Interior

10 इनोवेटिव डेकोर आइडियाज़ (10 Innovative Decor Ideas)

ज़रा से लफ़्ज़ गिरे, तो हल्का-सा शोर हुआ… तुम हो यहीं कहीं आसपास मेरे, मुझे यह महसूस हुआ… शमा रौशन है, इश्क़ भी है अपने शबाब पर, मेरे आशियाने में आहटें हों तुम्हारी, न हो बंदिश अब किसी भी अरमान पर… कहीं रंग-सी तुम बिखर जाओ, कहीं नूर बनकर समा जाओ, कहीं महकती रहो हवाओं-सी, कहीं फूल-सी तुम सिमट जाओ… कोई फ़र्क़ न रहे मुझमें-तुममें, कुछ इस तरह तुम मुझसे लिपट जाओ…

1. होम डेकोर को ट्रेडिशनल लुक दें. ये ऑलटाइम फेवरेट होता है.

2. डेकोर में ब्राइट कलर्स का इस्तेमाल करें. ये ख़ूबसूरत लुक देते हैं.

3. लाइटिंग अरेंजमेंट पर ख़ास ध्यान दें.

4. शीयर फैब्रिकवाले एम्ब्रॉयडर्ड कर्टन्स क्लासी लुक देते हैं.

5. कर्टन, कुशन कवर्स, डोर हैंगिंग व वॉल डेकोर को चेंज करें. ब्राइट व फ्रेश कलर्स यूज़ करें. इससे आपके डेकोर को ईज़ीली न्यू लुक मिल जाएगा.

और भी पढ़ें: वॉर्डरोब ऑर्गनाइज़ करने के 14 स्मार्ट टिप्स (14 Smart Tips To Organise Your Wardrobe)

6. अगर कर्टन पर ज़्यादा पैसे ख़र्च नहीं करना चाहतीं, तो उन्हें थोड़ा डेकोरेटिव बनाकर भी एथनिक टच दिया जा सकता है. इसके लिए कर्टन पर मिरर या सीक्वेंस चिपकाएं, पुरानी साड़ी का हैवी बॉर्डर या फ्रिल लगाकर भी कर्टन को डिफरेंट टच दिया जा सकता है.

7.  डेकोर का इंस्टेंट मेकओवर करने के लिए कलरफुल कुशन्स यूज़ करें.

8. ज्वेल टोन यानी ग्रीन, रेड, पर्पल, पिंक जैसे कलर्सवाले सिल्क के कुशन कवर्स डेकोर को परफेक्ट लुक देंगे.

9. वास में आर्टिफिशियल फ्लावर्स सजाएं. ये डेकोर में फ्रेशनेस ऐड करेंगे. वास भी आजकल कई शेप्स और कलर्स में उपलब्ध हैं.

10.कमरे के कॉर्नर्स पर फोकस करें. उन्हें डिफरेंट डेकोरेटिव आइटम्स से सजाएं.

और भी पढ़ें: आईने से दें होम डेकोर को नया लुक (Transform Your Home Decor With Mirrors)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

प्रेरक कथा- राजा की बीमारी (Short Story- Raja Ki Bimari)

साधु ने कहा कि वह जंगल में ही रहना चाहते हैं, वह किसी राजा का…

March 28, 2024

जोडीनं घ्या आनंद (Enjoy Together)

जोडीदारापेक्षा चांगला फिटनेस पार्टनर कोण होऊ शकतो? या प्रकारे दोघांनाही फिटनेस राखता येईल, शिवाय सध्याच्या…

March 28, 2024

जोडीनं घ्या आनंद

जोडीनं घ्या आनंदजोडीदारापेक्षा चांगला फिटनेस पार्टनर कोण होऊ शकतो? या प्रकारे दोघांनाही फिटनेस राखता येईल,…

March 28, 2024

मन्नत आणि जलसापेक्षाही आलिशान असणार आहे कपूरांचं घर? (Ranbir Kapoor Aalia Bhatt New Home Named As Their Daughter Raha Getting Ready In Bandra)

बॉलीवूडमधील क्युट कपल म्हणजेच रणबीर कपूर आणि आलिया भट्ट हे त्यांच्या अफेरपासूनच  फार चर्चेत होतं.…

March 28, 2024
© Merisaheli