Beauty

12 स्मार्ट मेकअप ट्रिक्स जो हर लड़की को जानना चाहिए ( 12 Smart and Easy Makeup Tricks)

कहते हैं कि मेकअप एक कला है. अगर आप भी मेकअप में माहिर होना चाहती हैं तो हमारे द्वारा बताए गए कुछ आसान ट्रिक्स ट्राई कीजिए.

  1. मेकअप करने से पहले अपनी स्किन पर 5-10 मिनट बर्फ़ घिस लें. एेसा करने से मेकअप ज़्यादा देर तक टिका रहता है.
  2. अपनी उंगलियों से धीरे-धीरे थपथपाते हुए फाउंडेशन को ब्लेंड करें. अगर चाहें, तो गीले स्पॉन्ज से इसे अच्छी तरह ब्लेंड कर सकती हैं.
  3. फाउंडेशन में ही सनस्क्रीन मिक्स करके लगाएं. इससे आपकी त्वचा तो ख़ूबसूरत लगेगी ही, धूप से सुरक्षित भी रहेगी.
  4. अगर आप चाहती हैं कि आईब्रोज़ के बाल शाइनी नज़र आएं तो आईब्रोज़ पर थोड़ी-सी आई क्रीम अप्लाई करें.
  5. अगर आपकी आंखों का रंग डार्क ब्राउन है तो ब्रॉन्ज़, कॉपर या ब्राउन आईशैडो सिलेक्ट करें. ग्लैमरस लुक के लिए ग्रीन चुनें.
  6. अगर आपकी आंखों का रंग ब्लैक है तो आप कोई भी शेड सिलेक्ट कर सकती हैं. ब्राउन, सॉफ़्ट गोल्ड या ग्रे आईशैड आप पर ख़ूबसूरत लगेंगे.
  7. होंठों का आकार बड़ा दिखाने के लिए ब्राइट कलर की लिपस्टिक लगाएं.
  8. अगर आपका आईलाइनर सूख गया है और लगाने पर त्वचा को खींचता है तो लगाने से पहले उसे कुछ देर के लिए बल्ब से पास रखें.
  9. ख़ूबसूरत ग्लो चाहती हैं तो अपने मॉइश्चराइज़र में लिक्विड हाईलाइट या थोड़ा-सा गोल्ड शिमर मिलाकर लगाएं.
  10. छोटी नाक को थोड़ा लंबा या शार्प दिखाना हो तो नोज़ बोन पर शिमर पाउडर लगाएं. इससे नाक लंबी दिखेगी.
  11. अगर आपके होंठ मोटे हैं तो ग्लासी और शाइनी लिपकलर्स से बचें, इसके बजाय मैटी लिपस्टिक का इस्तेमाल करें.
  12. आई मेकअप के लिए समय नहीं है तो आई लैशेज़ को कर्ल कर लें और मस्कारा लगा लें. आंखों को ख़ूबसूरत लुक देने का ये सबसे आसान और क्विक तरीक़ा है.
    ये भी पढ़ेंः परफेक्ट चेहरा पाना हुआ आसान
    ये भी पढ़ेंः 28 आसान टिप्स अपने डेली ब्यूटी प्लान में ज़रूर शामिल करें

[amazon_link asins=’B019ZUCA5I,B01FQKLSYK,B07563DD8K,B0079Z1H92,B072Q47Z9S’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’81c0aff5-d4d9-11e7-b69b-5dbcfb7c1498′]

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

सलमान खान के घर के बाहर चली गोलियां, बाइक पर सवार थे दो अज्ञात लोग, जांच में जुटी पुलिस (Firing Outside Salman Khan House Two People Came On Bike)

बॉलीवुड के भाईजान और फैंस की जान कहे जाने वाले सलमान खान के मुंबई स्थित…

April 14, 2024

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024
© Merisaheli