Entertainment

10 अजीब बॉलीवुड फिल्मों के नाम, जिन्हें देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी (10 Weird Bollywood Movie Names That Will Make You Laugh)

बॉलीवुड में हर साल अनगिनत फिल्में बनती हैं, पर लोगों की ज़ुबान पर उन्हीं का नाम रहता है, जो बड़े स्टार कास्ट की होती हैं या सुपर हिट होती हैं. इनके अलावा कितनी ही फिल्में ऐसी बनती हैं, जिनका आम लोग नाम भी नहीं सुनते. हम यहां बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही फिल्मों के नाम आपको बता रहे हैं, जिन्हें देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.

1.  धोती, लोटा और चौपाटी

1975 में आई इस फिल्म के हीरो वैसे तो नाज़िर हुसैन थे, पर इस फिल्म में स्टार कास्ट के लिए कुल 28 लोग थे, जिनमें संजीव कुमार, धर्मेंद, महमूद, हेलेन, जगदीप, फरीदा जलाल, ओम प्रकाश, टुनटुन और बिंदू जैसे बड़े स्टासर्र् क़िरदार निभाए थे.
2. सस्ती दुल्हन महंगा दूल्हा
वर्ष 1986 में आई इस फिल्म में आदित्य पंचोली, महेश आनंद और बीना बैनर्जी जैसे कलाकार थे. इस फिल्म के डायरेक्टर भप्पी सोनी थे.
3. बंदूक दहेज के सीने पर
साल 1989 में आई फिल्म के डायरेक्टर रामगोपाल गुप्ता थे. शशि कपूर, सदाशिव अमरापुरकर, गुलशन ग्रोवर, किरण कुमार, रज़ा मुराद, शेखर सुमन, सोनिका गिल और अर्चना पूरन सिंह जैसे कलाकार इस फिल्म की स्टार कास्ट थे.
4. मेहंदी बन गई खून
जूही चावला और सतीश शाह की स्टार कास्ट वाली इस फिल्म के डायरेक्टर आर.एस गेहलन थे. इस फिल्म का संगीत ऊषा खन्ना ने दिया था.
5. मुर्दे की जान ख़तरे में
भोजपुरी सुपर स्टार कुनाल सिंह, रोमा मानिक और पैंताल जैसे कलाकारों से बनी यह फिल्म 1985 में आई थी.
6. सोने का दिल लोहे के हाथ
1978 में आई इस फिल्म के अभिनेता थे जुबली स्टार राजेंद्र कुमार. उनके साथ इस फिल्म में विद्या सिन्हा, माला सिन्हा, दारा सिंह और अरुणा ईरानी जैसे कलाकार थे. इसके डायरेक्टर नरेश कुमार थे.
7. राजा रानी को चाहिए पसीना

1978 की इस बॉलीवुड फिल्म की डायरेक्टर सुलभा देशपांडे थीं. इस फिल्म में सुशांत रे, दुर्गा और जसराज जैसे कलाकार थे.

8. ग्यारह हज़ार लड़कियां
भारत भूषण और माला सिन्हा अभिनीत यह फिल्म 1962 में सिनेमाघरों में आई थी. फिल्म के डायरेक्टर केए अब्बास थे. यह एक रोमांटिक सोशल ड्रामा फिल्म थी.
9. भेड़ियों का समूह
1991 में आई इस फिल्म के डायरेक्टर एमके शंकर थे. इस फिल्म में शिवाजी साटम, राजश्री पिंगले, गीता नाईक और सुनील चव्हाण जैसे कलाकार थे.

 

10. एक से मेरा क्या होगा
 
2006 में आई इस फिल्म में समीर कोचर और पायल रोहातगी मुख्य भूमिका में थे. इनके अलावा फिल्म में संगीता तिवारी तन्वी वर्मा और मल्लिका नायर थे. फिल्म के डायरेक्टर टीएलवी प्रसाद थे.

– अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: बेटी सारा अली खान की फिल्म ‘लव आज कल’ का ट्रेलर देखकर ऐसा था सैफ अली खान का रिएक्शन (Saif Ali Khan Reacts On Daughter, Sara Ali Khan’s ‘Love Aaj Kal’)

Aneeta Singh

Recent Posts

उकाडा कमी करणारा थंडावा कसा मिळवाल? (How To Get A Coolness That Reduces Heat?)

वाढता असह्य उन्हाळा, घामाच्या धारा नि थकलेलं शरीर ह्यामुळे जीव अगदी नको नकोसा होतो. परंतु…

April 11, 2024

जान्हवी आणि शिखर पहाडियाच्या नात्याला शिक्कामोर्तब, मैदानच्या स्क्रिनिंगला घातला प्रियकराच्या नावाचा नेकलेस (Janhvi Kapoor Confirms Dating Shikhar Pahariya, Wears Necklace with His Name )

गेल्या काही दिवसांपासून जान्हवी कपूर आणि शिखर पहाडिया यांच्या डेटिंगच्या बातम्या सोशल मीडियावर चर्चेत होत्या.…

April 11, 2024

Are you overdoing the sexual act ?

Ever thought that someday you might need medical treatment for having sex? Hypersexuality issomething very…

April 11, 2024

फिल्म समीक्षा: खेल के ‘मैदान’ में अजय देवगन और निर्देशक अमित शर्मा का लाजवाब गोल… (Movie Review: Maidaan)

रेटिंगः *** हिंदी सिनेमा में खेल पर बहुत कम फिल्में बनी हैं, लेकिन यह भी…

April 10, 2024

भूषण प्रधान आणि शिवानी सुर्वे यांच्या ‘ऊन  सावली’ चित्रपटाचा अल्ट्रा झकास ओटीटीवर वर्ल्ड  डिजिटल प्रीमियर! (Bhushan Pradhan And Shivani Surve’s New Film Unn Sawali World Digital Premiere On Ott)

नुकत्याच प्रदर्शित झालेल्या 'ऊन सावली' या चित्रपटाला प्रेक्षकांचं महाराष्ट्रभर भरभरून प्रेम मिळालं. कांद्या पोह्याच्या कार्यक्रमातून…

April 10, 2024
© Merisaheli