Others

बेल के 11 आश्‍चर्यजनक हेल्थ बेनिफिट्स (11 Wonder Health Benefits of Bael)

बेल (Health Benefits of Bael) हमारे देश के श्रेष्ठ फलों में से एक है. बेल का जो सेवन करता है, उसकी उदर व्याधियां दूर भागती हैं. बेल रस में कसैला एवं कड़वा होता है. यह पाचक होने के साथ-साथ बलवर्द्धक भी है. पके बेल का गूदा पचने में भारी, त्रिदोषकारक, दाहकारक, मधुर तथा अग्नि को मंद करनेवाला होता है, इसीलिए कच्चे बेल के गूदे को सुखाकर औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है, क्योंकि यह सूखने पर अधिक गुणकारी होता है.

* पुराने से पुराने आंव में भी बेल अत्यंत लाभप्रद होता है. इसके लिए कच्चे बेल को भूनकर अथवा उसके गूदे का काढ़ा बनाकर सेवन करना चाहिए.

* बेल का शर्बत पीने से पित्त ठीक हो जाता है. लेकिन ध्यान रखें कि गर्मियों में बर्फ डालकर शर्बत न पीएं. यह ग़लत तरीक़ा है. बर्फ का प्रयोग नुक़सानदायक है.

* लू लगने पर बेल का शर्बत पीने से तुरंत आराम मिलता है और शरीर की गर्मी दूर होती है.

यह भी पढ़े: परवल के 11 औषधीय गुण

* बेल और आम की छाल के काढ़े को 2 से 4 चम्मच की मात्रा में शहद और मिश्री के साथ लेने से लाभ होता है.

* बेल का गूदा निकालकर 100 ग्राम पानी में उबालें. फिर ठंडा करके कुल्ला करें. छाले ठीक हो जाएंगे.

* बेलपत्र का रस निकाल लें. उस रस में भिगोई पट्टियां माथे पर रखें. पुराना सिरदर्द हो, तो ग्यारह बेलपत्र पीसकर रस निकालें और सर्दियों में इसे पीएं. गर्मियों में थोड़ा पानी मिलाकर पीएं. कितना ही पुराना सिरदर्द हो, ठीक हो जाएगा.

यह भी पढ़े: फूल-पत्तियों से बीमारियों को दूर करने के टॉप 17 होम रेमेडीज़

* बेल के गूदे को खांड के साथ खाने से कुछ ही दिनों में संग्रहणी रोग से राहत मिलती है.

* हैजे में बेल और सोंठ का काढ़ा बनाकर 2-2 चम्मच दिन में चार बार मरीज को पिलाने से लाभ होता है.

* आंख आई हो या आंख में दर्द हो, तो बेल के पत्तों की लुगदी बनाकर आंख पर बांधने से आराम मिलता है तथा आंख की जलन भी दूर होती है.

यह भी पढ़े: सेहत से भरपूर पत्तागोभी का रस 

* गर्मी के कारण शरीर में जलन हो तो कच्चे बेल की गिरी को 6 दिन तक तेल में रखें. फिर उस तेल से प्रतिदिन मालिश करके स्नान करें. इससे शरीर की जलन शांत होती है.

* बेल विषनिवारक भी है. अतः सर्प विष और बिच्छू के डंक मारने पर बेल और कैथ की जड़ पीसकर पिलाना चाहिए.

– शोभा पाठक

दादी मां के अन्य घरेलू नुस्ख़े/होम रेमेडीज़ जानने के लिए यहां क्लिक करें-  Dadi Ma Ka Khazana

 

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli