Beauty

टॉप 10 होममेड फेस पैक हर तरह की त्वचा के लिए (10 Homemade Face Packs For All Skin Types)

हर तरह की त्वचा (Skin) के लिए टॉप 10 होममेड फेस पैक (Homemade Face Packs) आपको भी ज़रूर ट्राई करने चाहिए. यदि आप हेल्दी-ग्लोइंग स्किन (Healthy-Glowing Skin) चाहती हैं, तो टॉप 10 होममेड फेस पैक लगाएं, ये पैक मिनटों में आपकी त्वचा को देंगे ख़ूबसूरत निखार. हर तरह की त्वचा के लिए टॉप 10 होममेड फेस पैक लगाकर आपकी स्किन बनी रहेगी ख़ूबसूरत व प्रॉब्लम फ्री.

हर तरह की त्वचा के लिए टॉप 10 होममेड फेस पैक
1) मूंगफली को दूध के साथ पीस लें. इसमें शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. मूंगफली में मौजूद नेचुरल ऑयल बेहतरीन मॉइश्‍चराइज़र का काम करता है.
2) पत्तागोभी को कद्दूकस करके उसके रस से चेहरे पर मसाज करें. सूखने पर धो लें. इससे स्किन टोन होती है और झुर्रियां नहीं पड़तीं.
3) स्किन बहुत ज़्यादा ऑयली है, तो सेब की स्लाइसेस को चेहरे पर रब करें. इससे त्वचा का एक्स्ट्रा ऑयल कम होता है.
4) अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो 1 टेबलस्पून शहद और पानी को मिला लें. इससे चेहरे को स्क्रब करें. ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
5) आधे संतरे के रस में 2 टीस्पून दही मिलाकर चेहरे पर मसाज करें. सूखने पर धो लें. चेहरे पर ख़ूबसूरत चमक नज़र आएगी.

यह भी पढ़ें: रिंकल फ्री स्किन के टॉप 10 सीक्रेट्स… (10 Best Ways To Reduce Wrinkles)

6) टमाटर को चेहरे पर रब करें. सूखने पर धो लें. ऑयली स्किन के लिए ये भी आसान और बेहतरीन उपाय है.
7) आधे केले को मसलकर उसमें थोड़ा-सा शहद मिलाकर सूखी त्वचा पर मलकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें, चेहरे पर तुरंत ग्लो आ जाएगा.
8) आधा कप चावल के आटे में आधा कप पका हुआ पपीता मैश करके डालें. इसमें आधा नींबू का रस डालकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर मसाज करें. सूखने पर रगड़कर छुड़ा लें. ये पैक त्वचा को क्लींज़ करता है.
9) 1 टीस्पून चिरौंजी पाउडर में 1 टीस्पून गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट और दूध मिलाएं. अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से चेहरे पर स्क्रब करें. ठंडे पानी से धो लें. ये पैक त्वचा को नीट-क्लीन लुक देता है.
10) 2 टेबलस्पून संतरे का रस, एक टीस्पून शहद और आधा टीस्पून ओटमील का पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद हल्के गरम पानी से चेहरा धो लें. इस पैक से रंगत निखरती है.

10 होममेड फेस पैक से मिनटों में पाएं ख़ूबसूरत त्वचा, देखें वीडियो:

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli