Close

10 फेस पैक्स खिली-खिली व बेदाग़ त्वचा के लिए(10 Face Packs For Clear And Glowing Skin)

खिली-खिली रंगत पाने के लिए आप पैसे खर्च करने की ज़रूरत नहीं है. घर बैठे ही आप हमारे द्वारा बताए गए फेस पैक्स की मदद से कुदरती निखार पा सकती हैं. 10 फेस पैक्स खिली-खिली व बेदाग़ त्वचा के लिए 1. एक अंडे के स़फेद भाग में एक पिसा हुआ बादाम मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. सोने से पहले इसे चेहरे पर लगाएं. सूखनेके बाद पानी से धो दें. 2. एक बाउल में एक बड़ा केला मैश करें. अब इसमें दो टेबलस्पून पिसा हुआ ओट्स, थोड़ा-सा दूध या क्रीम, चुटकीभर जायफल व दो टेबलस्पून गेहूं का आटा मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे पर लगाएं व 20 मिनट बाद धो दें. 3. विटामिन ए, सी और ज़िंक से भरपूर कद्दू चेहरे के लिए बेस्ट है. इसके लिए सबसे पहले कद्दू को मैश करके उसमें एक टीस्पून शहद, एक चौथाई टीस्पून दूध मिलाएं. इसे चेहरे पर अप्लाई करें व आधे घंटे बाद चेहरा धो दें. 4. आधा कप काबुली चने के पाउडर मेें एक टीस्पून हल्दी व आधा कप दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें. फिर इसे चेहरे पर अप्लाई करें और आधे घंटे बाद चेहरा धो दें. ये भी पढ़ेंः 7 ऐलोवेरा फेस पैक्स, सभी त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए 10 फेस पैक्स खिली-खिली व बेदाग़ त्वचा के लिए 5. एक ककड़ी को कद्दूकस करके उसका रस निकालें. अब इसमें तीन-चार टेबलस्पून दही मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे व गले पर लगाएं. तीस मिनट बाद पानी से धोएं. ऐसा नियमित रूप से करने पर जल्द फर्क महसूस होगा. 6. आधा कप दही में आधा कप शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे व गर्दन पर लगाकर थोड़ी देर मसाज करें और 30 मिनट बाद धो दें. 7. पांच-सात बादाम को पीसकर पाउडर बना लें. इसमें एक अंडे की जर्दी और एक टेबलस्पून शहद डालकर अच्छी तरह ़फेंटें. चेहरे व गर्दन पर लगाकर मसाज करें. आधे घंटे बाद चेहरा धो दें. ये भी पढ़ेंः गोरी-निखरी रंगत पाने के 15 घरेलू उपाय 8. पके हुए पाइनेप्पल की पतली-पतली स्लाइसेज़ काटकर चेहरे पर रगड़ें. सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें. 9. तैलीय त्वचा को साफ करने के लिए चने की दाल को रातभर दूध में भिगोकर सुबह पीस लें. इसमें चुटकीभर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं. पैक सूखने के बाद पानी से धो लें. 10. मसूर दाल को भून लें. अब बराबर मात्रा में संतरे के सूखे छिलके और भुनी हुई दाल को पीसकर पाउडर बना लें. थोड़ा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर अप्लाई करें. 15 मिनट बाद धो लें. ये भी पढ़ेंः पेट्रोलियम जेली के ब्यूटी बेनिफिट्स

Share this article