Recipes

किचन में काम को आसान बनाएंगे ये 12 टिप्स (12 Cooking Tips To Make Your Life Easier In The Kitchen)

हम यहां पर कुछ ऐसे किचन टिप्स बता रहे हैं, जो आपका समय तो बचाएंगे ही साथ ही आपके काम करने के तरीक़ों को भी आसान बनाएंगे. आइए जानें कैसे-
1. मशरूम को पानी से धोने पर वे पानी को सोख लेते हैं और पकाते समय वे अतिरिक्त पानी छोड़ते हैं. इसलिए धोने की बजाय उन्हें गीले कपड़े से अच्छी तरह पोंछ लें.


2. मशरूम को पहले सूखा आटा लगाकर रगड़ लें, फिर उसे पानी से धोएं. इससे मशरूम अच्छी तरह साफ़ हो जाएगा और ़ज़्यादा पानी भी नहीं सोखेगा.

3. बादाम व टमाटर के छिलके निकालने के लिए उन्हें 15-20 मिनट उबलते हुए पानी में भिगोकर रखें. फिर ठंडे पानी के नल के नीचे रखें. छिलका आसानी से उतर जाएगा.
4. लहसुन को छीलने से पहले 15 मिनट तक पानी में भिगोकर रखें. छिलके आसानी से निकल जाएंगे.
5. इसके अलावा लहसुन को गरम तवे पर डालकर 1-2 मिनट तक भून लें. आंच से उतारकर मसल लें. छिलके आसानी से निकल जाएंगे.

6. लहसुन को बारीक़ काटने से पहले उस पर थोड़ा नमक छिड़क दें. इससे लहसुन चाकू और चॉपिंग बोर्ड पर चिपकेगा नहीं.

और भी पढ़ें: रोज़मर्रा में काम आनेवाले 13 उपयोगी किचन टिप्स (13 Useful Kitchen Tips And Tricks)

7. प्याज़ के छिलके निकालकर 10 मिनट तक पानी में डुबोेेेेकर रखें. ऐसा करने से प्याज़ करते समय आंखों से आंसू नहीं निकलेंगे.


8. प्याज़ को छीलकर 15 मिनट तक फीजर में ठंडा होने के लिए रखें. काटते समय आंखों से आंसू नहीं निकलेंगे.

9. उपरोक्त टिप्स के अलावा प्याज़ को काटने से पहले 1 कप पानी में 2 टीस्पून सिरका मिलाकर घोल बनाएं. इसमें प्याज़ को डुबोकर रखें. इस तरी़के से भी प्याज़ काटने पर आंसू बिल्कुल नहीं आएंगे.

10. प्याज़ को छील लें और 30 सेकेंड तक माइक्रोवेव में रखें. माइक्रोवेव से निकालकर ठंडा होने दे. फिर प्याज़ काटने पर आंखों से आंसू नहीं आएंगे.

11. राजमा, काले चने और काबुली चना बनाना चाहते हैं, पर भिगोना भूल गए, तो माइक्रोवेव में जितनी राजमा आदि है, तो उसका दोगुणा पानी डालकर माइक्रो हाई 12-15 मिनट तक पर रखें. माइक्रोवेव से निकालकर राजमा को 1-2 घंटेे तक ऐसे ही रहने दें. पानी निथारकर बना लें. 12. सलाद को स्टेनलेस स्टील या एल्यूमिनियम के बाउल में मिक्स करने की बजाय लकड़ी या कांच के बाउल में मिलाएं.

और भी पढ़ें:  इन 5 तरीक़ों से बना सकते हैं गाजर का हलवा (5 Different Ways Of Making Carrot Halwa)

 

– देवांश शर्मा

Poonam Sharma

Recent Posts

ट्रोलिंग, कौतुक , यश-अपयश पार करत किरण मानेंची उंच भरारी, सोशल मीडियावर पोस्ट शेअर करत मानले आभार ( Kiran Mane Perfect Answer To Trollers By Insta Post)

अभिनेते किरण मानेंची पोस्ट सध्या चर्चेत असून त्यांनी लिहिले की, एकाने ट्विट केले, "सरकार दरोडेखोर…

March 26, 2024

गोष्ट मुरलीधरची! (Short Story: Gosta Murlidharchi!)

-प्रियंवदा करंडेइतक्यात काकासाहेबच दारापाशी आले. दिव्याच्या पिवळसर उजेडात डोळे बारीक करून पाहात त्यांनी विचारलं, “कोण…

March 26, 2024

मराठी सिताऱ्यांनी साजरा केला धमाकेदार ‘रंगोत्सव’ (Marathi Stars Gets Fully Charged To Celebrate Holi)

प्लॅनेट एम आयोजित ‘रंगोत्सव’ या कार्यक्रमात मराठी चित्रसृष्टी व टेलिव्हिजनच्या सिताऱ्यांनी धूमधडाक्यात रंग खेळले. डीजेच्या…

March 26, 2024

लेकीच्या मैत्रीणींसोबत ऐश्वर्याने साजरी केली होळी, पाहा बच्चन कुटुंबाची होळी ( Aishwarya Rai Played Holi With Husband Abhishek Bachchan And Daughter Aaradhya also Her Friends )

ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन आणि त्यांची मुलगी आराध्या यांनी होळीचा पुरेपूर आनंद लुटला. श्वेता…

March 26, 2024

साइबर किडनैपिंग अपराधियों का नया जुगाड़ (What Is Cyber Kidnapping.. How Do We Protect Ourselves?)

क्राइम करनेवाले अक्सर धोखाधड़ी करने के नए-नए तरीक़े आज़माते रहते हैं. अब एक नया फार्मूला…

March 25, 2024
© Merisaheli