Beauty

चेहरे के दाग़-धब्बे-झाइंयां मिटाने के 10 अचूक घरेलू उपाय (10 Effective Home Remedies To Remove Acne Scars And Dark Marks)

दाग-धब्बे-झाइंयां चेहरे की ख़ूबसूरती बिगाड़ देते हैं. बेदाग-ख़ूबसूरत त्वचा पाने के लिए ट्राई करें ये आसान घरेलू उपाय. फिर देखिए, आपकी त्वचा में नई चमक और ख़ूबसूरत निखार आ जाएगा.

1) चिरौंजी, मसूर की दाल और पीली सरसों, तीनोें का बारीक चूर्ण करके मिला लें. इस लेप को चेहरे पर लगाएं. सूख जाने पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए चेहरा धो लें.
2) मसूर की दाल घी में भून लें और चूर्ण बना लें. इस चूर्ण को दूध मेें मिलाकर उबटन की तरह लगाएं. दाग़-धब्बे, झाइंयां और मुंहासे गायब हो जाएंगे.
3) नींब को काटकर झाइंयों और धब्बोें पर मलने से लाभ होता है.
4) दही की मलाई से मालिश करें. पंद्रह मिनट बाद धो लें.
5) एक दिन का बासी मट्ठा सुबह नहाने से पहले चेहरे पर मलें और 10 मिनट बाद नहा लें.
6) चेहरे के दाग़ दूर करने के लिए सौंफ की पत्तियों को पीसकर लेप बनाएं. हर रोज़ सोने से पहले इसे चेहरे पर लगाएं और सुबह उठने पर गुनगुने पानी से चेहरा धो देें.
7) मसूर को नींबू के रस के साथ पीसकर लेप करने व मसाज करने से लाभ होता है.
8) हेल्दी और बेदाग़ त्वचा पाने के लिए चंदन के चूर्ण में थोड़ी-सी हल्दी और आंवले की लुगदी मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं. लेप सूखने पर गुनगुने पानी से धो दें. इसके बाद जैतून का तेल लगाएं.
9) दालचीनी के पाउडर में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाएं. थोड़ी देर बाद चेहरा धो लें. त्वचा के मार्क्स हल्के पड़कर ख़त्म हो जाएंगे.
10) अदरक, तुलसी की पत्तियां, पुदीने की पत्तियां- सबको समान मात्रा में पीसकर पेस्ट बना लें. इसमें थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. दो घंटे बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. इससे झाइंयों से छुटकारा मिलता है.

यह भी पढ़ें: स्किन केयर: क्यों खो जाती है चेहरे की ख़ूबसूरती?

इन्हें भी आज़माएं:
* नींबू का रस शहद में मिलाकर लगाएं और नियमित रूप से जैतून के तेल से मालिश भी करें.
* हल्दी के चूर्ण को आक के दूध में मिलाकर पतला उबटन तैयार कर लें. रात को सोते समय झाइंयों पर लेप करें.
* शहद को नमक और सिरके में मिलाकर लगाने से झाइंयां दूर होती हैं.
* एक हफ़्ते तक रोज़ाना एक कप मूली का रस पीएं. चेहरा साफ़ हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: 10 घरेलू उपाय डार्क अंडरआर्म्स से छुटकारा पाने के लिए

[amazon_link asins=’B006G84EX4,B00791FFD0,B00FREMKAW,B00791CPWO’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9ce3bd8a-0004-11e8-aea1-ff98a3bf424c’]

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli