- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
19 बेस्ट हेयर ऑइल्स देंगे आपको ख...
Home » 19 बेस्ट हेयर ऑइल्स देंगे आ...
19 बेस्ट हेयर ऑइल्स देंगे आपको खूबसूरत, घने, लंबे और हेल्दी-शाइनी बाल (19 Best Hair Oils For Healthy-Shiny & Long Hair)

हम सभी चाहते हैं कि हमारे बाल हों खूबसूरत, हेल्दी और शाइनी भी लेकिन तरह-तरह की हेयर प्रॉब्लम्स हमें परेशान करती रहती है, ऐसे में हमें चाहिए होता है एक ऐसा हेयर ऑइल जो समस्याओं को दूर कर बालों की ख़ूबसूरती बढ़ाएं! हम आपके लिए लाए हैं ऐसे ही बेहतरीन हेयर ऑइल्स जो आपकी हेयर प्रॉब्लम्स दूर करके आपको देंगे हेल्दी, शाइनी, लंबे और घने बाल. इन्हें ख़रीदें और अपना मनचाहा हेयर स्टाइल बनाएं! आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि अगर आप इन प्रॉडक्ट्स को यहां दिए गए लिंक्स से ख़रीदते हैं तो ज़रूर हमें उनकी बिक्री के आर्थिक लाभ से कुछ शेयर या फायदा मिलेगा. लेकिन ये सभी उत्पाद सही हैं और पब्लिश करने के समय उपलब्ध भी.
1.बालों की हेल्थ को इम्प्रूव करना है तो ये आज़माएं WOW Skin Science Onion Oil – Black Seed Onion Hair Oil ये बालों का झड़ना कम करता है, इसके नियमित इस्तेमाल से बालों की सिल्कीनेस बढ़ती है, इसमें है अनियन ब्लैक सीड, नारियल तेल, कैस्टर ऑइल, आल्मंड-जोजोबा-ऑलिव ऑइल भी. बालों को पोषण देनेवाले तमाम तत्व, विटामिन, मिनरल्स इसमें मौजूद हैं. ये नॉन स्टिकी, नॉन ग्रीसी है और बालों में जल्दी अब्ज़ॉर्ब हो जाता है. इसमें आर्टिफ़िशियल ख़ुशबू व अन्य केमिकल्स भी नहीं हैं ₹379
2. नारियल तेल के पारंपरिक गुण चाहिए तो ये ट्राई करें Parachute Advansed Aloe Vera Enriched Coconut Hair Oil ये है सॉफ़्ट हेयर के लिए बेस्ट तेल क्योंकि अन्य तेलों के मुक़ाबले नारियल तेल में जड़ों में समाने की क्षmता दस गुना अधिक होती है. इसमें एलोवीरा इक्स्ट्रैक्ट है जो बालों को कंडिशन करता है. कोकोनट और एलोवीरा का ये कॉम्बिनेशन बालों को ड्राई होने से बचाता है, रूखापन दूर करके उन्हें मज़बूत बनाता है. सॉफ़्ट और सिल्की फ़ील देता है वो भी बिना चिपचिपेपन के ₹113
3. बालों के झड़ने और टूटने से परेशान हैं तो आपके लिए ये बेस्ट है Indulekha Bringha Oil ये ना सिर्फ़ बालों का झड़ना कम करता है बल्कि नए बाल उगने में भी मदद करता है. ये 100% आयुर्वेदिक है और केमिकल्स से मुक्त है. क्लिनिकली साबित हुआ है कि ये 4 महीनों में नए बाल उगाता है और बाल झड़ना कम करता है. इसमें 11 तरह के हर्ब्स की शक्तियाँ हैं जिन्हें 7 दिनों तक प्राकृतिक सूर्य की रोशनी में पकाया जाता है ₹388
4. अगर बाल हो चुके हैं डैमेज और करना चाहते हैं उन्हें रिपेयर तो आपके लिए है Hair & Care with Aloe Vera, Olive Oil & Green Tea Damage Repair Non-Sticky Hair Oil इसमें है ग्रीन टी, एलोवीरा और ऑलिव ऑइल जो स्काल्प को हील करते हैं, बालों को कंडिशन कर सन प्रोटेक्शन देते हैं ताकि वो धूप से डैमेज ना हो सकें. ये तेल बालों को बाउन्सी बनाता है, सॉफ़्ट रखता है और स्प्लिट एंड्स से भी छुटकारा दिलाता है ₹150
5. मज़बूत बाल और हेयर फ़ॉल से छुटकारा चाहिए तो ये ट्राई करें Bajaj Almond Drops Hair Oil इसमें है 6 गुना अधिक विटामिन ई, क्योंकि ये है बादाम के गुणों से भरपूर, जो बालों को मज़बूत बनाता है. ये लाइट वेट है, नॉन स्टिकी भी और सर्दियों में जमता नहीं है, तो अब बेफ़िक्र होकर हर तरह के हेयर स्टाइल्स ट्राई करें क्योंकि आपके हेयर फ़ॉल की चिंता अब ख़त्म ₹252
6. हेयर रीग्रोथ चाहिए और हेयर फ़ॉल से बचना है तो ये आपके लिए है Biotique Bio Bhringraj Therapeutic Hair Oil ये मात्र तेल नहीं, ये है इंटेन्सिव हेयर रीग्रोथ ट्रीटमेंट. इसमें हैं बालों को पोषण देनेवाले तमाम तत्व और हर्ब्स, जैसे- भृंगराज, मुलेठी, आँवला, ब्राह्मी, टेसू, गाय और बकरी का दूध. ये तमाम तत्व बालों को ज़रूरी प्रोटीन देते हैं. बालों का झड़ना, रूसी और असमय सफ़ेद होना जैसी समस्याओं से भी निजात देते हैं ₹111
7. तेल मालिश से दिमाग़ी ठंडक चाहते हैं तो ये आज़माएं Navratna Gold Ayurvedic Cool Oil ये बादाम, अश्वगंध, भृंगराज, ब्राह्मी के गुणों से भरपूर है. जो बालों को मज़बूत, सॉफ़्ट, स्मूद और सिल्की बनाए. इसमें है फूलों कि ताज़ा ख़ुशबू जो आपको अलग ही ताज़गी का एहसास कराए. इसकी मालिश आपको ठंडक दे, जिससे तनाव दूर होकर आप फ़्रेश फ़ील करते हो. इतना ही नहीं ये कई समस्याओं से निजात दिलाए, जैसे- नींद ना आना, थकान, सिरदर्द आदि. तो अब जब भी आपको तनाव, थकान, सिरदर्द हो या नींद ना आए तो इसकी मालिश करें और मूड को अपलिफ़्ट करें ₹117
8. काले, रेशमी और मज़बूत बाल चाहते हैं तो आपके लिए परफ़ेक्ट है ये तेल Nihar Shanti Amla and Badam Hair Oil इसमें है बादाम और आंवला के गुण. ये आपको देगा 3 गुना मज़बूत बाल. नहाने से 45 मिनट पहले इसे लगाएं फिर शैम्पू कर लें. इस तेल को बेचने से जो मुनाफ़ा होता है उसका पांच प्रतिशत बच्चों की पढ़ाई के लिए खर्च किया जाता है ₹117
9. प्राकृतिक गुणों व तत्वों से भरपूर हेयर ऑइल चाहते हैं तो ट्राई करें Mamaearth Onion Oil इसमें हैं सनफ्लॉवर, आंवला और हिबिसकस आयल जो दें पूरा पोषण, जो बालों का झड़ना कम करे, बालों को फिर से बढ़ने में मदद करे और आपको दे खूबसूरत बाल. ये डर्मटॉलोजीकली टेस्टेड है और हानिकारक केमिकल्स से मुक्त है. ये स्काल्प को पोषण दे और प्रदूषण व केमिकल्स के संपर्क में आने से बालों का खोया पोषण, चमक व नमी लौटाए ₹378
10. बालों के संपूर्ण पोषण के लिए ये ट्राई करें WishCare Premium Cold Pressed Castor Oil ये है शत प्रतिशत कैस्टर ऑइल और ये ऑइल नहीं बल्कि हेयर मास्क है जो बालों का झड़ना रोके, बालों को मज़बूती दे, बालों को उलझने और टूटने से रोके, ड्राईनेस दूर करे, हेयर फ़ॉल रोके, रूसी से मुक्ति दे और ड्राई स्काल्प की समस्या से भी छुटकारा दे. इसमें पेपरमिंट ऑइल भी है जो स्काल्प का ब्लड फ़्लो बेहतर करके वालों को स्ट्रोंग करे. इसको आप आय ब्रो पर भी यूज़ कर सकते हैं ताकि वो घनी और हेल्दी हों, इसको आपक स्किन और फ़ीट मसाज के लिए इस्तेमाल के ला सकते हैं ₹199
11. काले, घने और नेचुरल लुकिंग बाल चाहिए तो ये बेस्ट है Dabur Amla Hair Oil ये बालों के नेचुरल कलर को बरक़रार रखता है. उसमें आँवला के गुण हैं जो स्काल्प को पोषण देता है, क्योंकि आँवला को बालों का पावर फ़्रूट कहा जाता है, जो विटामिन सी और अमीनो एसिड और ओमेगा 3 से भरपूर होता है. ये बालों को जड़ों से सिरे तक पोषण देकर मज़बूत बनाता है और रूसी को भी कम करता है ₹206
12. लंबे बालों की चाहत है लेकिन हेयर फ़ॉल से परेशान तो आज़माएं Kesh King Ayurvedic Anti Hairfall Hair Oil इसमें है पूरी 21 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियाँ इसके साथ एक कोंब अटैच होता है जो तेल को जड़ों तक पहुंचाने में मदद करे. ये दोगुना प्रभावी है और ये बात क्लिनिकली प्रूवन है. इसके गुण हेयर फ़ालिकल्स को मज़बूत करे, असमय सफ़ेद होने से रोके, बालों को मज़बूत करे, झड़ना कम करके नए बाल उगाए, रक्त प्रवाह बेहतर करके बालों को हेल्दी बनाए. ठंडक पहुँचाए और इसमें हैं औषधीय गुण भी ₹240
13. ड्राई बाल और स्काल्प से परेशान हैं तो ज़रूर ट्राई करें Rey Naturals Premium Cold Pressed Castor Oil ये बालों को नमी देकर शाइन देता है. बालों का झड़ना कम करता है. इसको आप आई ब्रो air पलकों की मसाज के लिए भी यूज़ कर सकते हैं. ये स्काल्प की ड्राईनेस दूर करता है, क्योंकि ये भीतर तक जाकर पोषण देता है. ये केमिकल फ़्री है, विटामिन ई और अन्य मिनरल्स से भरपूर है जो बालों को नमी प्रदान करके कंडिशनिंग भी करें ₹189
14. बालों की बेहतरीन ग्रोथ के लिए आप ये ज़रूर ट्राई करें Ayurdaily Khadi Red Onion Hair Oil सल्फ़र बालों के निर्माण का मुख्य तत्व माना जाता है और प्याज़ सल्फ़र का बेहतरीन स्रोत है, इस तेल में रेड अनियन के गुण हैं जो बालों को पोषण देकर बाल बढ़ाता है. इसमें एंटी बैक्टीरीयल प्रॉपर्टी है. ये प्राकृतिक तत्वों से भरपूर है, जैसे- करी पत्ता, ब्राह्मी, विटामिन ई आदि. ये बालों का झड़ना भी कम करे. केराटिन होने के कारण ये तेल बालों को शाइन और स्मूद लुक भी देता है ₹250
15. डैंड्रफ यानी रूसी से हैं परेशान तो इसे आज़माएं Clear Active Care Anti-Dandruff Hair Oil ये एंटी डैंड्रफ हेयर ऑइल ख़ासतौर से रूसी से निपटने के लिए हि बना है. ये पहले ही इस्तेमाल में अपना असर दिखाए और बालों व स्काल्प को पोषण भी दे. इसका क्लिनिकली प्रूव्ड एक्टिव फ़ॉर्म्युला बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक काम करता है. ये नॉन स्टिकी है और विटामिन ई से भरपूर इसलिए स्काल्प में जल्द ही समा जाता है. ये दो के पैक के उपलब्ध है ₹198
16. हर्बल हेयर ऑइल चाहिए तो एक बार ये ज़रूर आज़मा लें Nandikesam Herbal Hair Oil ये बालों की जड़ों को मज़बूत करे, बालों का झड़ना कम करे, रूसी से मुक्ति दे और सिरदर्द और नींद ना आने की समस्या से भी निजात देता है. इसकी ताज़ा ख़ुशबू और विटामिन ई बालों को मज़बूती दे और ये बालों को असमय सफ़ेद होने से भी रोकता है. ये वर्जिन कोकोनट ऑइल शत प्रतिशत शुद्ध और हर्बल है ₹350
17. प्राचीन और पारंपरिक आयुर्वेदिक पद्धति पर भरोसा है तो ये ज़रूर ट्राई करें TRU HAIR Herbal Hair Oil इसमें है 13 जड़ी-बूटियों का संगम और इसके साथ आता है हीटर जो आपके तेल को महज़ 4 मिनट में 65 डिग्री के तापमान तक गुनगुना करे ताकि आप वॉर्म मसाज करके तेल के गुणों का पूरा लाभ ले सकें. ये हीटर आपके तेल को ओवर हीटिंग से बचाएगा. ये ऑइल रक्त संचार को बेहतर करे, बालों को पोषण, मज़बूती दे, रूसी और हेयर फ़ॉल रोके और वालों को हेल्दी शाइन दे ₹329
18. बालों को हेल्दी रखना है और एक ही तेल के अनेकों गुण चाहते हैं तो ये आपके लिए है Luxura Sciences Onion Hair Oil इसमें हैं 14 उत्तम गुणवत्ता से भरपूर तत्व. ये केमिकल्स से मुक्त है. ये अनियन हेयर ऑइल स्काल्प को पोषण दे, बालों को घना करे, झड़ना कम करे, रूसी को कंट्रोल करे, रक्त संचार बेहतर करे, बालों को पतला होने से रोके, उन्हें हेल्दी और शाइनी बनाए. ये स्काल्प को इन्फ़ेक्शन से भी बचाए क्योंकि इन्फ़ेक्शन से ही बाल झड़ने शुरू होते हैं, दरअसल ये हेयर फ़ॉलीकल को पोषण देकर मज़बूती देता है जिससे इन्फ़ेक्शन का ख़तरा अपने आप कम हो जाता हैं ₹379
19. नेचुरल मॉइश्चराइज़र और मल्टी पर्पस ऑइल चाहिए तो ये ट्राई करें Green & Brown Olive Oil एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑइल आपके बालों का डॉक्टर है. ये जड़ों के भीतर तक समाकर ड्राई और इचि स्काल्प से राहत दिलाए. रूसी से मुक्ति दिलाकर बालों को हेल्दी और शाइनी बनाए. ये स्प्लिट एंड्स से भी छुटकारा दिलाए और एक-एक बाल को स्मूद करके उलझने से बचाए. ये स्किन और फ़ेस मसाज के लिए भी उतना ही गुणकारी है. इसमें एंटी एजिंग प्रोपर्टी है ₹179