Interior

होम अप्लायंसेस के लिए 27 होममेड सोल्यूशन्स (27 Homemade Solution For Home Appliance)

होम अप्लायंसेस की साफ़-सफाई के लिए क्या आप रेडीमेड क्लीनर का यूज़ करते हैं, तो आज से इन रेडीमेड क्लीनर को ख़रीदना बंद कर दें. इन क्लिनर्स में ऐसे कैमिकल्स होते हैं, जो होम  अप्लायंसेस का नुक़सान पहुंचाते हैं. हम यहां पर होममेड क्लिनिंग सोल्युशन्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से घर पर बना सकते हैं. 

फ्रिज

1. होममेड लेमन वॉटर क्लीनर (home appliance cleaning solutions) बनाने के लिए 1 लीटर पानी में आधा कप विनेगर और 1 नींबू का रस मिलाएं.

2. फ्रिज की सफ़ाई करने के लिए पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर साफ़ करें. थोड़ी देर में फ्रिज चमक उठेगा.

3. 1 कप व्हाइट विनेगर, 2 कप गरम पानी, 1 टेबलस्पून एसेंशियल ऑयल को स्प्रे बॉटल में डालकर अच्छी तरह से हिलाएं. फ्रिज और उसकी ट्रे को इस सोल्यूशन से साफ़ करें.

4. फ्रिज से आनेवाली दुर्गंध को दूर करने के लिए एक कप बेकिंग सोडा में 40 बूंदें लेमन/ग्रेपफ्रूट/स्वीट ऑरेंज एसेंशियल ऑयल को मिलाएं. इस मिश्रण को कंटेनर में डालकर फ्रिज में 1 महीने तक रखें. 1 महीने बाद कंटेनर को फ्रिज से निकाल लें. फ्रिज की सारी दुर्गंध दूर हो जाएगी. फिर इस मिश्रण का इस्तेमाल किचन सिंक या टॉयलेट के पॉट को क्लीन करने के लिए करें.

5. 1 बाल्टी गरम पानी में  1 कप अमोनिया, आधा कप विनेगर और 1/4 कप बेकिंग सोडा मिलाएं. इस सोल्यूशन से फ्रिज को क्लीन करें.

6. रेफ्रिजरेटर और फ्रीज़र दोनों जगहों पर एक छोटे-से डिब्बे में बेकिंग सोडा रखें, लेकिन यह आंशिक रूप से खुला हुआ हो. ऐसा करने से फ्रिज में दुर्गंध नहीं आती.

7. अगर फ्रिज से खाने की दुर्गंध आ रही है, तो बाउल में 1 टीस्पून कॉफी पाउडर रखें.

8. चाहें तो कॉफी की जगह व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आधा कप व्हाइट विनेगर में 1/4 कप पानी मिलाकर फ्रिज में रखें.

9. आधा कटा हुआ नींबू रखने से भी फ्रिज की दुर्गंध दूर होती है.

10. अगर कटे हुए नींबू के साथ 1-2 लौंग रखें, तो फ्रिज में भीनी-भीनी ख़ुशबू बनी रहती है.

वॉशिंग मशीन

11. 1 बाल्टी पानी में 3-4 कप व्हाइट विनेगर और आधा कप बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह मिक्स करें. इस सोल्यूशन (home appliance cleaning solutions) को मशीन में डालकर मशीन को 30 मिनट तक चलाएं. बाद में साफ़ पानी से मशीन को रिंस करें.

12. होममेड सोल्यूशन बनाने के लिए 2-2 टेबलस्पून बोरेक्स, 2 टेबलस्पून वॉशिंग सोडा, 2 कप व्हाइट विनेगर और 20 बूंदें टी ट्री एसेंशियल ऑयल को मिलाकर स्प्रे बॉटल में डालकर अच्छी तरह शेक करें. इस सोल्यूशन से मशीन को साफ़ करें.

13. गरम पानी में 3/4 कप व्हाइट विनेगर से बने सोल्यूशन से वॉशिंग मशीन की सफ़ाई करें.

14. महीने में एक बार मशीन के डिटर्जेंट ड्रॉअर और पाइप को साफ़ करें.

ये भी पढ़ें: 23 ईज़ी फर्नीचर क्लीनिंग सोल्यूशन (23 Easy Furniture Cleaning Solution)

एलईडी/एलसीडी

15. इनके मॉनिटर को साफ़ करने के लिए आधा कप व्हाइट विनेगर में आधा कप डिस्टिल्ड वॉटर मिलाकर सोल्यूशन बनाएं. इस सोल्यूशन(home appliance cleaning solutions) को बनाने के लिए भूल से नल का पानी इस्तेमाल न करें. नल का पानी यूज़ करने से स्क्रीन पर स़फेद दाग़ पड़ते हैं.

16. टचस्क्रीन डिवाइस, जैसे- मोबाइल, आई पैड को साफ़ करने के लिए उपरोक्त क्लीनर ही बेस्ट ऑप्शन है.

17. किसी भी क्लीनर को सीधे मॉनिटर पर स्प्रे न करें. पहले कपड़े पर डालें, फिर मॉनिटर साफ़ करें.

माइक्रोवेव

18. पानी से भरे माइक्रोसेफ बाउल में 1 नींबू का रस डालकर माइक्रोवेव ऑन करें. 2-3 मिनट बाद माइक्रोवेव को बंद कर दें. 20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें. बाद में माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ़ करें.

19. माइक्रोसेेफ बाउल में 2 कप पानी और थोड़े-से पुदीने के पत्ते डालकर अधिकतम तापमान में 10-15 मिनट तक रखें. बाद में माइक्रोवेव को बंद करके 1 घंटे तक ऐसे ही रहने दें.

20. होममेड क्लीनर बनाने के लिए आधा लीटर पानी में 1 कप सोडा बाई कार्बोनेट मिलाकर माइक्रोवेव को क्लीन करें.

21. 3 ग्लास पानी में 1 नींबू का रस और 1 टीस्पून बेकिंग सोडा मिलाकर घोल (home appliance cleaning solutions) बनाएं. इससे माइक्रोवेव को साफ़ करें.

22.1 कप गुनगुने पानी में 2 टीस्पून बेकिंग सोडा मिलाकर अवन को साफ़ करें.

23. अवन में जमी चिकनाई को साफ़ करने के लिए नमक मिले पानी से साफ़ करें.

मिक्सर, ग्राइंडर और जूसर

24.  गुनगुने पानी में डिटर्जेंट पाउडर डालकर घोल बनाएं. इस घोल से मिक्सर ग्राइंडर और जूसर की सफ़ाई करें.

25. शेक या मसाला पीसने के बाद जार को तुरंत गरम पानी से धोकर रखें.

26. जार और उसके ढक्कन को साफ़ करने के लिए साबुन का पानी या डिश वॉशिंग लिक्विड का प्रयोग करें.

27. जार में थोड़ा-सा गरम पानी और 2-3 बूंद लिक्विड क्लीनर डालकर 20-30 सेकंड तक चलाएं. इससे ब्लेड के आसपास जमा खाने के कण आसानी से निकल जाते हैं.

ये भी पढ़ें: हेल्दी किचन के लिए 31 होममेड क्लीनिंग सोल्यूशन्स (31 Easy Homemade Cleaning Solution For Healthy Kitchen)

 – नागेंद्र शर्मा

 

Summary
Article Name
होम अप्लायंसेस के लिए 27 होममेड सोल्यूशन्स (27 Homemade Solution For Home Appliance)
Description
Home appliance cleaning solutions - फ्रिज, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, मिक्सर (घरेलू उपकरण) सफाई युक्तियाँ हिंदी में,
Author
Publisher Name
Pioneer Book Co Pvt Ltd
Publisher Logo
Poonam Sharma

Recent Posts

लहान मुलांना धाडस आणि जिद्दीचं बाळकडू देणाऱ्या ॲनिमेटेड ‘बुनी बियर्स’ चित्रपटाचे पोस्टर लॉंच! (The Poster Launch Of The Animated Movie ‘Bunny Bears’, Which Gives Courage And Stubbornness To Children!)

कोवळ्या वयात असणाऱ्या मुलांच्या अंगी चांगल्या संस्कारांची जर पेरणी झाली, तर मुलं मोठी होऊन नक्कीच…

April 16, 2024

‘कौन बनेगा करोडपती’च्या १६ व्या सीझनची घोषणा, अमिताभ बच्चनचा प्रोमो व्हायरल ( Kaun Banega Crorepati 16 Promo Registration Begins Amitabh Bachchan Announces It)

'कौन बनेगा करोडपती'च्या चाहत्यांसाठी एक आनंदाची बातमी आहे. अमिताभ बच्चन लवकरच त्यांच्या शोच्या 16व्या सीझनसह…

April 16, 2024

लग्नाच्या वाढदिवसाचं सेलिब्रेशन आलिया रणबीर केलं खास, दोन दिवसांनी फोटो व्हायरल (Inside Pics of Alia Bhatt and Ranbir Kapoor’s 2nd wedding anniversary celebrations)

14 एप्रिल रोजी रणबीर कपूर आणि आलिया भट्ट यांच्या लग्नाला दोन वर्षे पूर्ण झाली. दोघांनी…

April 16, 2024
© Merisaheli