Fashion

25 बेस्ट स्टाइल टिप्स: जानें पार्टी फैशन के न्यू ट्रेंड्स (25 Best Ideas About Party Fashion)

पार्टी सीज़न में आप नज़र आएं स्टाइल दिवा, इसके लिए हमने बात की कुछ फैशन एक्सपर्ट्स (Best Ideas About Party Fashion) से, ताकि आपको मिल सके फैशन वर्ल्ड की लेटेस्ट जानकारी.

फैशन डिज़ाइनर कपिल और मोनिका के अनुसार, आप क्या पहन रही हैं, इससे कहीं ज़्यादा ज़रूरी है कि आप उस आउटफ़िट में कितना कंफ़र्टेबल महसूस कर रही हैं? यानी फैशनेबल नज़र आने के लिए अपना स्टाइल स्टेटमेंट ज़रूरी है. पार्टी वेयर से जुड़े हमारे सवालों के जबाव कपिल और मोनिका ने कुछ इस तरह दिए.

सबसे पॉप्युलर पार्टी वेयर्स कौन-से हैं?
* वेस्टर्न वेयर में गाउन, शॉर्ट स्कर्ट, शार्ट या लॉन्ग ड्रेस, फ्रॉक कोट, फ्रिंज जैकेट, डेनिम जैकेट, लेदर वेस्ट कोट आदि काफ़ी पॉप्युलर हैं.
* विंटर सीज़न में बूट्स हमेशा फैशन में रहते हैं इसलिए आप अपने बॉडी टाइप को सूट करते बूट्स भी पहन सकती हैं.
* ट्रेडिशनल आउटफ़िट में साड़ी सबसे पॉप्युलर पार्टी वेयर है. ज़्यादातर भारतीय महिलाएं पार्टी-फंक्शन में साड़ी पहनना पसंद करती हैं.
* आजकल मार्केट में काफ़ी स्टाइलिश रेडी टु वेयर साड़ियां उपलब्ध हैं, आप उन्हें ट्राई कर सकती हैं.
* आजकल ट्रेडिशनल गाउन की काफी वैरायटी मार्केट में उपलब्ध है, आप उन्हें भी ट्राई कर सकती हैं.
* फ्लोरलेंथ अनारकली भी ट्राई की जा सकती है.

 

विंटर सीज़न में वॉर्डरोब में कौन-से पार्टी ड्रेसेज़ होने ज़रूरी हैं?
* डेनिम शॉर्ट्स, मिनी स्कर्ट, क्रिस्प बटन शर्ट, नी लेंथ ब्लैक स्कर्ट, अच्छी फिटिंग की ब्लू जीन्स आदि विंटर सीज़न में आपके वॉर्डरोब की ज़रूरत हैं.
* एक्सेसरीज़ में हाई हील वाले ब्लैक शूज़, पर्ल या डायमंड ज्वेलरी, स्टाइलिश कार्डिगन, ट्रेंडी लेदर बैग आदि विंटर सीज़न की ख़ास ज़रूरत हैं.

 

पार्टीज़ में ज़्यादातर एलबीडी (लिटिल ब्लैक ड्रेस) पहनने का ट्रेंड है? पार्टी के लिए एलबीडी सिलेक्ट करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
* एलबीडी पहनने का ट्रेंड यूनिवर्सल है इसलिए ज़्यादातर लोग पार्टी में इसे पहनना पसंद करते हैं. पार्टी के लिए ऐसी ब्लैक ड्रेस चुनें जो आप पर सूट करे और जिसमें आप कंफ़र्टेबल महसूस करें.
* इसी तरह ड्रेस की स्लीव, नेक और लंबाई भी आप अपनी पसंद और बॉडी टाइप के अनुसार चुन सकती हैं.
* आप नीलेंथ, उससे कम या ज़्यादा लंबाई वाली स्लीवलेस, कप स्लीव या थ्रीफोर्थ स्लीव वाली ड्रेस भी ट्राई कर सकती हैं.

यदि मुझे पार्टी में रेड कलर का आउटफ़िट पहनना हो, तो आप क्या सजेस्ट करेंगे?
* इवनिंग पार्टी के लिए रेड कलर का गाउन या शॉर्ट ड्रेस पऱफेक्ट है.
* डे पार्टी के लिए स्किनी जीन्स और बूट्स के साथ रेड कैजुअल टॉप पहना जा सकता है.
* हां, रेड कलर चुनते समय अपने स्किन टोन का ध्यान ज़रूर रखें, उसी के अनुसार सही शेड का चुनाव करें.

यदि मुझे पार्टी के लिए 15 मिनट में तैयार होना हो, तो मुझे कौन-सा आउटफ़िट सिलेक्ट करना चाहिए?
* 15 मिनट में तैयार होना हो, वो भी बिल्कुल एलिगेंट अंदाज़ में, तो क्लासिक फ्लोर लेंथ ड्रेस पहनें. आप स्ट्रैपलेस ए लाइन ड्रेस या फिर डीप वी नेक वाली स्पेगेटी स्ट्रैप ड्रेस ट्राई कर सकती हैं. ब्लैक, रेड, क्रीम, ब्रॉन्ज़ कलर की शिफॉन और लेस ड्रेस आपको एलिगेंट लुक देगी.


स्मार्ट आइडियाज़
* प्लस साइज़ वुमन को पार्टी के लिए ड्रेस या गाउन सलेक्ट करते समय इस बात का ख़ास ध्यान रखना चाहिए कि वो न तो बहुत ज़्यादा ढीला हो और न ही बहुत टाइट. प्लस साइज़ वुमनके लिए शिफ़ॉन, जॉर्जेट, वेल्वेट आदि फैब्रिक परफेक्ट हैं.
* यदि आप बहुत पतली हैं, तो पार्टी के लिए शॉर्ट ड्रेस, फ्लेयर्ड पैंट, रफल टॉप आदि ट्राई कर सकती हैं. पतली महिलाओं को बड़े प्रिंट वाले आउटफ़िट पहनने चाहिए और बहुत टाइट कपड़े पहनने से बचना चाहिए.
* छोटे क़द वाली महिलाओं को अच्छी फिटिंग वाले आउटफ़िट सलेक्ट करने चाहिए, ताकि इनकी बॉडी के कर्व हाईलाइट हों और हाइट पर ध्यान न जाए.

फैशन डिज़ाइनर श्रुति संचेति के अनुसारः
* इस पार्टी सीज़न में आप ग्लिटरी फैब्रिक वाली कॉपर, बर्न्ट ऑरेंज, रोज़ गोल्ड जैसे मेटालिक कलर की ड्रेस पहन सकती हैं.
* इवनिंग पार्टी के लिए डीप कलर्स के पार्टी वेयर पहनें.
* वेल्वेट के लॉन्ग स्कर्ट, गाउन जैकेट आदि भी पार्टी के लिए ट्राई किए जा सकते हैं.
* पिछले साल की तरह इस साल भी एथलीजियस (स्पोर्टी) लुक फैशन में है. पार्टी ड्रेस के साथ आप स्निकर्स पहन सकती हैं.
* विक्टोरियन लुक वाली ड्रेसेज़ भी इन दिनों फैशन में हैं, आप इन्हें भी ट्राई कर सकती हैं.
* यदि साड़ी पहन रही हैं, तो साड़ी के साथ टीशर्ट, शर्ट, क्रॉप टॉप आदि पहनें.
* फ्यूज़न वेयर ट्राई करना चाहती हैं, तो लॉन्ग स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप, शॉर्ट टॉप के साथ धोती पैंट पहन सकती हैं.


– कमला बडोनी                                                                                                                 Photo Courtesy- AND, Asif Merchant, Shruti Sancheti 

Meri Saheli Team

Recent Posts

साइबर किडनैपिंग अपराधियों का नया जुगाड़ (What Is Cyber Kidnapping.. How Do We Protect Ourselves?)

क्राइम करनेवाले अक्सर धोखाधड़ी करने के नए-नए तरीक़े आज़माते रहते हैं. अब एक नया फार्मूला…

March 25, 2024

कहानी- मान (Short Story- Maan)

"तू नहीं समझेगा, बेटी का मान ससुराल में बना रहे, इसके लिए ये सब करना…

March 25, 2024

पहला अफेयर: पीली चूड़ियां (Pahla Affair… Love Story: Peeli Choodiyan)

प्रेम त्वरित आनंद देता है.. उसका रिसाव धमनियों का प्रवाह जीवंत बनाए रखता है. प्रेम,…

March 25, 2024
© Merisaheli