Others

बिज़नेस वुमन्स के लिए 2 विशेष सरकारी योजनाएं (2 Special Government Schemes for Business Women)


इंद्रा नूई, चंदा कोचर और एकता कपूर जैसी कामयाब महिला उद्यमियों को देखकर बहुत-सी महिलाओं को अपना बिज़नेस शुरू करने का ख़्याल आता है, पर पूंजी निवेश के बारे में सोचकर ही वो अपने क़दम पीछे खींच लेती हैं. लेकिन अब ऐसा करने की ज़रूरत नहीं, क्योंकि  महिलाओं को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए सरकार के साथ-साथ कई बैंक भी इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. 

 

सरकारी योजनाएं

क्या आप एक हाउसवाइफ हैं, जो घर बैठे बोर हो रही हैं और अपना ख़ुद का कोई बिज़नेस शुरू करना चाहती हैं या आप एक वर्किंग वुमन हैं, जो अपनी नौकरी से तंग आकर ख़ुद अपना बिज़नेस शुरू करना चाहती हैं, तो ख़ास आपके लिए हम लाए हैं सभी सरकारी योजनाओं और बैंक सुविधाओं की जानकारी, ताकि आप भी बन सकें कामयाब महिला उद्यमी.

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

देश की आधी आबादी को व्यापार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ख़ासतौर से केंद्र सरकार द्वारा ये योजना लॉन्च की गई है.

  • ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग का बिज़नेस, ट्यूशन सेंटर जैसे उद्योग शुरू करने के लिए आप इस योजना का लाभ उठा सकती हैं.
  • अगर कुछ महिलाएं मिलकर कोई उद्योग शुरू करना चाहती हैं, तो उन्हें लोन व फंड की सुविधा दी जाती है.
  • इसके तहत महिलाओं को 50 हज़ार से लेकर 10 लाख तक का लोन मुहैया किया जाता है.
  • इस योजना का लाभ आप किसी भी सहकारी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इलाहाबाद बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, केनरा बैंक, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और विजया बैंक से ले सकती हैं.
  • योजना के तहत लोन सैंक्शन होने पर आपको बैंक की तरफ़ से मुद्रा कार्ड दिया जाता है, जिसे आप क्रेडिट कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं.
  • योजना को शिशु, किशोर और तरुण तीन कैटेगरीज़ में बांटा गया है. जहां शिशु के तहत 50 हज़ार तक का लोन मिलेगा, वहीं किशोर के तहत 50 हज़ार से 5 लाख और तरुण के तहत 10 लाख तक का लोन बैंक द्वारा दिया जाएगा.

और भी पढ़ें: बिज़नेस वुमन के लिए स्मार्ट स्कीम्स 

ट्रेड सब्सिडी स्कीम 

ट्रेड रिलेटेड एंटरप्रेनरशिप असिस्टेंस एंड डेवलपमेंट (टे्रड) स्कीम मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज़ेस की ओर से कम पढ़ी-लिखी, अशिक्षित, असंगठित और ज़रूरतमंद महिला उद्यमियों के लिए है.

  • इसके तहत उन्हें सब्सिडी लोन मुहैया किया जाता है.
  • महिलाओं के छोटे-मोटे रोज़गार, लघु उद्योग और व्यापार के लिए उन्हें 30% की आर्थिक सहायता मिलती है.
  • यह सुविधा ख़ासतौर से उन महिलाओं के लिए है, जिन्हें बैंक से लोन आदि की सुविधा नहीं मिलती.
  • इस योजना के तहत आर्थिक मदद पाने के लिए आपको किसी एनजीओ की मदद लेनी होगी. सीधे तौर पर स़िर्फ किसी महिला को यह सुविधा नहीं दी जाती यानी अगर आप किसी ग़ैरसरकारी संगठन से जुड़ी हैं, तो आपको इस योजना का फ़ायदा मिलेगा.

और भी पढ़ें: कैसे करें यंगस्टर्स फाइनेंशियल प्लानिंग की शुरूआत?

                                                                                                                             – सुनीता सिंह

Poonam Sharma

Recent Posts

टेलिव्हिजनवर गाजलेल्या अरुण गोविल आणि दीपिका चिखलिया या जोडीचं आता मराठी सिनेविश्वात पदार्पण (Arun Govil And Deepika Chikhalia Will Play Key Roles In Vir Murarbaji Movie)

३०-३५ वर्षांपूर्वी प्रदर्शित झालेली रामायण मालिका आजही तितकीच हिट आहे. या मालिकेत राम-सीतेची भूमिका साकारलेल्या…

April 18, 2024

चंपी… गुणाची की… (Champi… Gunachi Ki…)

चंपी… हेड मसाज ही लाख दुखो की एक दवा हैं…असं म्हणतात. ते खोटं नाही पण…

April 18, 2024

चंपी… गुणाची की…(Champi… Gunachi Ki…)

चंपी… हेड मसाज ही लाख दुखो की एक दवा हैं…असं म्हणतात. ते खोटं नाही पण…

April 18, 2024

वजन वाढल्यामुळे बरेच सिनेमे हातचे गेले पण… चमकीलाच्या भूमिकेबद्दल स्पष्टच बोलली परिणीती चोप्रा  (Parineeti Chopra Opens Up On Losing Work And Avoiding Public Appearances After Gaining Weight For Amar Singh Chamkila Movie )

परिणीती चोप्राने नुकत्याच प्रदर्शित झालेल्या अमर सिंग चमकीला या चित्रपटात अमरजोत कौरची भूमिका साकारण्यासाठी 15…

April 18, 2024

आलिया भट्टचे नाव टाइम मॅगझीनच्या १०० प्रभावशाली व्यक्तींच्या यादीत, या कलाकारांचाही समावेश(Alia Bhatt Dua Lipa And Dev Patel Named In Time Magazine 100 Most Influential People Of 2024)

'टाइम' मासिकाने बुधवारी २०२४ या वर्षातील सर्वात प्रभावशाली व्यक्तींची यादी जाहीर केली. या यादीत बॉलिवूड…

April 18, 2024

टाइगर श्रॉफ-  मैं कभी भी इसकी भरपाई नहीं कर पाऊंगा… (Tiger Shroff- Main Kabhi Bhi Iski Bharpai Nahi Kar Paunga…)

एक्शन हीरो के रूप में अपना एक अलग मुक़ाम बनाया है टाइगर श्रॉफ ने. उनसे…

April 17, 2024
© Merisaheli