Interior

इन 13 तरीक़ों से घर में लाएं पॉजिटिव एनर्जी (13 Ways to Bring Positive Energy Into the Home)

घर में जब सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, तभी घर का माहौल ख़ुशनुमा होता है और वहां सुख-समृद्धि आती है. यदि आप भी अपने घर में सुख-समृद्धि और धन-वैभव का भंडार चाहते हैं, तो अपनाएं इन तरीक़ों को-

1. घर को साफ़-सुथरा व व्यवस्थित रखें.  क्योंकि पुराना सामान और टूटी-फूटी चीज़ें निगेटिव एनर्जी पैदा करती है.

2.  ग़ैरज़रूरी पुरानी रद्दी और मैग्ज़ीन को समय-समय पर निकालते रहें.

3. हर हफ़्ते-15 दिन में पूरे घर की सफ़ाई करें.

4. खिड़कियां खुली रखें, ताकि ताज़ी हवा के साथ-साथ पॉज़ीटिव एनर्जी भी घर में आ सकें.

5. फर्नीचर को री-अरेंज करें. फर्नीचर एक जगह से दूसरे जगह खिसकाने से वहां पर जमा निगेटिव एनर्जी बिखरकर बाहर निकल जाती है.

और भी पढ़ें:  5 तरीक़ों से करें घर का मेकओवर  (5 Ways To Give Home A Makeover)

 

6. इनडोर प्लांट्स और रंग-बिरंगे फूलोंवाले प्लांट्स लगाएं.

7. घर में मौजूद सही रोशनी से आप ऊर्जावान महसूस करते हैं, वहीं हल्की या डिम लाइय आपको डल व डिप्रेस्ड फील कराती है.

8. लैवेंडर, मिंट और नीलगिरी युक्त ख़ुशबूदार कैंडल्स हर कमरे में जलाएं.

9. आपके घर के हर कमरे में पांचों तत्वों से जुड़े रंग काला, हरा, लाल, पीला और स़फेद ज़रूर रखें. ये आपकी शारीरिक एनर्जी को बैलेंस करते हैं और घर में निगेटिव को हटाकर पॉज़ीटिव एनर्जी बैलेंस करते हैं.

10. मिरर्स एनर्जी को बढ़ाते हैं, इसलिए घर के उन हिस्सों में इन्हें लगाएं, जहां आप ज़्यादा एनर्जी क्रिएट करना चाहते हैं. इन्हें टॉयलेट या डस्टबिन के सामने न लगाएं, वरना निगेटिव एनर्जी बढ़ेगी.

11. घर में बाथरूम और टॉयलेट में सबसे ज़्यादा निगेटिव एनर्जी रहती है, इसलिए इन्हें हमेशा साफ़ रखने के साथ ही इनके दरवाज़े बंद रखें, ताकि निगेटिव एनर्जी घर के बाकी हिस्सों में फैल न सके.

12.- घर का माहौल सौहार्दपूर्ण बनाए रखें, क्योंकि तनाव, झगड़े और अपशब्दों से निगेटिव एनर्जी पनपती और बढ़ती है.

13. घर में रोज़ाना मंत्रों का उच्चारण घर में पॉज़ीटिव एनर्जी को बढ़ाता है.

और भी पढ़ें: 10 इनोवेटिव डेकोर आइडियाज़ (10 Innovative Decor Ideas)

Poonam Sharma

Recent Posts

‘गोविंदा’ दहीहंडी पथकाने गाठली अतुलनीय उंची : गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्डने घेतली नोंद  (Maharashtra ‘Govinda Team’ Enters In Guinness Book of World Record : ” OMG, Yeh Mera India” Program Streaming Their World Record On TV)

जय जवान पथकाने एका सांस्कृतिक उत्सवात सर्वाधिक उंचीचा मानवी मनोरा उभारून गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड…

March 24, 2024

कहानी- दूसरी ग़लती (Short Story- Doosari Galti)

यह अंतिम कार्य भी पूरा करके वो अपने घर पहुंचा. जीवन में इतना बड़ा तूफ़ान…

March 24, 2024

शर्माची सारखे माझे फोटो काढायचे अन् मी… कंगनाने शेअर केली बालपणीची आठवण (Kangana Ranaut Childhood Photos and stories )

बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना रणौत तिच्या वक्तव्यांमुळे, तिच्या स्टाइलमुळे दररोज मीडियामध्ये चर्चेत असते. कोणत्याही विषयावर आपले…

March 24, 2024
© Merisaheli