Beauty

10 फेस पैक्स खिली-खिली व बेदाग़ त्वचा के लिए(10 Face Packs For Clear And Glowing Skin)

खिली-खिली रंगत पाने के लिए आप पैसे खर्च करने की ज़रूरत नहीं है. घर बैठे ही आप हमारे द्वारा बताए गए फेस पैक्स की मदद से कुदरती निखार पा सकती हैं.


1. एक अंडे के स़फेद भाग में एक पिसा हुआ बादाम मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. सोने से पहले इसे चेहरे पर लगाएं. सूखनेके बाद पानी से धो दें.
2. एक बाउल में एक बड़ा केला मैश करें. अब इसमें दो टेबलस्पून पिसा हुआ ओट्स, थोड़ा-सा दूध या क्रीम, चुटकीभर जायफल व दो टेबलस्पून गेहूं का आटा मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे पर लगाएं व 20 मिनट बाद धो दें.
3. विटामिन ए, सी और ज़िंक से भरपूर कद्दू चेहरे के लिए बेस्ट है. इसके लिए सबसे पहले कद्दू को मैश करके उसमें एक टीस्पून शहद, एक चौथाई टीस्पून दूध मिलाएं. इसे चेहरे पर अप्लाई करें व आधे घंटे बाद चेहरा धो दें.
4. आधा कप काबुली चने के पाउडर मेें एक टीस्पून हल्दी व आधा कप दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें. फिर इसे चेहरे पर अप्लाई करें और आधे घंटे बाद चेहरा धो दें.

ये भी पढ़ेंः 7 ऐलोवेरा फेस पैक्स, सभी त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए


5. एक ककड़ी को कद्दूकस करके उसका रस निकालें. अब इसमें तीन-चार टेबलस्पून दही मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे व गले पर लगाएं. तीस मिनट बाद पानी से धोएं. ऐसा नियमित रूप से करने पर जल्द फर्क महसूस होगा.
6. आधा कप दही में आधा कप शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे व गर्दन पर लगाकर थोड़ी देर मसाज करें और 30 मिनट बाद धो दें.
7. पांच-सात बादाम को पीसकर पाउडर बना लें. इसमें एक अंडे की जर्दी और एक टेबलस्पून शहद डालकर अच्छी तरह ़फेंटें. चेहरे व गर्दन पर लगाकर मसाज करें. आधे घंटे बाद चेहरा धो दें.

ये भी पढ़ेंः गोरी-निखरी रंगत पाने के 15 घरेलू उपाय

8. पके हुए पाइनेप्पल की पतली-पतली स्लाइसेज़ काटकर चेहरे पर रगड़ें. सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें.
9. तैलीय त्वचा को साफ करने के लिए चने की दाल को रातभर दूध में भिगोकर सुबह पीस लें. इसमें चुटकीभर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं. पैक सूखने के बाद पानी से धो लें.
10. मसूर दाल को भून लें. अब बराबर मात्रा में संतरे के सूखे छिलके और भुनी हुई दाल को पीसकर पाउडर बना लें. थोड़ा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर अप्लाई करें. 15 मिनट बाद धो लें.

ये भी पढ़ेंः पेट्रोलियम जेली के ब्यूटी बेनिफिट्स

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

कहानी- बिट्टन बुआ‌ (Short Story- Bittan Bua)

बुआ एकदम गंभीर हो गईं, "देख! सबसे ख़राब औरत पता है कौन सी होती है,…

March 29, 2024

 ये रिश्ता क्या केहलाता है फेम अभिनेत्रीने अनोख्या अंदाजात केलं फोटोशूट, दिसला संपूर्ण परिवार (Mom-To-Be Mohena Kumari Shares Maternity Photoshoot Pics With Whole Family)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' या लोकप्रिय टीव्ही शोमध्ये कीर्ती मनीष गोयनची व्यक्तिरेखा साकारून घराघरात…

March 29, 2024

आवरा तुमची भूक (Curb Your Appetite)

खाण्यापिण्याचे शौकीन असणार्‍यांना, आपला जन्म खाण्यासाठीच झाला आहे, असे वाटते. त्यामुळे होतं काय की, भूक…

March 29, 2024

‘टायटॅनिक’मधील रोजचा जीव वाचवणाऱ्या ‘त्या’ आयकॉनिक दरवाज्याचा लिलाव; रोजच्या ड्रेसचीही लागली बोली (‘Titanic’ door that saved Kate Winslet sells for whopping $718,750)

काही चित्रपट असे असतात, ज्यांनी प्रेक्षकांच्या मनात एक विशेष स्थान निर्माण केलेले असते. टायटॅनिक (Titanic)…

March 29, 2024

शिमग्याची पालखी आणि कोकणातलं घर…. रवी जाधव यांनी शेअर केला खास व्हिडिओ ( Ravi Jadhav Share Kokan Shimga Video)

मराठी आणि आता हिंदीतलेही लोकप्रिय दिग्दर्शक रवी जाधव यांनी नुकताच आपल्या कोकणाच्या घरी शिमग्याचा आनंद…

March 29, 2024
© Merisaheli