Link Copied
20 बेस्ट ब्यूटी बेनिफिट्स हेल्दी शहद के (20 Amazing Beauty Benefits Of Healthy Honey)
शहद न स़िर्फ सेहत, बल्कि ख़ूबसूरती के लिए भी बहुत फ़ायदेमंद हैं. अपने स्किन केयर रुटीन में शहद को शामिल करके आप पा सकती हैं जवां-खिली-निखरी त्वचा. आइए, हम आपको शहद के बेस्ट ब्यूटी बेनिफिट्स के बारे में बताते हैं.
* मिनटों में गोरी रंगत पाने के लिए शहद, दूध, पपीता और मिल्क पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं. सूखने पर चेहरा धो लें, त्वचा की रंगत निखर जाएगी.
* एक टीस्पून शहद में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर मालिश करें. इससे झुर्रियां नहीं पड़तीं और चेहरे पर निखार भी आता है.
* स्मूद और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए शहद और दूध को मिलाकर चेहरे पर लगाएं.
* चेहरे की नमी बनाए रखने के लिए मॉइश्चराइज़र के साथ ही आप शहद, केला और दही का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा सकती हैं.
* शहद और अंडे की स़फेदी को मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें. 20 मिनट बाद चेहरा धोएं और पाएं खिली-निखरी त्वचा.
* 2 टीस्पून शहद, 1 अंडा, 2 टीस्पून सोया का आटा, 1 टेबलस्पून मलाई- इन सबको मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और चेहरे व गले पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद धो लें. इससे आपको पार्लर जैसा निखार मिलेगा.
* 1 टीस्पून चावल के आटे में आधा टीस्पून शहद मिलाएं और चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे बाद चेहरा धो दें. ऐसा करने से झुर्रियां नहीं पड़ेंगी.
* 1 टीस्पून शहद, 4 बूंद नींबू का रस, चुटकीभर नमक और 1 टीस्पून पानी को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं. 5-7 मिनट बाद धो लें. चेहरे की रंगत निखर जाएगी.
* 1 टेबलस्पून शहद और 2 टेबलस्पून बादाम पाउडर में आधा टीस्पून नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं. थोड़ी देर बाद धो लें. कुदरती निखार पाने का ये एक आसान तरीका है.
* चोकर में 1 टेबलस्पून संतरे का रस और 1-1 टीस्पून शहद और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरा धो लें.
* 2 टीस्पून शहद, 2 टीस्पून अंडे की स़फेदी, 2 टीस्पून ज़रदालू का पेस्ट- इन सबको मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें और 20 मिनट बाद धो लें.
* शहद और गुलाबजल को मिलाकर चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो दें, त्वचा निखर जाएगी.
* 2 टेबलस्पून मुलतानी मिट्टी में 1 टेबलस्पून शहद और 1 टेबलस्पून दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं. चेहरे व गर्दन पर लगाएं. 15 मिनट तक रहने दें, फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
* 2 गाजर को उबालकर मैश कर लें. इसमें आधा टीस्पून व्हीटजर्म ऑयल, 2 टीस्पून शहद, 2 बूंदें जरेनियम ऑयल मिलाएं. 20 मिनट तक लगाएं. ठंडे पानी से धो लेें.
* आधा टीस्पून शहद में चुटकीभर दालचीनी पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरा धो लें.
* शहद, नींबू का रस और वेजीटेबल ऑयल को मिलाकर 10 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें, फिर चेहरा धो लें.
* चंदन पाउडर में 1-1 टेबलस्पून मिल्क पाउडर, शहद, नींबू का रस और बादाम का तेल मिलाएं. चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट तक सूखने दें, फिर चेहरा धो लें और पाएं इंस्टेंट ग्लो.
* एक टीस्पून स्किम्ड मिल्क पाउडर, एक अंडे की स़फेद ज़र्दी व आधा टीस्पून शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरा धो दें.
* नींबू का रस, हल्दी पाउडर, शहद, इमली इन सबमें नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होता है. इन्हें अप्लाई करने से स्किन टोन में निखार आता है.
* 1 टेबलस्पून शहद, 3 टेबलस्पून बटर और 1 टेबलस्पून गुलाब जल को अच्छी तरह मिलाकर हाथ पर लगाएं और मसाज करें. इसे अब्ज़ॉर्ब होने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन इससे हाथों की त्वचा न स़िर्फ मुलायम बनती है, बल्कि स्किन ग्लो भी करती है.