Beauty

10 पार्टी हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीक़ा (10 Easy Party Hairstyles For Every Special Occasion)

10 पार्टी हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीक़ा सीखकर आप हर मौ़के पर बेस्ट हेयर स्टाइल बना सकती हैं. पार्टी में कंप्लीट लुक पाने के लिए हर महिला को सीखना चाहिए 10 पार्टी हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीक़ा.

1) परफेक्ट इवनिंग

* बालों को कर्ल कर लें.
* बीच में मांग निकालें.
* अब दोनों तरफ़ से एक-एक कर्ल उठाते हुए पीछे पिनअप करें.
* कुछ के रोल्स बनाकर पिनअप करें.

2) पार्टी रेडी

* आगे से बाल की एक लट छोड़कर टॉप सेंटर से बाल का एक सेक्शन लेकर बैक कॉम्बिंग करें और पफ़ बनाते हुए पिनअप कर लें.
* अब पूरे बालों की लो पोनीटेल बना लें.
* पोनी के बालों को टोंग कर लें या फिंगर रोल्स बना लें. इन रोल्स से मेसी बन बना लें.
* हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.

3) फेस्टिव लुक

* कान से कान तक मांग निकालकर बाल को दो सेक्शन्स में बांटें.
* आगे के सेक्शन के बाल को एक साइड लाकर हल्का-सा पफ़ बनाते हुए एक कान के पास पिनअप कर लें.
* पीछे के सेक्शन के बाल का लो बन बना लें.
* आगे के सेक्शन के बचे हुए बाल के फिंगर रिंग्स बनाकर पिनअप करें.
* फूलों से डेकोरेट कर लें.

यह भी पढ़ें: 10 जूड़ा हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीक़ा

4) ब्राइडल लुक

* कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांटें.
* पीछे के सेक्शन के टॉप से बालों का एक सेक्शन लेकर बैक कॉम्बिंग करें और हल्का-सा पफ़ बनाते हुए पिनअप कर लें.
* आगे के बालों को वन साइड लाकर हल्का-सा ट्विस्ट करते हुए कान के पास पिनअप कर लें.
* पीछे के बालों की पोनीटेल बनाएं. छोटे-छोटे रोल्स बनाकर बन के शेप में पिनअप करती जाएं.

5) मेसी बन

* पूरे बालों में बैक कॉम्बिंग करके पोनीटेल बनाएं.
* अब पोनी का मेसी बन बना लें.
* बन के कुछ बालों के फिंगर रोल्स बनाकर बन पर पिनअप कर दें.

6) रेड कारपेट लुक

* बाल छोटे हों और ट्रेडिशनल लुक चाहती हों, तो ये क्विक और ईज़ी हेयर स्टाइल ट्राई करें.
* आगे से बाल की एक लट छोड़े दें.
* अब पूरे बालों को बैक कॉम्बिंग करें.
* पूरे बालों को एक साथ लेते हुए चित्रानुसार अपवर्ड रोल करते हुए पिनअप करें.
* बहुत ज़्यादा छोटे बाल जो छूट गए हैं, उनके फिंगर रोल्स बनाकर पिनअप कर दें.
* आगे की लट को भी टर्न करते हुए बन के पास ही पिनअप कर दें.

7) रॉक एंड रोल्स

* पूरे बालों को टॉन्ग कर लें या फिंगर रोल्स बना लें.
* आगे से बाल की एक लट छोड़कर पूरे बालों को रबरबैंड से सेक्योर कर लें.
* फिंगर रोल्स को एक-एक करके उठाकर पिनअप करती जाएं.
* आगे की लट को ट्विस्ट करते हुए कान के पास पिनअप कर लें. इसके सिरे के बाल का भी फिंगर रोल बनाकर पिनअप कर लें. हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.

यह भी पढ़ें: बाल बढ़ाने के 5 अचूक घरेलू नुस्ख़े

8) साइड ट्विस्ट

* कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें.
* पीछे के पूरे बालों का एक कान के पास साइड बन बनाएं.
* आगे के बाल में से कुछ बाल छोड़कर बाकी के बालों को ट्विस्ट करते हुए बन पर रैप करते हुए पिनअप कर लें.
* आगे के छोड़े हुए बालों के पतले-पतले सेक्शन लेकर चित्रानुसार ट्विस्ट करते हुए बन पर पिनअप करें.

9) स्टाइल दिवा

* आगे साइड में मांग निकालकर बालों का एक सेक्शन अलग करें. इसे ट्विस्ट करते हुए कान के पास पिनअप कर लें.
* पूरे बाल का जूड़ा बनाएं.
* सिरे के बाल को बैक कॉम्बिंग करके यूं ही छोड़ दें. इससे रिंग्स जैसा लुक आ जाएगा.

10) हाई फैशन

* पूरे बालों की हाई पोनीटेल बनाएं.
* पोनी के बालों को बैक कॉम्बिंग करें, ताकि बन को वॉल्यूम मिले.
* अब पोनी के पास ही हेयर पैकिंग लगाकर पिनअप करें.
* पैकिंग के पास पोनी के बाल को रैप करके बन बना लें.

10 इफेक्टिव हेयर केयर टिप्स बालों को बनाते हैं लॉन्ग एंड स्ट्रॉन्ग, देखें वीडियो:

 

Summary
Article Name
10 पार्टी हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीक़ा (10 Easy Party Hairstyles For Every Special Occasion)
Description
10 पार्टी हेयर स्टाइल (Party Hairstyles) बनाने का आसान तरीक़ा सीखकर आप हर मौ़के पर बेस्ट हेयर स्टाइल बना सकती हैं. पार्टी में कंप्लीट लुक पाने के लिए हर महिला को सीखना चाहिए 10 पार्टी हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीक़ा.
Author
Publisher Name
Pioneer Book Company Pvt Ltd
Publisher Logo
Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

ऋणानुबंध… (Short Story: Runanubandha)

मोबाईल नंबरची देवाणघेवाण झाली आणि बाय म्हणत राधा गर्दीतून वाट काढत गेली सुद्धा…! तिच्या पाठमोर्‍या…

April 15, 2024

सलमान खानच्या घरावर गोळीबार होतानाचं सीसीटीव्ही फुटेज समोर, व्हिडिओ व्हायरल ( Salman Khan House CCTV Footage)

वांद्रे येथील गॅलेक्सी अपार्टमेंटबाहेर पहाटे ५ वाजण्याच्या सुमारास दोघांनी चार वेळा गोळीबार करून पळ काढला.…

April 15, 2024
© Merisaheli