Beauty

10 क्विक मेकअप टिप्स से पाएं पार्टी परफेक्ट लुक (10 Quick Makeup Tips For Party Perfect Look)

10 क्विक मेकअप टिप्स आपको मिनटों में पार्टी परफेक्ट बना सकते हैं. सरप्राइज़ पार्टी में जाने के लिए अगर आपके पास कंप्लीट मेकअप करने का वक़्त नहीं है, तो इन टॉप 10 क्विक मेकअप टिप्स को अपनाइए और मिनटों में नज़र आइए पार्टी परफेक्ट.

1. कंप्लीट मेकअप करने का टाइम नहीं है, तो स़िर्फ आंखों में काजल या लाइनर लगाएं और होंठों पर लिप ग्लॉस लगाकर हो जाइए पार्टी के लिए तैयार.

2. इंस्टेंट फेयरनेस के लिए चेहरे पर पहले मॉइश्‍चराइज़र लगाएं, उसके बाद अपनी स्किन टोन से मैच करता फाउंडेशन लगा लें. इससे आप पलभर में फेयर नज़र आएंगी.

3. यदि आपकी आंखें छोटी हैं, तो व्हाइट आई पेंसिल लगाएं. इससे आपकी आंखें न स़िर्फ बड़ी, बल्कि ख़ूबसूरत भी लगेंगी.

4. वक़्त की कमी के चलते आंखों का पफीनेस कम नहीं कर पा रही हैं, तो डार्क शेड का आईशैडो लगाकर आप आंखों का पफीनेस आसानी से छुपा सकती हैं. डार्क सर्कल्स छुपाने के लिए भी डार्क शेड का आईशैडो लगाएं.

5. इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए स्किन वाइटलाइज़र को मॉइश्‍चराइज़र के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं, चेहरा चमक उठेगा.

यह भी पढ़ें: जानें मस्कारा लगाने का सही तरीक़ा ( Know How To Apply Mascara)

 

6. फेस मेकअप के लिए ज़्यादा कुछ नहीं कर सकतीं, तो स़िर्फ फाउंडेशन लगा लें. इसके लिए फाउंडेशन में दो बूंद पानी मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें.

7. आई मेकअप के लिए आपको बहुत कुछ करने की ज़रूरत नहीं, स़िर्फ ब्लैक मस्कारा लगाकर भी आप अपनी आंखों को अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं.

8. आई और लिप मेकअप दोनों नहीं कर सकतीं, तो किसी एक को हाईलाइट करें, जैसे- आंखों को स्मोकी लुक दें और होंठों पर स़िर्फ लिपग्लॉस लगा लें या फिर होंठों पर डार्क शेड की लिपस्टिक लगाकर आंखों में स़िर्फ काजल लगा लें.

9. होंठों की ख़ूबसूरती बढ़ाने के लिए पहले न्यूड पेंसिल से आउटलाइन करें, फिर कलर्ड लिपस्टिक लगा लें. इससे होंठों को न स़िर्फ सही शेप मिलेगा, बल्कि होंठ ख़ूबसूरत भी नज़र आएंगे.

10. ऑफिस के बाद अचानक कहीं जाने का प्लान बन जाए, तो टिशू पेपर से चेहरा क्लीन करके टचअप कर लें. इससे आप पल भर में फ्रेश नज़र आएंगी.

यह भी पढ़ें: भूलकर भी न दोहराएं ये ब्यूटी मिस्टेक्स ( Beauty Mistakes You Should Never Repeat)

 

स्मोकी आई मेकअप स्टेप बाय स्टेप सीखने के लिए देखें वीडियो:

 

Summary
Article Name
10 क्विक मेकअप टिप्स से पाएं पार्टी परफेक्ट लुक (10 Quick Makeup Tips For Party Perfect Look)
Description
10 क्विक मेकअप टिप्स (Quick Makeup Tips) आपको मिनटों में पार्टी परफेक्ट बना सकते हैं. सरप्राइज़ पार्टी में जाने के लिए अगर आपके पास कंप्लीट मेकअप करने का वक़्त नहीं है, तो इन टॉप 10 क्विक मेकअप टिप्स को अपनाइए और मिनटों में नज़र आइए पार्टी परफेक्ट.
Author
Publisher Name
Pioneer Book Company Pvt Ltd
Publisher Logo
Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

प्रेरक कथा- राजा की बीमारी (Short Story- Raja Ki Bimari)

साधु ने कहा कि वह जंगल में ही रहना चाहते हैं, वह किसी राजा का…

March 28, 2024

जोडीनं घ्या आनंद (Enjoy Together)

जोडीदारापेक्षा चांगला फिटनेस पार्टनर कोण होऊ शकतो? या प्रकारे दोघांनाही फिटनेस राखता येईल, शिवाय सध्याच्या…

March 28, 2024

जोडीनं घ्या आनंद

जोडीनं घ्या आनंदजोडीदारापेक्षा चांगला फिटनेस पार्टनर कोण होऊ शकतो? या प्रकारे दोघांनाही फिटनेस राखता येईल,…

March 28, 2024

मन्नत आणि जलसापेक्षाही आलिशान असणार आहे कपूरांचं घर? (Ranbir Kapoor Aalia Bhatt New Home Named As Their Daughter Raha Getting Ready In Bandra)

बॉलीवूडमधील क्युट कपल म्हणजेच रणबीर कपूर आणि आलिया भट्ट हे त्यांच्या अफेरपासूनच  फार चर्चेत होतं.…

March 28, 2024
© Merisaheli