Close

500/ रुपए से कम कीमतवाले ये 15 बेस्ट फेस वॉश गर्मियों में रखेंगे आपकी स्किन को हेल्दी और कूल (15 Best Face Wash Priced Below Rs 500/ Will Keep Your Skin Healthy And Cool In Summer)

गर्मियों में धूल-मिट्टी, तेज़ धूप और गरम हवाएं चेहरे को नुकसान पहुंचाते हैं, इसलिए जरुरी है कि चेहरे की देखभाल सही तरीक़े से की जाए. रोज़ रात को सोने से पहले क्लीनिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइज़िंग करना चाहिए. लेकिन उससे पहले एक जरुरी काम है-चेहरे को किसी अच्छे फेसवॉश से साफ़ करना, ताकि चहेरे पर जमीं धूल मिट्टी और एक्स्ट्रा ऑयल साफ़ हो जाए. इन फेसवॉश की खरीदारी आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं. आपकी आप इन प्रोडक्ट्स को यहां दिए लिंक्स से ख़रीदते हैं, तो ज़रूर हमें उसकी बिक्री के आर्थिक लाभ से कुछ शेयर या फ़ायदा मिलेगा. लेकिन ये सभी उत्पाद सही हैं और पब्लिश करने के समय उपलब्ध भी.

  1. गर्मियों में धूल-मिटटी के कारण चेहरे पर मुहांसे होने लगते है, इसलिए गर्मियों में फेस को एक्स्ट्रा केयर और क्लीनिंग की जरुरत होती है. ऐसे में आपके लिए Himalaya के इस हर्बल प्यूरीफाईंग नीम फेसवॉश में ऐसे कंटेंस हैं, जो मुहांसों को जल्दी ठीक करते हैं. उन्हें दोबारा होने से रोकते है और स्किन को पिंपलफ्री रखते हैं. कीमत सिर्फ. ₹ 167.20

2. डल स्किन से छुटकारा और ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो POND'S का इंस्टेंट ब्राइटनेस फेसवॉश का रेगुलर इस्तेमाल करें. यह क्ले फेसवॉश 100 % नेचुरल मोरक्कन मिनरल क्ले से बनाया गया है, जो स्किन पर जमा धूल-मिट्टी और पोर्स में इकट्ठा तेल को गहराई से साफ़ करता है और कीमत सिर्फ. ₹ 115.50

3. सभी तरह की स्किन के लिए परफेक्ट फेसवॉश खरीदना चाहते हैं, Biotique का फेयरनेस फेसवॉश से चेहरे को क्लीन करें. इस फेसवॉश के रेगुलर इस्तेमाल से स्किन होती है सॉफ्ट, स्मूथ, और फेयर. कम कीमत वाले इस नेचुरल फेसवॉश में 100% बोटैनिकल एक्ट्रेक्टस का इस्तेमाल किया गया है. ₹ 156.00

4. अगर आप प्राकृतिक रूप से चेहरे की डेड स्किन को रिमूव करना चाहते हैं, तो Biotique का ही बायो पपाया विसिब्ली ऐजलेस फेसवॉश से रोज़ सुबह और रात को सोने से पहले फेस को साफ़ करें. यह फेसवॉश त्वचा पऱ जमीं डस्ट को गहराई से साफ़ करता है और फेस को नैचुरली ब्राइट बनाता है. ₹ 178.00

5. अगर आप मुहांसों से प्राकृतिक तरीक़े से निजात पाना चाहते हैं, तो Aroma Magic का नीम और टी-ट्री ऑयल वाले फेसवॉश से चेहरे को दिन में 2 बार धोएं. एक्ने से नहीं यह फेसवॉश ब्लैकहेड्स से छुटकारा दिलाता है और स्किन को बनाता है एक्ने और ब्लैकहेड्स फ्री. ₹ 119.00

6. गर्मियों में शरीर में पानी की कमी होने पर स्किन ड्राई हो जाती है. ड्राई स्किन से बचने के लिए Nivea का मिल्क और हनी के कॉम्बिनेशनवाले फेसवॉश से चेहरे को क्लीन करके ड्राई स्किन से बच सकते है. इस फेसवाश से रोज़ाना फेस साफ़ करने पर स्किन को इंस्टेंट मॉइस्चरिजेशन मिलता है और स्किन पूरे दिन तरोताज़ा बनी रहती है और कीमत भी इतनी कि आपके बजट में है. ₹ 122.00

7. विटामिन सी सबसे पॉवरफुल एंटी-ऑक्सीडेंट्स होता है, जो स्किन को रेडिएंट और शाइनी बनाने में मदद करता है. Charmis का यह फेसवॉश केवल फेस को क्लीन नहीं करता है, बल्कि स्किन को हाइड्रेटेड भी रखता है. एडवांस फार्मूलेशन से बना यह फेसवॉश 99.9% मुँहासे पैदा करने वाले जीवाणुओं को दूर करता है. ₹ 149.00

8. कीवी में ऐसे एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं,जो फटी हुई स्किन के टेक्सचर में सुधार करके उसे अट्रैक्टिव बनाती है. Lakme का यह फेसवाश 100 % कीवी एक्सट्रेक्ट से बना है. इस फेसवॉश जेल से रोज़ सुबह फेस क्लीन करने पर आप दिनभर कीवी की खुशबु से महकते रहते हैं. ₹ 168.00

9. Garnier का यह फेसवॉश सन टैन को कम करके स्किन को ब्राइट बनाता है. फेस पर जमीं डस्ट को गहराई तक क्लीन करके स्किन को शाइनी और रेडियंट बनाता है. लेमन एसेंस से भरपूर यह फेसवाश मुहांसों को जल्दी ठीक करने में मदद करता है. ₹ 240.00

10. विटामिन सी से भरपूर WOW का ये जेल फेसवॉश कॉम्बिनेशन स्किन के बेस्ट है. इसमें मिश्रित लेमन और ऑरेंज एसेंशियल ऑयल स्किन टोन को लाइट और ब्राइट बनाते हैं. दिन में दो बार इस फेसवॉश से फेस को साफ़ करने पर स्किन ग्लो करने लगेगी. ₹ 387.00 

11. ड्राई स्किन के लिए एक अच्छा और किफायती फेसवॉश खरीदना चाहते हैं, L'Oreal Paris का परफेक्ट मिल्की फॉम वाला फेसवॉश ले सकते हैं. रेगुलर इस फेशवॉश का इस्तेमाल करने से आप पा सकते है क्लीन और फ्लॉलेस स्किन. ₹ 244.00 

12. UrbanBotanics का यह फेसवॉश ऑयली स्किन, मुहांसेवाली त्वचा, नार्मल और ड्राई स्किन के उपयुक्त है. इसमें कोई भी भी आर्टिफीसियल कलर नहीं मिलाया गया है. इस फेसवॉश का रोज़ाना इस्तेमाल करने से डैमेज स्किन की रिपेयर होती है और स्किन सॉफ्ट और स्मूथ बनती है. ₹ 229.00

13. एंटीसेप्टिक और स्किन लाइटेनिंग प्रॉपर्टीज़ होने के कारण VLCC का यह फेसवॉश फेस के लिए बहुत ही फायदेमंद है. नियमित रूपसे इस फेसवॉश से चेहरा धोने पर स्किन ब्राइट और ग्लो करने लगती है. डल और टैन स्किन के लिए यह आइडियल फेसवाश है. ₹ 190.00 

14. दिनभर की धूल-मिट्टी से गंदी और थकी हुई त्वचा को क्लीन और रिफ्रेश करना चाहते हैं, तो Body Bloom Natural का डीप क्लींजिंग फेसवॉश से अपने फेस को क्लीन करें. चंद मिनटों में चेहरा खिल उठेगा और दिनभर की थकान भी गायब हो जाएगी. ₹ 350.00

15. एंटी एक्ने, सॉफ्ट स्किन और डीप क्लींजिंग- ये सारी खूबियां आपको Good Vibes के इस फेसवॉश में मिल जाएंगी. डेड स्किन को रिमूव कर यह फेसवॉश स्किन को रिफ्रेश और शाइनी बनाता है. ₹ 175.00 

और भी पढ़ें: दिल की धड़कन हो या पैरों के निशां, काउंट करना चाहते हैं तो खरीदें 500 रुपए से कम कीमतवाले ये फिटनेस बैंड (Buy Best Fitness Band For Less Than Rs 500/)

Share this article