Beauty

13 आसान घरेलू नुस्ख़े मिनटों में हटाते हैं ब्लैक हेड्स (13 Simple Home Remedies To Get Rid Of Blackheads)

चेहरे पर उभर आए ब्लैक हेड्स ख़ूबसूरती के सबसे बड़े दुश्मन हैं, इन्हें नियमित रूप से न हटाया जाए, तो ये चेहरे की ख़ूबसूरती बिगाड़ देते हैं. अमूमन ऑयल ग्लैंड्स के अधिक सक्रिय होने की वजह से व्हाइट हेड्स और ब्लैक हेड्स होते हैं. व्हाइट हेड्स और ब्लैक हेड्स ख़ासकर नाक, ठुड्डी और होंठों के आसपास दिखाई देते हैं. ऐसे में 13 आसान घरेलू नुस्ख़े अपनाकर आप मिनटों में ब्लैक हेड्स से छुटकारा पा सकती हैं. साथ ही ये घरेलू नुस्ख़े आपको देंगे खिली-निखरी त्वचा.

* 1 टीस्पून मुल्तानी मिट्टी, आधा टीस्पून संतरे के छिलके का पाउडर, चुटकीभर स़फेद चंदन और 1 टीस्पून पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे बाद चेहरा धो लें. इस घरेलू फेस स्क्रब से ब्लैक हेड्स निकलते हैं और रंग भी साफ़ होता है.
* कच्चे आलू को छीलकर कद्दूकस कर लें. ब्लैक हेड्स पर रगड़ें और दस मिनट बाद धो लें.
* अगर आपकी स्किन ऑयली है और आपको ब्लैक हेड्स होते हैं, तो अपने चेहरे को नियमित रूप से गुनगुने पानी से दिन में कम से कम 3 बार धोएं, क्योंकि गुनगुना पानी क्लींज़र का काम करता है.
* 1 टीस्पून शक्कर के दानों में थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाकर रगड़ें.


* ऑलिव ऑयल और नींबू का रस मिलाकर ब्लैक हेड्स पर लगाएं. थोड़ी देर बाद धो लें.
* 2-2 टीस्पून दही, ओटमील पाउडर और नींबू का रस मिलाकर लगाएं. यह काफ़ी कारगर उपाय है.
* स्ट्रॉबेरीज़ को क्रश करके उसमें बेसन मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें. इस मास्क को लगाएं और सूखने पर ठंडे पानी से धो लें. यह न स़िर्फ ब्लैक हेड्स हटाता है, बल्कि पिंपल्स के दाग़ भी दूर करता है.
* नियमित रूप से ऑलिव ऑयल से मसाज करें, क्योंकि यह ब्लैक हेड्स को बनने से रोकता है.


* ग्रीन एप्पल को पीसकर पेस्ट बना लें और इसे प्रभावित जगह पर लगाएं. सूख जाने के बाद धो दें. ब्लैक हेड्स कम होंगे.
* दालचीनी के पाउडर में थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाएं और जहां ब्लैक हेड्स हैं, वहां लगाएं. इससे ब्लैक हेड्स से छुटकारा मिलेगा.
* हल्दी पाउडर में धनिया की पत्ती को पीसकर लगाएं. ब्लैक हेड्स से मुक्ति पाने का ये एक अच्छा उपाय है.
* ताज़े अंगूर को पीसकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद गरम पानी से धो दें.
* ककड़ी को पीसकर चेहरे पर लगाएं. जब सूख जाए, तो ठंडे पानी से धो दें. ब्लैक हेड्स से राहत मिलेगी.

Meri Saheli Team

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli