Others

15 रोचक तथ्य (15 Interesting Facts)

* क्या आप जानते हैं कि सांप आंखें बंद नहीं कर सकते, क्योंकि उनकी पलकें नहीं होतीं. वे खुली आंखों से ही सोते हैं.

* फिंगरप्रिंट की तरह हर इंसान के दांत भी अलग-अलग होते हैं यानी दो लोगों के दांत एक जैसे नहीं हो सकते.

* विश्‍व की सबसे महंगी लिपस्टिक किस किस गोल्ड (Guerlain’s KissKiss Gold and Diamonds) है, जिसमें 18 कैरेट शुद्ध सोना होता है और उसकी क़ीमत 62,000 डॉलर है.

* प्राकृतिक गैस में कोई गंध नहीं होती है, उसमें गंध डाला जाता है, ताकि लीकेज का पता चल सके.

* वियतनाम में शादी से पहले सही दिमाग़ी संतुलन होने का सर्टिफिकेट दिखाना पड़ता है.

यह भी पढ़ेक्या आप जानते हैं? (13 Unusual Facts That Surprise You)

* चार्ल्स डार्विन जिन्होंने खोज की थी कि इंसान बंदर की औलाद है, ने हर उस जानवर को खाया था, जिसकी उन्होंने खोज की थी.

* अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए हर रोज़ क़रीब पचास लाख ट्ववीट्स पढ़ती है.

* दुबई में शादी से पहले लड़का-लड़की हाथ पकड़कर नहीं चल सकते हैं. यदि वे ऐसा करते हुए पकड़े जाते हैं, तो उन्हें जेल भी हो सकती है.

* घोंघा ऐसा जीव है, जो तीन साल तक सो सकता है.

* विश्‍वभर में पांच हज़ार भाषाएं व बोलियां बोली जाती हैं.

* ब्लू व्हेल अपने मुंह में इतना पानी ले सकती है, जितना उसके शरीर का वज़न है.

* आज तक जितनी भी आत्महत्याएं हुई हैं, वो अधिकतर बुधवार को हुई हैं.

 

* कुत्ते के बच्चे जब पैदा होते हैं, तो वे अंधे, बहरे व बिना दांत के होते हैं. वैसे एक सामान्य कुत्ते को 42 दांत होते हैं.

* स्विट्ज़रलैंड में दुनिया का सबसे महंगा स्कूल  (Institut auf dem Rosenberg) है, जिसकी वार्षिक फीस लगभग एक करोड़ रुपए है.

* चीन के सिंग नाइट चूंफ  शहर में पांच सूर्य दिखते हैं.

– ऊषा गुप्ता

यह भी पढ़ेअजब-गज़ब (Interesting Unknown Facts)

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

वडील इरफान खान यांच्या पुण्यतिथी आधीच बाबिल खान ची भावूक पोस्ट (Sometimes I feel like giving up and going to Baba- Babil Khan emotional before Papa Irrfan Khan’s death anniversary)

दिवंगत अभिनेता इरफान खान याला जग सोडून बरीच वर्षे झाली असतील, पण त्याच्या आठवणी आजही…

April 25, 2024

पैर हिलाना अपशकुन नहीं, इस बीमारी का संकेत (Leg Shaking Habit Is Good Or Bad)

आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोगों को पैर हिलाने की आदत सी होती है.…

April 25, 2024
© Merisaheli