Others

फाइनेंशियल प्लानिंग के दौरान इन 4 ग़लतफहमियों से बचें (Avoid These 4 Misunderstandings During Financial Planning)

आज की युवा पीढ़ी अपने महंगे शौक और हाई लाइफस्टाइल को कैरी करने के चक्कर सुरक्षित भविष्य को नज़रअंदाज़ कर रही है. उन्हें इस बात का अहसास तक नहीं होता है कि रिटायरमेंट के बाद भी वित की ज़रूरत पड़ेगी, जिसके लिए आज से निवेश करना बेहद ज़रूरी है. हम यहां पर युवाओं की कुछ ऐसी ग़लतफहमियों के बारे में बता रहे हैं, जो उनके सुरक्षित भविष्य में बाधक बन सकती है.

गलतफ़हमी नं. 1: रिटायरमेंट के लिए अभी से बचत करने की क्या ज़रूरत है.
कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो रिटायरमेंट प्लानिंग को गंभीरता से नहीं लेते हैं. उनका मानना है कि वृद्धावस्था में बच्चे उनका ख़्याल रखेंगे. लेकिन समय के साथ इस ग़लतफ़हमी को दूर करना ज़रूरी है. ऐसे लोगों को इस बात को समझना होगा कि यदि वह समय रहते ही सेविंग नहीं करेंगे, तो कंपाउंड या डबल जैसी वित्तीय योजनाओं का भरपूर लाभ नहीं उठा पाएंगे. जो लोग समय रहते रिटायरमेंट के लिए बचत करने में जितनी देरी लगाते हैं, उनके लिए रिटायरमेंट के समय फंडिंग इकट्ठा करना उतना ही मुश्किल होता है. उदाहरण के लिए- यदि आप 40 साल की उम्र में बचत करना आरंभ करते हैं, तो पारिवारिक ज़िम्मेदारियों के चलते उतनी बचत नहीं कर पाएंगे, जितना पहले कर सकते थे. दूसरा कारण यह है कि ज़्यादा बचत करने पर भी रिटायरमेंट के समय उतना नहीं बचा पाएंगे, जितना 30-35 की उम्र में कर सकते थे. अगर आप आरंभ से ही समझदारी के साथ बचत करेंगे, तो रिटायरमेंट के समय तक काफ़ी फंड जमा कर सकते हैं.

ग़लतफ़हमी नं. 2: रिटायरमेंट के बाद भी मेरी लाइफस्टाइल पहले जैसी ही रहेगी.
अधिकतर लोग इस ग़लतफ़हमी में रहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद उनकी पारिवारिक ज़िम्मेदारियां (बच्चों की पढ़ाई व शादी, घर का लोन आदि) कम हो जाएंगी, जबकि ऐसा होता नहीं है. रिटायरमेंट के बाद अन्य ख़र्चे (जैसे- बीमारी का ख़र्च) सामने आते हैं. रिटायरमेंट की उम्र तक आते-आते मेडिकल ख़र्च 50% तक बढ़ जाता है. उदाहरण के लिए- 30 साल की उम्र में 3 लाख के हेल्थ इंश्योरेंस के लिए मात्र 2,500 रुपए का प्रीमियम देना होता है, जबकि 65 साल की उम्र तक आते-आते यह राशि 18,000 (अनुमानित राशि) तक हो जाती है, इसलिए रिटायरमेंट के लिए बचत करते समय अपनी हेल्थ को भी ध्यान में रखकर वित्तीय प्लािंनंग
करनी चाहिए.

और भी पढ़ें: कैसे बचें 9 बेसिक फाइनेंशियल ग़लतियों से? (Avoid 9 Basic Financial Mistakes)

ग़लतफ़हमी नं. 3: वसीयत बनाने में अभी देर है.
वित्तीय सलाहकारों का मानना है कि समय रहते ही वसीयत बना लेना सही रहता है. इसे रिटायरमेंट प्लानिंग की तरह भविष्य के लिए नहीं टालना चाहिए. अक्सर लोग रिटायरमेंट के बाद वसीयत बनाने की सोचते हैं, जो कि सही नहीं है. वसीयत न बनाने का नुक़सान यह होता है कि अगर किसी की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है, तो उसकी मौत के बाद संपत्ति का सही हक़दार साबित करने में परेशानी होती है. आपका यह सोचना ग़लत है कि मृत्यु के बाद आपकी सारी संपत्ति ख़ुद-ब-ख़ुद आपके परिवार को मिल जाएगी. कई बार ऐसा होता है कि रिश्तेदार (जिसकी मृत्यु हुई है, उसके भाई-बहन आदि) भी आपकी संपत्ति पर अपना हक़ मांग सकते हैं. इसी तरह से बैंक आदि में निवेश करने के दौरान नॉमिनी का नाम देना ही काफ़ी नहीं होता, बल्कि नॉमिनी से जुड़ी सारी जानकारी देना भी ज़रूरी होता है, इसलिए संपत्ति के बंटवारे का ब्योरा वसीयत में ज़रूर करें. अच्छा तो यही होगा कि जैसे-जैसे आप संपत्ति (ज़मीन, घर, गाड़ी और पैसा) जोेड़ना शुरू करें, वसीयत बनानी शुरू कर दें. भविष्य में आप इसमें कभी-भी बदलाव कर सकते हैं.

ग़लतफ़हमी नं. 4: मुझे फाइनेंशियल प्लानर की ज़रूरत नहीं है.
अगर आपको कुछ वित्तीय पहलुओं की जानकारी है, तो इसका अर्थ यह नहीं है कि आप परफेक्ट फाइनेंशियल प्लानर हैं. उदाहरण के लिए- अगर बीमारी के शुरुआती चरण में डॉक्टर के पास इलाज के लिए जाते हैं, तो आरंभ में सही इलाज करके आपकी बीमारी की रोकथाम कर सकता है, फाइनेंशियल प्लानर भी ऐसा होता है, जो आपकी वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए आपके भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए वित्तीय मार्गदर्शन करता है. इसलिए समय-समय पर फाइनेंशियल प्लानर की सलाह लेते रहना चाहिए.

और भी पढ़ें: मनी सेविंग के 7 अमेज़िंग टिप्स (7 Amazing Tips For Money Saving)

– पूनम नागेंद्र शर्मा

Poonam Sharma

Recent Posts

Is Your Child Throwing Too Many Tantrums?

FROM WHINING TO KICKING TO THROWING A FIT, THE TANTRUMS CHILDREN THROW UP CAN BE…

April 25, 2024

पेरी-पेरी मसाला फ्राइड राइस (Peri-Peri Masala Fried Rice)

साहित्य : १ कप शिजवलेला भात १-१ टेबलस्पून तेल आणि पेरी-पेरी मसाला १ टीस्पून बारीक…

April 25, 2024

स्वरा भास्करची मुलगी ७ महिन्यांची झाली, लेकीसोबतच्या गोड क्षणांचा व्हिडिओ केला शेअर (Swara Bhasker Drops Aww Dorable Video Of Daughter Raabiyaa As She Turns 7 Months Pens Sweet Note)

स्वरा भास्करने मुलीला जन्म दिल्यानंतर तिच्या आयुष्याला एक सुंदर वळण मिळाले आहे. सध्या ती मातृत्वाचा…

April 25, 2024

कहानी- धरती बनो (Short Story- Dharati Bano)

“धरती जैसे सबको अपने हृदय में प्रेम से समेटकर चलती है, वैसे ही तुम भी…

April 25, 2024
© Merisaheli