Recipes

बहुत काम के हैं ये 12 स्मार्ट किचन टिप्स, ज़रूर ट्राई करें (12 Smart Kitchen Tips, You Must Try)

– जब भी आलू उबालें, तो उन्हें अलग रखने की बजाय तुरंत ठंडे पानी के नल के नीचे रखें. आलू ठंडे हो जाएंगे और छिलका भी ज़ल्दी निकल जाएगा.
– अगर बटर बहुत पुराना हो गया है और उसमें बदबू आ रही हो, तो 2 कप पानी में खानेवाला सोडा मिलाएं. इसमें बटर डालकर 20 मिनट तक रखें. सारी बदबू दूर हो जाएगी.
– जब सब्ज़ी बनाएं, तो अमचूर पाउडर को अंत में डालें. अमचूर पाउडर डालने से सब्ज़ी को गलने में समय लगता है.

– अंडों को उबालते समय उसमें आधा टीस्पून नमक मिलाएं. ऐसा करने से अंडे जल्दी उबलते हैं और छिलका भी आसानी से उतर जाता है.
– पोटैटो चिप्स बनाते समय पानी में चुटकीभर फिटकिरी डालने से चिप्स की रंगत बरकरार रहती है.
– उबली हुई सब्ज़ी की पौष्टिकता बनाए रखने के लिए उन्हें कम पानी में ढंककर उबालें. अधिक देर पानी डालने से गैस भी खर्च होती है और समय भी अधिक लगता है.

और भी पढ़ें: ग्रॉसरी शॉपिंग के 27 गोल्डन टिप्स

– कॉफी में थोड़ी सी भी हवा लगने पर कड़क हो जाती है. 2 टीस्पून चावल को सूती कपड़े में बांधकर पोटली बनाएं. इस पोटली को कॉफी पाउडर के डिब्बे में डाल दें. चावल कॉफी को नरम रखता है.
– गेहूं या चावल के कनस्तर में 2-3 प्याज़ डालकर रखें. इससे उनमें कीड़े नहीं लगेंगे.


– ड्रायफ्रूट्स के कंटेनर में 6-8 साबूत कालीमिर्च रखने वे ख़राब नहीं होते.
– थर्मस में अगर बदबू आ रही हैं, तो उसमें सिरका डालकर र5-7 घंटे तक रखें. फिर धो लें.
– चीनी के डिब्बे में 5-7 लौंग डालकर रखने से उसमें चीटिंयां नहीं लगती.
– लहसुन को छीलने से पहले 4-5 घंटे धूप में रखें. फिर हाथों पर तेल लगाकर छील लें. छिलके तुरंत उतर जाएंगे.

            -पूनम नागेंद्र शर्मा

Summary
Article Name
बहुत काम के हैं ये 12 स्मार्ट किचन टिप्स, ज़रूर ट्राई करें. (12 Smart Kitchen Tips, You Must Try)
Description
जब भी आलू उबालें, तो उन्हें अलग रखने की बजाय तुरंत ठंडे पानी के नल के नीचे रखें. आलू ठंडे हो जाएंगे और छिलका भी ज़ल्दी निकल जाएगा. अगर बटर बहुत पुराना हो गया है और उसमें बदबू आ रही हो, तो 2 कप पानी में खानेवाला सोडा मिलाएं. इसमें बटर डालकर 20 मिनट तक रखें.
Author
Publisher Name
Pioneer Book Company Pvt Ltd
Publisher Logo
Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli