Close

15 रोचक तथ्य (15 Interesting Facts)

* क्या आप जानते हैं कि सांप आंखें बंद नहीं कर सकते, क्योंकि उनकी पलकें नहीं होतीं. वे खुली आंखों से ही सोते हैं. * फिंगरप्रिंट की तरह हर इंसान के दांत भी अलग-अलग होते हैं यानी दो लोगों के दांत एक जैसे नहीं हो सकते. Interesting Facts * विश्‍व की सबसे महंगी लिपस्टिक किस किस गोल्ड (Guerlain’s KissKiss Gold and Diamonds) है, जिसमें 18 कैरेट शुद्ध सोना होता है और उसकी क़ीमत 62,000 डॉलर है. * प्राकृतिक गैस में कोई गंध नहीं होती है, उसमें गंध डाला जाता है, ताकि लीकेज का पता चल सके. * वियतनाम में शादी से पहले सही दिमाग़ी संतुलन होने का सर्टिफिकेट दिखाना पड़ता है. यह भी पढ़ेक्या आप जानते हैं? (13 Unusual Facts That Surprise You) * चार्ल्स डार्विन जिन्होंने खोज की थी कि इंसान बंदर की औलाद है, ने हर उस जानवर को खाया था, जिसकी उन्होंने खोज की थी. * अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए हर रोज़ क़रीब पचास लाख ट्ववीट्स पढ़ती है. * दुबई में शादी से पहले लड़का-लड़की हाथ पकड़कर नहीं चल सकते हैं. यदि वे ऐसा करते हुए पकड़े जाते हैं, तो उन्हें जेल भी हो सकती है. * घोंघा ऐसा जीव है, जो तीन साल तक सो सकता है. * विश्‍वभर में पांच हज़ार भाषाएं व बोलियां बोली जाती हैं. * ब्लू व्हेल अपने मुंह में इतना पानी ले सकती है, जितना उसके शरीर का वज़न है. * आज तक जितनी भी आत्महत्याएं हुई हैं, वो अधिकतर बुधवार को हुई हैं.   * कुत्ते के बच्चे जब पैदा होते हैं, तो वे अंधे, बहरे व बिना दांत के होते हैं. वैसे एक सामान्य कुत्ते को 42 दांत होते हैं. * स्विट्ज़रलैंड में दुनिया का सबसे महंगा स्कूल  (Institut auf dem Rosenberg) है, जिसकी वार्षिक फीस लगभग एक करोड़ रुपए है. * चीन के सिंग नाइट चूंफ  शहर में पांच सूर्य दिखते हैं.

- ऊषा गुप्ता

यह भी पढ़ेअजब-गज़ब (Interesting Unknown Facts)

Share this article