लोगों में एक अलग ही भाव पैदा किया था. उनके इसी कॉन्ट्रिब्यूशन को देखते हुए श्री साईं बाबा संस्थान ने शिर्डी जानेवाले रोड का नाम मनोज कुमार गोस्वामी रोड रख दिया है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

‘स्वरगंधर्व सुधीर फडके’ या चित्रपटाचा भव्य ट्रेलर प्रदर्शित (‘Swargandharva Sudhir Phadke’ Trailer Is Out)

मराठीसह हिंदी गायक, संगीतकार म्हणून मराठी घराघरांत आणि मनामनात पोहोचलेलं एक अजरामर नाव म्हणजे स्वरगंधर्व…

April 17, 2024

रामनवमीच्या निमित्ताने अरुण गोविल यांनी केली कन्यापुजा ( Arun Govil performs Kanya Pujan, Washes Feets Of Little Girls, Feeds Them, Wishes Fans On Ram Navami )

रामानंद सागर यांच्या 'रामायण'मध्ये श्री रामची भूमिका करून लोकांची मने जिंकणाऱ्या अरुण गोविल (टीव्ही राम…

April 17, 2024

स्वयंपाकघर ठेवा स्वच्छ, पाळा हे नियम (Keep The Kitchen Clean, Follow These Rules)

स्वयंपाकघरात काम करत असताना गृहिणीला कुटुंबाच्या आरोग्याशी निगडीत अगदी बारीक सारीक गोष्टींकडेही लक्ष द्यावं लागतं.…

April 17, 2024

कहानी- उपहार (Short Story- Uphaar)

मुझे सुखद आश्चर्य हुआ, "पूजा कहानियां लिखती है? वो तो‌ मोबाइल फोन लिए बैठे रहती…

April 17, 2024
© Merisaheli