- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
13 मॉनसून फ़ैशन मिस्टेक्स, बारिश...
Home » 13 मॉनसून फ़ैशन मिस्टेक्स, ...
13 मॉनसून फ़ैशन मिस्टेक्स, बारिश में कभी न करें ये ग़लतियां! (13 Monsoon Fashion Mistakes To Avoid)

By Geeta Sharma in Fashion Guide , Fashion
फ़ैशन के नाम पर अक्सर लोग ग़लतियां भी करते हैं, लेकिन आप इस मौसम में कभी न करें ये ग़लतियां…
- फलोई कपड़ें न पहनें, ये बेहद असुविधाजनक होते हैं इस मौसम में.
- डेनिम और इसी तरह के फ़ैब्रिक पहनने से बचें क्योंकि ये भीगने पर बहुत हेवी भी हो जाते हैं और जल्दी सूखते भीनहीं. हां, अगर डेनिम पसंद ही है तो शॉर्ट्स या शॉर्ट स्कर्ट पहन सकती हैं.
- लेदर शूज और लेदर एक्सेसरीज़ इस मौसम के लिए नहीं हैं सभी जानते हैं पर कुछ लोग लेदर बेल्ट्स और लेदर स्ट्रैपरिस्ट वॉच और यहां तक के शूज़ व हैंडबैग भी लेदर के ही यूज़ कर लेते हैं, जिससे वो ख़राब हो जाते हैं और आपकोभी असुविधा होती है.
- पेस्टल कलर्स से कुछ लोगों को बेहद प्यार होता है, लेकिन लाइट पेस्टल कलर्स इस सीज़न में अवॉइड करें. ये बारिश में जल्दी गंदे और भीगने पर ट्रांसपेरेंट नज़र आते हैं. आप चाहें तो बोल्ड या ब्राइट पेस्टल कलर्स ट्राई करें.
- वॉटरप्रूफ चीज़ें यूज़ नहीं करना इस मौसम में सही नहीं. चाहे आपको वॉच हो, बैग, मेकअप या शूज़ अपनी सेफ़्टी वसुविधा के लिए वॉटरप्रूफ चीज़ें यूज़ करें.
- मेटालिक हेवी ज्वेलरी अवॉइड करें, उनसे आपको स्किन में रैशेज़ हो सकते हैं.
- इसी तरह से हेवी साड़ी और ज़्यादा वर्क वाले कपड़े भी न पहनें.
- लॉग यानी फुल पैंट्स और बॉटम्स की बजाय नी एंकल या नी लेंथ के बॉटम्स बेहतर चॉइस होगी.
- वाइट आपको भले ही कितना ही पसंद क्यों न हो पर बारिश के मौसम में उसे न ही पहनें तो बेहतर होगा.
- बहुत हेवी मेकअप करने से बचें वर्ना भीगने पर पूरा लुक ख़राब हो सकता है.
- हाई हील्स पहना इस सीज़न में काफ़ी रिस्की हो सकता है, असुविधा तो होती ही है इनसे, साथ ही गिरने का डर भी बना रहता है.
- बहुत कॉम्प्लिकेटेड हेयर स्टाइल से बचें, इस मौसम में जितना शॉर्ट और सिम्पल हेयर स्टाइल होगा उतना ही बेहतर होगा.
- फुल स्लीव और लूज़ सलवार भी पहनने से बचें, ये जल्दी भीगकर आपको असुविधा महसूस करा सकते हैं.
– राजा शर्मा