35 स्टाइलिश ब्लाउज़: 35 स्टाइलिश लुक्स ‘ये है मोहब्बतें’ एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी के (35 Stylish Blouse: 35 Awesome Looks Of ‘Ye Hai Mohabbatein’ Actress Anita Hassanandani)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
पॉप्युलर टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' में शगुन का किरदार निभाने वाले अनिता हसनंदानी अपनी ख़ूबसूरती के लिए जितनी पॉप्युलर हैं, उतने ही पॉप्युलर हैं उनके लुक्स. ख़ासकर उनकी साड़ियां और ब्लाउज़ के डिज़ाइन्स इतने ख़ूबसूरत और स्टाइलिश होते हैं कि हर कोई उनका स्टाइल फॉलो करना चाहता है. चलिए, हम आपको अनिता हसनंदानी के ऐसे 35 लुक्स बताते हैं, जिनमें उनके ब्लाउज़ के डिज़ाइन्स (Stylish Blouse Designs) बेहद ख़ूबसूरत और स्टाइलिश हैं. आप भी अनिता हसनंदानी का स्टाइल फॉलो कर सकती हैं.ट्रेंडी ब्लाउज़ आइडियाज़ब्लाउज़ सिलेक्ट करते समय यदि आप न्यू ट्रेंड्स और अपने बॉडी टाइप पर ध्यान दें, तो अपना अलग स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं. चलिए, हम आपको ब्लाउज़ के लेटेस्ट ट्रेंड्स के बारे में भी बता देते हैं.* आजकल हैवी ब्लाउज़ फैशन में हैं, इसलिए एक-दो हैवी ब्लाउज़ ज़रूर ख़रीदें. कई अच्छे ब्रांड के डिज़ाइनर ब्लाउज़ मार्केट में और ऑनलाइन उपलब्ध हैं. आप चाहें तो ये ब्रांड ट्राई कर सकती हैं.* ब्लाउज़ में आजकल एम्ब्रॉयडरी का भी काफ़ी ट्रेंड है. ऑलओवर एम्ब्रॉयडरी नहीं चाहतीं, तो एम्ब्रॉयडर्ड स्लीव्सवाले ब्लाउज़ सिलेक्ट करें. ये ख़ूबसूरत लगते हैं.* आजकल ब्लाउज़ के कट्स व नेकलाइन में काफी एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है. हाई नेक, बोट नेक, कॉलरवाले ब्लाउज़, चाइनीज़ कॉलर इनमें से कुछ भी सिलेक्ट करें. ये आपकी साड़ी को नया अंदाज़ देंगे.* इसी तरह ब्लाउज़ के बैक को भी एम्फेसाइज़ किया जा रहा है. बैक में डिफ़रेंट कट्स, नेकलाइन, डीप बैक नेक, हैवी एम्ब्रॉयडर्ड नेक- डिज़ाइनर्स ब्लाउज़ के बैक के साथ भी काफ़ी एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं.* आपके वॉर्डरोब में एक स्लीवलेस ब्लाउज़ भी ज़रूर होना चाहिए. प्रिंटेड या प्लेन शिफॉन साड़ी के साथ ये ग्लैमरस लगते हैं.* फैशन एक्सपर्ट के अनुसार आपके ब्लाउज़ कलेक्शन में एक कोर्सेट भी ज़रूर होना चाहिए. ये स्लिमर लुक देता है और साड़ी को नया अंदाज़ भी.* एक फुल स्लीव ब्लाउज़ भी अपने वॉर्डरोब में ज़रूर रखें. ये क्लासी लुक देते हैं.यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी के 20 लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज़ डिजाइन्स: आप भी ट्राई कर सकती हैं ये ब्लाउज़ डिजाइन्स (20 Latest Saree Blouse Designs By Shilpa Shetty That Can Be Copied By Anyone)ब्लाउज़ ट्रिक्स* अगर आप लंबी और स्लिम हैं और आपकी गर्दन भी लंबी हैं, तो आप हाइ कॉलर ब्लाउज़ पहनें.* कम हाइटवाली और मोटे गर्दनवाली महिलाओं को वी नेक ब्लाउज़ सिलेक्ट करना चाहिए.* अगर आप लंबी हैं, तो आप राउंड या स्न्वेयर नेकवाला ब्लाउज़ पहनें.* इसी तरह अगर आप लंबी हैं, तो आपको लॉन्ग स्लीव्स से बचना चाहिए.* कम हाइटवाली महिलाओं को शॉर्ट स्लीव्स का ब्लाउज़ नहीं पहनना चाहिए.* अगर आपके बस्ट हैवी हैं, तो वी नेक के ब्लाउज़ सिलेक्ट करें और अगर बस्ट छोटे हैं, तो बोट नेक ब्लाउज़ आपके लिए परफेक्ट है.यह भी पढ़ें: 20 मॉडर्न स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन, आपको कौन-सा डिजाइन पसंद है? (20 Modern Sleeveless Blouse Designs)यह भी पढ़ें: 10 टाइप की ब्रा हर महिला के वॉर्डरोब में होनी चाहिए (10 Types Of Bra Every Woman Must Own)