Beauty

15 असरदार घरेलू नुस्ख़े दिलाएंगे डार्क सर्कल्स से राहत (15 Best Home Remedies To Remove Dark Circles Naturally)

 

डार्क सर्कल आंखों की ख़ूबसूरती कम कर देते हैं, जिससे चेहरा बेजान नज़र आने लगता है. डार्क सर्कल से राहत पाने और आंखों की ख़ूबसूरती बरक़रार रखने के लिए आज़माएं 15 घरेलू नुस्ख़े. 


* रोज़ाना आंखों के चारों ओर कच्चे आलू या मूली का रस लगाएं.
* अनार के छिलके का पेस्ट आंखों के आस-पास लगाने से भी फ़ायदा होता है.
* खीरे को कद्दूकस करके जूस निकालें. इसमें बराबर मात्रा में गुलाब जल मिलाएं. इस मिश्रण में रूई डुबोकर आंख के ऊपर रखें और थोड़ी देर आराम करें. प्रतिदिन 2 बार ऐसा करने से काले घेरे कम हो जाते हैं.
* रोज़ाना रात को सोने से पहले रुई या कॉटन पैड को दूध में डुबोकर आंखों पर रखें. 10 मिनट बाद हटाकर सो जाएं. सुबह आंखें फ्रेेश नज़र आएंगी.
* रोज़ाना आंखों में 2-3 बूंद रोज़ वॉटर ज़रूर डालें, इससे आंखों की चमक बनी रहती है.
* तर्जनी उंगली से शहद की एक परत आंखों के ऊपर-नीचे लगाएं. लगभग 15 मिनट बाद धो दें.
* ब्रेड क्रम्ब्स को दूध में भिगोएं. इसमें बादाम के तेल की कुछ बूंदें मिलाकर इस मिश्रण को हल्के गर्म कॉटन में लपेटकर आंखों पर 15 मिनट रखें. यह क्रिया हफ़्ते में कम से कम तीन बार करें. कुछ ही दिनों में झुर्रियां कम हो जाएंगी.
* खीरे या आलू को कद्दूकस करके आंखों पर 15-20 मिनट तक रखें. फिर ठंडे पानी से धो लें. इससे आंखों को रिलैक्सेशन मिलेगा और काले घेरे भी कम होंगे.
* संतरे या गाजर के रस में रुई का फाहा भिगोकर कुछ देर तक आंखों पर रखें.
* रात को सोने से पहले रोगन बादाम की कुछ बूंदें तर्जनी उंगली में लेकर आंखों के चारों ओर हल्के हाथों से गोलाई में मसाज करें.
* कुछ बूंदें बादाम रोगन और दो चम्मच गुलाबजल में दो चम्मच बेसन मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 15 से 20 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें. इससे चेहरे और आंखों के आस-पास की त्वचा सॉफ्ट और सुंदर बनती है.


स्मार्ट टिप्स
* चौलाई, परवल, बथुआ, करेला, बैंगन आदि सब्ज़ियां आंखों के लिए फ़ायदेमंद हैं इसलिए इनका सेवन ज़रूर करें.
* मूंग, जौ, घी में पकाया हुआ भोजन आदि भी आंखों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है.
* नींबू या बबूल के पत्तों को पीसकर तलुओं पर लेप करना आंखों के लिए फ़ायदेमंद है.
* सिर में तिल के तेल की मालिश करने से भी आंखों को ठंडक मिलती है और आंखों का स्वास्थ्य बना रहता है.

Kamla Badoni

Recent Posts

महाराष्ट्राची हास्यजत्रानंतर गौरव मोरे गाजवतोय हिंदी शो, जुही चावलासोबत धमाल जुगलबंदी चर्चेत ( Gaurav More Share Cute Bond With Juhi Chavla On The Set Of Madness Machayege )

महाराष्ट्राची हास्यजत्रा मधून घराघरात लोकप्रिय झालेला अभिनेता म्हणजे गौरव मोरे ! कॉमेडीची अचूक संधी साधत…

April 24, 2024

फिटनेसचे 15 फायदे (15 Benefits Of Fitness)

नियमित व्यायाम करण्याचे काय फायदे होतात, ते जाणून घ्या आणि निरोगी राहा… आपलं शरीर फिट…

April 24, 2024

नोरा फतेहीने साधला पापाराजींवर निशाणा (Nora Fatehi on paparazzi zooming in on her body parts)

बॉलिवूड इंडस्ट्रीमधील पापाराजींसोबत जुळून घेणे कलाकारांची गरज किंवा मजबूरी ठरली आहे. अनेकदा कलाकार हे फोटोग्राफर्सच्या…

April 23, 2024

हनुमान जंयतीच्या निमित्ताने राणी मुखर्जीने घेतले घनेश्वर हनुमान मंदिरात दर्शन ( On Occasion Of Hanuman Jayani Rani Mukerji Mumbai’s Shri Ghanteshwar Hanuman Mandir Went at Mumbai’s Shri Ghanteshwar Hanuman Mandir)

आज म्हणजेच 23 एप्रिल 2024 हा हनुमान जयंतीचा पवित्र दिवस आहे आणि त्यानिमित्त अभिनेत्री राणी…

April 23, 2024
© Merisaheli