Dadi Ma Ka Khazana

सेहत के लिए बेस्ट ब्रोकोली के 10 बेहतरीन फ़ायदे (10 Health Benefits of Broccoli)

फूलगोभी की तरह दिखने वाला ब्रोकोली (Health Benefits of Broccoli) भले ही आम घरों में बहुत ज़्यादा यूज़ न होता हो, मगर ये हरी सब्ज़ी सेहत से भरपूर होती है. इसे स्टीम या बॉयल करके खाना सेहत के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है. ब्रोकोली के फ़ायदे जानकर आप भी इसे अपनी डायट में शामिल ज़रूर करेंगे.

 

* इसमें आयरन, प्रोटीन, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट, क्रोमियम, विटामिन ए और सी पाया जाता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी होता है, जो इम्यून सिस्टम  को स्ट्रॉन्ग बनाकर बीमारियों और इंफेक्शन से बचाता है.

* ब्रोकोली में क्रोमियम होता है, जो शरीर में इंसुलिन के प्रोडक्शन को कंट्रोल करके डायबिटीज़ से बचाता है.

* मज़बूत हड्डियों के लिए ब्रोकोली को अपनी डायट में ज़रूरी शामिल करें. इसमें कैल्शियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम और जिंक की भरपूर मात्रा होती  है. बुजुर्गों और प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए ब्रोकोली बहुत फ़ायदेमंद होता है.

* प्रेग्नेंट महिलाओं को रोज़ाना ब्रोकोली खानी चाहिए. इसमें मौजूद पोषक तत्व बच्चे की सेहत और ग्रोथ में तो मदद करते ही हैं, ये मां को भी  इंफेक्शन से बचाते हैं.

* ब्रोकोली खाने से एनीमिया और अल्ज़ाइमर से बचा जा सकता है. इसमें आयरन और फोलेट की मात्रा ज़्यादा होती है.

* ब्रोकोली खाने से कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है.

यह भी पढ़ें: खट्टी-मीठी इमली रोगनाशक औषधि भी

यह भी पढ़ें: पथरी दूर करने के उपयोगी घरेलू उपाय

* ब्रोकोली में कैलोरी नहीं होती, तो आप अगर डायटिंग कर रहे हैं, तो ब्रोकोली खाना आपके लिए बहुत फ़ायदेमंद होगा.

* रेग्युलर ब्रोकोली खाने से कैंसर की संभावना कम हो जाती है. इसमें मौजूद तत्व शरीर से हानिकारक टॉक्सीन को बाहर निकालते हैं.

* यदि आपकी डायट में फोलेट कम मात्रा में है, तो आपके डिप्रेशन में जाने की संभावना बढ़ जाती है. अतः डायट में ब्रोकोली को ज़रूर शामिल करें. ये  आपका मूड ठीक रखेगा और मेंटली हेल्दी भी.

* ब्रोकोली में मौजूद पोषक तत्व त्वचा को यूवी किरणों के हानिकारक प्रभाव से बचाने में भी मदद करते हैं और स्किन की स्वेलिंग कम करते हैं.

हर बीमारी का आयुर्वेदिक उपचार व उपाय जानने के लिए इंस्टॉल करे मेरी सहेली आयुर्वेदिक होम रेमेडीज़ ऐप
Kanchan Singh

Share
Published by
Kanchan Singh

Recent Posts

कामाच्या ठिकाणी फिटनेसचे तंत्र (Fitness Techniques In The Workplace)

अनियमित जीवनशैलीने सर्व माणसांचं आरोग्य बिघडवलं आहे. ऑफिसात 8 ते 10 तास एका जागी बसल्याने…

April 12, 2024

स्वामी पाठीशी आहेत ना मग बस…. स्वप्निल जोशीने व्यक्त केली स्वामीभक्ती ( Swapnil Joshi Share About His Swami Bhakti)

नुकताच स्वामी समर्थ यांचा प्रकट दिन पार पडला अभिनेता - निर्माता स्वप्नील जोशी हा स्वामी…

April 12, 2024

कहानी- जादूगरनी (Short Story- Jadugarni)

"ऐसे नहीं पापा, " उसने आकर मेरी पीठ पर हाथ लगाकर मुझे उठाया, "बैठकर खांसो……

April 12, 2024

एकच प्रश्‍न (Short Story: Ekach Prashna)

प्रियंवदा करंडे आजींच्या मनात नुसतं काहूर उठलं होतं. नुसता अंगार पेटला होता. हे असं होणं…

April 12, 2024
© Merisaheli